पटनाः पटना ज्ञान भवन में पांच दिवसीय नेशनल स्कूल चेस चैंपियनशिप का आयोजन हो रहा है. गुरुवार को तीसरे दिन अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित ग्रैंड मास्टर दिव्येंदु बरुआ के हाथों ट्रॉफी का अनावरण किया गया. खेल डीजी रवीन्द्रन शंकरन ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि इस शतरंज चैंपियनशिप के प्रथम 12 विजेता को थाईलैंड में 15 से 24 दिसंबर तक आयोजित होने वाला एशियन स्कूल चेस चैंपियनशिप में सरकारी खर्च पर भेजा जाएगा. इसके साथ ही 50 चयनित खिलाड़ियों को अपने खर्चे पर इसमें शामिल होने का मौका दिया जाएगा.
"बिहार में नेशनल स्कूल के चैंपियनशिप का इतना बड़े स्तर पर आयोजन किया जा रहा है. इस खबर को प्रकाशित होने के बाद थाईलैंड में एशियन स्कूल चेस चैंपियनशिप होने वाला है. इसमें 12 विजेता खिलाड़ी भाग लेंगे. शुक्रवार को थाईलैंड चेस एसोसिएशन के प्रेसिडेंट पटना आने वाले हैं." -रवीन्द्रन शंकरन, खेल डीजी
सौरभ आनंद को ग्रैंड मास्टर बनाना लक्ष्यः बिहार के 250 खिलाड़ी नेशनल स्कूल चेस चैंपियनशिप में भाग लिए है. इन खिलाड़ियों के लिए आगे किस तरह से तैयारी कराई जाएगी? खेल डीजी ने कहा कि किशनगंज के रहने वाले के चेस खिलाड़ी सौरभ आनंद के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. सौरभ आनंद को ग्रैंड मास्टर बनने के लिए हम लोग पूरी ताकत लगाए हुए हैं. सरकार के द्वारा स्पॉन्सर कराकर उनको ट्रेनिंग दिलवाई जा रही है.
2 साल में बिहार को मिलेगा ग्रैंडमास्टरः डीजी ने बताया कि आज की तारीख में सौरभ आनंद 50 रैंकिंग में आ गए हैं. मुझे उम्मीद है कि साल 2 साल में बिहार को चेस का ग्रैंड मास्टर मिल जाएगा. आगे उन्होंने कहा कि चेस विकास के लिए बिहार स्कूल ऑफ चेस की स्थापना बिहार राज्य खेल प्राधिकरण में की गई है, जिसमें मुफ्त में कुशल प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षित किया जाता है. अब बहुत जल्द जिला स्तर पर स्कूल के बच्चों के लिए बिहार स्कूल ऑफ चेस खोलने जा रहे हैं.
स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप शुरू होगाः खेल डीजी ने कहा कि बिहार में खेल विभाग अलग बन गया है. बिहार के खिलाड़ी गरीबी के कारण खेल नहीं पाते हैं लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. खेल विभाग के तरफ से स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप का प्रपोजल रखा गया है. कैबिनेट से पास होने के बाद बिहार के गरीब खिलाड़ियों के लिए खिलाड़ी छात्रवृत्ति योजना वरदान साबित होगा. और बिहार के खिलाड़ी खेल में आगे बढ़ेंगे और बिहार का मान सम्मान बढ़ाने का काम करेंगे.
यह भी पढ़ेंः पटना में शुरू हुआ नेशनल स्कूल चेस चैंपियनशिप, विजेता खिलाड़ियों को दिया जाएगा 5 लाख कैश और ट्रॉफी