ETV Bharat / state

स्कूल बस की चपेट में आने से साइकिल सवार छात्र की दर्दनाक मौत

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 25, 2024, 7:33 PM IST

भीलवाड़ा शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र में एक निजी स्कूल बस ने स्कूली छात्र को रौंद दिया. इससे छात्र की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है.

school boy died in road accident in Bhilwara
साइकिल सवार छात्र की दर्दनाक मौत

भीलवाड़ा. शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र के रिंग रोड पर गुरुवार शाम ऋषभ ग्लोबल स्कूल की बस क्षेत्र में स्कूली छात्र-छात्राओं को छोड़कर आ रही थी. इसी दौरान रिंग रोड पर साइकिल सवार छात्र ध्रुव भाटी को कुचल दिया. जिसके कारण मौके पर ही छात्र ध्रुव भाटी की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना मिलते ही प्रताप नगर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक छात्र के शव को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

घटना की सूचना जैसे ही छात्र के परिवारजनों को पहुंची, तो काफी संख्या में आक्रोशित लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस एवं प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं बस चालक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की. वहीं प्रतापनगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर भी मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाइश की. प्रताप नगर थाना पुलिस उप निरीक्षक राधा अहीर ने बताया कि स्कूली बस ने राह चलते साइकिल सवार छात्र को कुचल दिया है. जिससे छात्र की मौके पर ही मौत हो गई. हमने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं बस को भी जब्त कर लिया है.

पढ़ें: स्कूल बस और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, दो छात्रों की दर्दनाक मौत...एक घायल

परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल: छात्र ध्रुव भाटी की मौत की खबर जैसे ही उनके परिवार वाले को पहुंची, तो काफी संख्या में परिवार वाले घटनास्थल पर पहुंचे. अपने लाल को मृत देखकर परिजन बिलख पड़े. परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. वही मौके पर मौजूद लोगों ने परिवारजनों को सांत्वना दी.

भीलवाड़ा. शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र के रिंग रोड पर गुरुवार शाम ऋषभ ग्लोबल स्कूल की बस क्षेत्र में स्कूली छात्र-छात्राओं को छोड़कर आ रही थी. इसी दौरान रिंग रोड पर साइकिल सवार छात्र ध्रुव भाटी को कुचल दिया. जिसके कारण मौके पर ही छात्र ध्रुव भाटी की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना मिलते ही प्रताप नगर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक छात्र के शव को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

घटना की सूचना जैसे ही छात्र के परिवारजनों को पहुंची, तो काफी संख्या में आक्रोशित लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस एवं प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं बस चालक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की. वहीं प्रतापनगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर भी मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाइश की. प्रताप नगर थाना पुलिस उप निरीक्षक राधा अहीर ने बताया कि स्कूली बस ने राह चलते साइकिल सवार छात्र को कुचल दिया है. जिससे छात्र की मौके पर ही मौत हो गई. हमने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं बस को भी जब्त कर लिया है.

पढ़ें: स्कूल बस और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, दो छात्रों की दर्दनाक मौत...एक घायल

परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल: छात्र ध्रुव भाटी की मौत की खबर जैसे ही उनके परिवार वाले को पहुंची, तो काफी संख्या में परिवार वाले घटनास्थल पर पहुंचे. अपने लाल को मृत देखकर परिजन बिलख पड़े. परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. वही मौके पर मौजूद लोगों ने परिवारजनों को सांत्वना दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.