ETV Bharat / state

सीएनडी पॉइंट्स पर किया जा रहा घपला, मेयर शैली ओबेरॉय ने दिए जांच के आदेश - CND Waste Plant

CND Waste Plant Scam: सीएनडी पॉइंट्स पर धांधली की खबर के बाद दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने निगम कमिश्नर से इसकी शिकायत की. उन्होंने इस मामले में जांच करने के आदेश दिए हैं.

सीएनडी पॉइंट्स पर किया जा रहा घपला
सीएनडी पॉइंट्स पर किया जा रहा घपला
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 13, 2024, 7:38 PM IST

Updated : Feb 13, 2024, 7:52 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में कचरे की समस्या को खत्म करने की दिशा में काम किया जा रहा था. इस बीच दिल्ली नगर निगम की महापौर डॉ शैली ओबेरॉय ने निगम के कामों को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी. मेयर ने कहा कि कुछ दिनों पहले पूरी दिल्ली में 158 सीएनडी प्वाइंट्स बनाए गए थे. दिल्ली की सबसे बड़ी समस्या सड़क पर जगह-जगह मालवा डंप कर दिया जाना था. यही वजह था कि दिल्ली में कचरे की समस्या को खत्म करने के लिए बहुत सारे सीएनडी पॉइंट्स बनाए गए.

मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा कि अब सीएनडी प्लांट्स पर धांधली की जा रही है. मलवे और कूड़े का वजन बढ़ाने के चक्कर में तमाम तरह का घपला किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस बात की जानकारी जैसी ही मिली तुरंत एमसीडी कमिश्नर से इसकी शिकायत की. मेयर ने कहा वजन बढ़ाने के चक्कर में मलबे में कूड़ा मिलाकर लैंडफिल साइट पर भेजा जा रहा है. हमारा एक ही मकसद है लैंडफिल साइट्स पर मलबे को नहीं भेजना. अगर यह कामयाब हो जाएगा तो हमें पता है कि आगे क्या करना है.

मेयर ने कहा कि जितने भी निगम के अधिकारी हैं, जो इनकी नोडल ऑफिसर हैं उनको और उनकी कमिश्नर को निर्देश दिया है जो भी एजेंसी इस काम के लिए लगाई गई है. अगर वह ठीक नहीं चल रही है तो इन सभी के खिलाफ कार्रवाई किया जाना चाहिए. एमसीडी में किसी भी डिपार्टमेंट में यह लोग इस बात का फायदा ना उठाएं के स्टैंडिंग कमेटी नहीं है. बता दें कि जब डंपिंग पॉइंट्स पर सीएनडी वेस्ट फेंका जाता है तो समय-समय पर एमसीडी उस कूड़े पर पानी का छिड़काव करवाती है, ताकि वह एक जगह जमा रहे.

नई दिल्ली: दिल्ली में कचरे की समस्या को खत्म करने की दिशा में काम किया जा रहा था. इस बीच दिल्ली नगर निगम की महापौर डॉ शैली ओबेरॉय ने निगम के कामों को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी. मेयर ने कहा कि कुछ दिनों पहले पूरी दिल्ली में 158 सीएनडी प्वाइंट्स बनाए गए थे. दिल्ली की सबसे बड़ी समस्या सड़क पर जगह-जगह मालवा डंप कर दिया जाना था. यही वजह था कि दिल्ली में कचरे की समस्या को खत्म करने के लिए बहुत सारे सीएनडी पॉइंट्स बनाए गए.

मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा कि अब सीएनडी प्लांट्स पर धांधली की जा रही है. मलवे और कूड़े का वजन बढ़ाने के चक्कर में तमाम तरह का घपला किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस बात की जानकारी जैसी ही मिली तुरंत एमसीडी कमिश्नर से इसकी शिकायत की. मेयर ने कहा वजन बढ़ाने के चक्कर में मलबे में कूड़ा मिलाकर लैंडफिल साइट पर भेजा जा रहा है. हमारा एक ही मकसद है लैंडफिल साइट्स पर मलबे को नहीं भेजना. अगर यह कामयाब हो जाएगा तो हमें पता है कि आगे क्या करना है.

मेयर ने कहा कि जितने भी निगम के अधिकारी हैं, जो इनकी नोडल ऑफिसर हैं उनको और उनकी कमिश्नर को निर्देश दिया है जो भी एजेंसी इस काम के लिए लगाई गई है. अगर वह ठीक नहीं चल रही है तो इन सभी के खिलाफ कार्रवाई किया जाना चाहिए. एमसीडी में किसी भी डिपार्टमेंट में यह लोग इस बात का फायदा ना उठाएं के स्टैंडिंग कमेटी नहीं है. बता दें कि जब डंपिंग पॉइंट्स पर सीएनडी वेस्ट फेंका जाता है तो समय-समय पर एमसीडी उस कूड़े पर पानी का छिड़काव करवाती है, ताकि वह एक जगह जमा रहे.

Last Updated : Feb 13, 2024, 7:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.