ETV Bharat / state

एससी-एसटी किसानों को मिलेगा प्रशिक्षण, आमदनी बढ़ाने की पहल: शिवराज सिंह चौहान - Farmers get training in Ranchi

शिवराज सिंह चौहान ने एससी-एसटी किसानों की आमदनी बढ़ाने को लेकर एक नई पहल की शुरुआत की है, जिसके तहत किसानों को ट्रेनिंग दी जाएगी.

sc-st-farmers-will-get-training-increase-their-income-in-ranchi
शिवराज सिंह चौहान (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 7, 2024, 8:59 AM IST

रांची: केंद्र सरकार ने किसानों की आमदनी बढ़ाने की पहल की है. मकसद है शोध संस्थान के जरिए कृषि उत्पादक के गुणवत्ता में वृद्धि और लागत में कमी लाना. केंद्रीय कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रांची के समीप गढखटंगा स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद परिसर में दो बहुउद्देशीय भवन की आधारशिला रखी है, जिसका उद्देश्य अनुसूचित जाति व जनजाति के किसानों को विशेष प्रशिक्षण देना होगा.

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि किसानों की आमदनी बढ़ाना, वर्तमान केंद्रीय सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है और इसके लिए उन्नत खेती पद्धति अपनाने का लगातर प्रयास किया जा रहा है, जिसमें यह संस्थान महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है. उन्होंने कहा कि उत्पादन की गुणवत्ता बढ़ाने और उत्पादन की लागत कम करने के लिए अच्छे बीज, शोध के माध्यम से किसानों को उपलब्ध कराने के लिए यहां के रिसर्चर कार्य कर रहे हैं. इस मौके पर शिवराज सिंह चौहान ने देश के अलग-अलग हिस्सों से यहां कृषि विज्ञान के क्षेत्र में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को भी उनके उन्नत भविष्य की शुभकामना दी.

इससे पहले केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कुछ किसानों को कृषि में प्रयोग आने वाली सामग्रियों का वितरण भी किया. स्वागत भाषण में संस्थान के निदेशक डॉक्टर सुजय रक्षित ने संस्थान के इतिहास और भूमिका की चर्चा करते हुए बताया कि इस संस्थान से अब तक 30 छात्र बीटेक इन बायोटेक्नोलॉजी जैसे विशिष्ट कोर्स की पढ़ाई कर देश के अलग-अलग हिस्सों में कार्य कर रहे हैं. वर्तमान में यहां 70 छात्र पढ़ाई कर रहे हैं.

रांची: केंद्र सरकार ने किसानों की आमदनी बढ़ाने की पहल की है. मकसद है शोध संस्थान के जरिए कृषि उत्पादक के गुणवत्ता में वृद्धि और लागत में कमी लाना. केंद्रीय कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रांची के समीप गढखटंगा स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद परिसर में दो बहुउद्देशीय भवन की आधारशिला रखी है, जिसका उद्देश्य अनुसूचित जाति व जनजाति के किसानों को विशेष प्रशिक्षण देना होगा.

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि किसानों की आमदनी बढ़ाना, वर्तमान केंद्रीय सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है और इसके लिए उन्नत खेती पद्धति अपनाने का लगातर प्रयास किया जा रहा है, जिसमें यह संस्थान महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है. उन्होंने कहा कि उत्पादन की गुणवत्ता बढ़ाने और उत्पादन की लागत कम करने के लिए अच्छे बीज, शोध के माध्यम से किसानों को उपलब्ध कराने के लिए यहां के रिसर्चर कार्य कर रहे हैं. इस मौके पर शिवराज सिंह चौहान ने देश के अलग-अलग हिस्सों से यहां कृषि विज्ञान के क्षेत्र में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को भी उनके उन्नत भविष्य की शुभकामना दी.

इससे पहले केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कुछ किसानों को कृषि में प्रयोग आने वाली सामग्रियों का वितरण भी किया. स्वागत भाषण में संस्थान के निदेशक डॉक्टर सुजय रक्षित ने संस्थान के इतिहास और भूमिका की चर्चा करते हुए बताया कि इस संस्थान से अब तक 30 छात्र बीटेक इन बायोटेक्नोलॉजी जैसे विशिष्ट कोर्स की पढ़ाई कर देश के अलग-अलग हिस्सों में कार्य कर रहे हैं. वर्तमान में यहां 70 छात्र पढ़ाई कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: लाल टमाटर से मालामाल लातेहार के किसान, खटाखट आ रहे जेब में पैसे

ये भी पढ़ें: सीएम हेमंत सोरेन ने करीब 1.77 लाख किसानों का कर्ज किया माफ, दो लाख तक के ऋण वाले किसान ऋणमुक्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.