ETV Bharat / state

जोगिंदर नगर में स्कूल बस और ट्राले के बीच जोरदार टक्कर, बाल-बाल बचे स्कूली बच्चे - Mandi Road Accident - MANDI ROAD ACCIDENT

Joginder Nagar Road Accident: मंडी जिले के जोगिंदर नगर में आज सुबह एक निजी स्कूल बस और ट्राले के बीच जोरदार टक्कर हो गई. बस स्कूली बच्चों से भरी हुई थी. हादसे में बच्चों को चोटें आई हैं और ड्राइवर गंभीर घायल हो गया है. जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Joginder Nagar Road Accident
जोगिंदर नगर सड़क हादसा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 28, 2024, 9:49 AM IST

मंडी: जिला मंडी के तहत जोगिंदर नगर में आज एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. जानकारी के मुताबिक जोगिंदर नगर में एक निजी स्कूल बस और ट्राले के बीच जोरदार टक्कर हो गई. हादसे के दौरान बस स्कूली बच्चों से भरी हुई थी और सुबह-सुबह बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रही थी. इस घटना में बस चालक को गंभीर चोटें आई हैं. जबकि बच्चों को हल्की-फुल्की छोटे आई हैं. हादसे के बाक सभी घायलों को 108 एंबुलेंस के जरिए सिविल अस्पताल जोगिंदर नगर में भर्ती कराया गया है.

करीब 30 बच्चे थे सवार

मिली जानकारी के अनुसार मंडी पठानकोट हाईवे पर मंगलवार सुबह निजी स्कूल की बस जोगिंदर नगर से मंडी की ओर जा रही थी. तभी अचानक जोगिंदर नगर के एप्रोच रोड के पास मोड़ काटते हुए ये स्कूली बस सामने से आ रहे से ट्राले से टकरा जाती है. बताया जा रहा है कि निजी स्कूल की बस बच्चों से भरी थी, जिसमें करीब 30 बच्चे सवार थे. हादसे की सूचना मिलने के बाद 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायल बच्चों व चालक को एंबुलेंस के माध्यम से सिविल हॉस्पिटल जोगिंदर लाया गया हैं, जहां उनका प्राथमिक उपचार जारी है. गनीमत रही की हादसे में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है.

वहीं, स्थानीय पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. थाना प्रभारी अश्वनी शर्मा ने घटना की पुष्टि की है. डीएसपी पधर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. घायल बच्चों व बस चालक का जोगिंदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार जारी है.

ये भी पढ़ें: मनाली में ब्यास नदी में बह गई मध्य प्रदेश की युवती, बचाने के लिए पानी में कूदे हैदराबाद के युवक की तलाश जारी

ये भी पढे़ं: डुगा थाच में आसमानी बिजली गिरने से 82 भेड़-बकरियों की मौत

मंडी: जिला मंडी के तहत जोगिंदर नगर में आज एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. जानकारी के मुताबिक जोगिंदर नगर में एक निजी स्कूल बस और ट्राले के बीच जोरदार टक्कर हो गई. हादसे के दौरान बस स्कूली बच्चों से भरी हुई थी और सुबह-सुबह बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रही थी. इस घटना में बस चालक को गंभीर चोटें आई हैं. जबकि बच्चों को हल्की-फुल्की छोटे आई हैं. हादसे के बाक सभी घायलों को 108 एंबुलेंस के जरिए सिविल अस्पताल जोगिंदर नगर में भर्ती कराया गया है.

करीब 30 बच्चे थे सवार

मिली जानकारी के अनुसार मंडी पठानकोट हाईवे पर मंगलवार सुबह निजी स्कूल की बस जोगिंदर नगर से मंडी की ओर जा रही थी. तभी अचानक जोगिंदर नगर के एप्रोच रोड के पास मोड़ काटते हुए ये स्कूली बस सामने से आ रहे से ट्राले से टकरा जाती है. बताया जा रहा है कि निजी स्कूल की बस बच्चों से भरी थी, जिसमें करीब 30 बच्चे सवार थे. हादसे की सूचना मिलने के बाद 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायल बच्चों व चालक को एंबुलेंस के माध्यम से सिविल हॉस्पिटल जोगिंदर लाया गया हैं, जहां उनका प्राथमिक उपचार जारी है. गनीमत रही की हादसे में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है.

वहीं, स्थानीय पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. थाना प्रभारी अश्वनी शर्मा ने घटना की पुष्टि की है. डीएसपी पधर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. घायल बच्चों व बस चालक का जोगिंदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार जारी है.

ये भी पढ़ें: मनाली में ब्यास नदी में बह गई मध्य प्रदेश की युवती, बचाने के लिए पानी में कूदे हैदराबाद के युवक की तलाश जारी

ये भी पढे़ं: डुगा थाच में आसमानी बिजली गिरने से 82 भेड़-बकरियों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.