देहरादून: शनिवार को जनपद भ्रमण कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष( राज्य मंत्री) मुकेश कुमार ने टाउन हॉल नगर निगम में अनुसूचित जाति के कई जनप्रतिनिधियों से संवाद किया. :इस दौरान उन्होंने जनप्रतिनिधियों की समस्याएं सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए.
कार्यक्रम में पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने योजनाओं का समुचित लाभ नहीं मिलने, एससी बहुल गांव का समुचित विकास नहीं होने की बात रखी. एक महिला जनप्रतिनिधि ने ग्राम सभा में स्थित जर्जर पंचायत भवन का मसला उठाते हुए कहा जर्जर भवन को ठीक कराने के लिए प्रस्ताव पास हो चुका है, इस भवन को उसी भूमि पर बनाया जा रहा है, लेकिन अब वन विभाग ऑब्जेक्शन कर रहा है. इसके बाद आयोग के अध्यक्ष ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी प्राप्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अधिकारी महीने भर में एक बार ब्लॉक स्तर पर भ्रमण करे. स्थानीय जनप्रतिनिधियों और उनके क्षेत्र की परेशानियों पर चर्चा करें. उनकी समस्याएं सुनते हुए समाधान का प्रयास करें. उन्होंने विभिन्न वर्गों के जरूरतमंद लोगों को योजना का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर भी विशेष फोकस किया.
पढ़ें- उत्तराखंड की बड़ी उपलब्धि, चंपावत आयुष्मान आरोग्य मंदिर गैरीगोठ को मिला NQAS सर्टिफिकेट
पढे़ं- स्लोवेनिया और उत्तराखंड सरकार के बीच MOU, पर्यावरण से जुड़े प्रोजेक्ट पर बनी सहमति