मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण में हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. जिला के डुमरियाघाट थाना क्षेत्र में आपसी रंजिश को लेकर एक स्कूल संचालक को दौड़ाकर गोली मारने का मामला सामने आया है. गोली लगने से जख्मी स्कूल संचालक को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मोतिहारी में स्कूल संचालक की हत्या : मृत स्कूल संचालक की पहचान ब्राईट फ्यूचर पब्लिक स्कूल के संचालक रामपुरवा निवासी मो. इरशाद के रूप में हुई है. मो. इरशाद को सिर और पीठ में गोली मारी की गई है. घटना की जानकारी मिलने पर चकिया डीएसपी समेत स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में पुलिस जुट गई है. पुलिस ने एफएसएल की टीम को भी बुलाया है.
''सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर चकिया एसडीपीओ के साथ डुमरियाघाट पुलिस पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी. मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.''- स्वर्ण प्रभात, एसपी, पूर्वी चंपारण
डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के रामपुरवा गांव में आपसी विवाद को लेकर गोली लगने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई, आरोपी की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।@bihar_police @BiharHomeDept @Dm_Motihari #HainTaiyarHum #motihari #champaran #Bihar #motiharipolice pic.twitter.com/8a4pCmoxqp
— MOTIHARI POLICE (@motihari_police) December 25, 2024
कैसे घटना को दिया गया अंजाम ? : मिली जानकारी के अनुसार, मो. इरशाद अपने घर के पास हीं ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल का संचालन करता था. वह बुधवार को अपने स्कूल जा रहा था. उसी दौरान उसका पड़ोसी शहाबुद्दीन आया और उसके साथ मारपीट करने लगा. बचने के लिए इरशाद भागने लगा तो मो. शहाबुद्दीन ने गोली चला दी. जो उसके पीठ में लगी.
दौड़कर आया और सिर में ठोक दी गोली : पीठ में गोली लगने के बाद इरशाद भागकर अपने चाचा के दरवाजे पर पहुंचा, जहां उनका गेट बंद था. इसी बीच बदमाशों ने उसके सिर में गोली मारी और वहां से फरार हो गए. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर आए तो इरशाद छटपटा रहा था. स्थानीय लोग उसे इलाज के लिए मोतिहारी के निजी नर्सिंग होम लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पहले से चल रहा है विवाद : बताया जाता है कि स्कूल संचालक मो. इरशाद और मो. शहाबुद्दीन का घर अगल-बगल में है. शहाबुद्दीन के घर के पीछे इरशाद का घर है. इरशाद, शहाबुद्दीन को उसके घर का छज्जा निकालने नहीं दे रहा था. जिसको लेकर कुछ दिनों पूर्व विवाद हुआ था. पंचायती के बाद मामला शांत हो गया था. सभी आपस में मिलजुल कर रह रहे थे. फिर आपसी मनमुटाव हुआ, जिसके फलस्वरुप यह घटना घटी.
ये भी पढ़ें :-
मोतिहारी में जमीन कारोबारी की हत्या, पेट्रोल लेकर बुलाया और कनपटी में मार दी गोली
खौफनाक वारदात: बिहार में आंगनबाड़ी सहायिका की गोली मारकर हत्या