ETV Bharat / state

उत्तराखंड में आज भारी बारिश का अलर्ट, कई जिलों में डीएम ने स्कूलों की छुट्टी के आदेश जारी किए - school holiday orders

उत्तराखंड में आफत की बारिश रूकने का नाम ही नहीं ले रही है. मौसम विभाग ने फिर से गढ़वाल और कुमाऊं के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए कई जिलों के जिलाधिकारियों ने 13 सितंबर यानि आज स्कूलों की छुट्टी के आदेश जारी किए है.

Etv Bharat
भारी बारिश का अलर्ट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 12, 2024, 7:26 PM IST

Updated : Sep 13, 2024, 6:12 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड से मॉनसून के विदा होने का समय आ चुका है, लेकिन बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मौसम विभाग ने गढ़वाल और कुमाऊं के कई जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अलर्ट के बाद उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग ने देहरादून, अल्मोड़ा, चमोली, पौड़ी, पिथौरागढ़, उधमसिंह नगर, बागेश्वर और हरिद्वार के जिलाधिकारी को एडवाइजरी जारी की है. वहीं, भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए उत्तरकाशी, नैनीताल, देहरादून, चमोली और उधमसिंह नगर के जिला प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टी के आदेश जारी किए है.

Uttarakhand
देहरादून जिलाधिकारी ने जारी किए छुट्टी के आदेश. (ETV Bharat)

मौसम विभाग की चेतावनी के बाद उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग ने अलर्ट वाले जिलों को एडवाइजरी जारी की है. इस दौरान मैदानी इलाकों में जलभराव की समस्या के साथ ही पहाड़ी क्षेत्रों में लैंडस्लाइड का खतरा बढ़ने की आशंका है. इसके अलावा आपदा से जुड़े जिले से सभी विभागों के अधिकारियों को अलर्ट रहने का कहा गया है.

uttarakhand
उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी की एडवाइजरी. (ETV Bharat)

उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से जारी एडवाइजरी ने साफ किया है कि इस दौरान किसी भी अधिकारी और कर्मचारी का मोबाइल स्विच ऑफ नहीं होना चाहिए. यदि कहीं कोई अनहोती होती है तो रेस्क्यू टीम को तत्काल उसकी सूचना दी जाए. ताकि वहां से जल्द से जल्द मदद पहुंचाई जा सके.

पढ़ें--

देहरादून: उत्तराखंड से मॉनसून के विदा होने का समय आ चुका है, लेकिन बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मौसम विभाग ने गढ़वाल और कुमाऊं के कई जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अलर्ट के बाद उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग ने देहरादून, अल्मोड़ा, चमोली, पौड़ी, पिथौरागढ़, उधमसिंह नगर, बागेश्वर और हरिद्वार के जिलाधिकारी को एडवाइजरी जारी की है. वहीं, भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए उत्तरकाशी, नैनीताल, देहरादून, चमोली और उधमसिंह नगर के जिला प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टी के आदेश जारी किए है.

Uttarakhand
देहरादून जिलाधिकारी ने जारी किए छुट्टी के आदेश. (ETV Bharat)

मौसम विभाग की चेतावनी के बाद उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग ने अलर्ट वाले जिलों को एडवाइजरी जारी की है. इस दौरान मैदानी इलाकों में जलभराव की समस्या के साथ ही पहाड़ी क्षेत्रों में लैंडस्लाइड का खतरा बढ़ने की आशंका है. इसके अलावा आपदा से जुड़े जिले से सभी विभागों के अधिकारियों को अलर्ट रहने का कहा गया है.

uttarakhand
उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी की एडवाइजरी. (ETV Bharat)

उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से जारी एडवाइजरी ने साफ किया है कि इस दौरान किसी भी अधिकारी और कर्मचारी का मोबाइल स्विच ऑफ नहीं होना चाहिए. यदि कहीं कोई अनहोती होती है तो रेस्क्यू टीम को तत्काल उसकी सूचना दी जाए. ताकि वहां से जल्द से जल्द मदद पहुंचाई जा सके.

पढ़ें--

Last Updated : Sep 13, 2024, 6:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.