नई दिल्ली: पूरा देश होली के जश्न में डूबा हुआ नजर आ रहा है. हर कोई इस होली को खास मनाने के लिए जुटा हुआ है. दिल्ली भी रंगों के इस पावन पर्व पर पूरी से रंग-बिरंगे रंगों में नहाई हुई सी दिखाई पड़ रही है. कहीं फूलों से होली खेली जा रही है, तो कहीं चंदन के साथ गुलाल लगाकर लोग होली मानते हुए नजर आ रहे है. कुछ ऐसा ही नजारा रोहिणी सेक्टर 9 में देखने की मिला.
होली का त्यौहार हो और इस त्यौहार में अगर बृज की होली का जिक्र ना हो, ये कैसे संभव है. मथुरा के बृज की होली देश भर में सबसे प्रसिद्ध होली मानी जाती है. बृज की होली को अब अन्य शहरों मे भी मनाया जाता है. इसी का नजारा राजधानी दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 9 में भी देखने को मिला. दरअसल होलिका दहन के दिन रोहिणी सेक्टर 9 में होली मिलन का कार्यक्रम आयोजन किया गया.
ये भी पढ़ें: Holi Bhai Dooj 2024: होली के बाद कब है भाई दूज? जानिए होली भाईदूज का महत्व
इस होली मिलन समारोह में बृज की होली का अदभुत नजारा देखने को मिला. इस समारोह में राधा-कृष्ण की अनोखी झाकियां देखने को मिलीं. साथ ही स्थानीय लोगों ने एक दूसरे पर पुष्प वर्षा कर फूलों की होली खेली. इस मौके पर रोहिणी विधानसभा से भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता भी पहुंचे और लोगों के साथ होली का जश्न मनाया. इस मौके पर भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि इस बार की होली खास इसलिए भी है क्योंकि इस होली के साथ लोकतंत्र का भी महापर्व आ गया है. तीसरी बार भी जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपना भरोसा करेगी.
ये भी पढ़ें: होली 2024: सब्जियों तथा फूलों से हर्बल रंग व गुलाल तैयार कर रहीं अनामिका