ETV Bharat / state

महादेव के प्रिय सावन महीने की शुरुआत, आज पहला सोमवार, 72 साल बाद बना खास संयोग - Sawan month first Monday - SAWAN MONTH FIRST MONDAY

Sawan Month First Monday: देवों के देव महादेव का प्रिय महीना सावन आज से शुरू हो गया है. आज यानी सावन के पहले सोमवार को बहुत से शुभ योग बन रहे हैं. ज्योतिष योगेश ने पहले सोमवार की शुरुआत की विधि भी बताई है साथ ही बताया गया है कि सावन महीने में शिव की पूजा का कितना महत्व है और इस बार सावन माह भोले के भगतों के लिए कितना खास रहने वाला है. रिपोर्ट में पूरी जानकारी विस्तार से जानें

Sawan Month First Monday
Sawan Month First Monday (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 22, 2024, 7:44 AM IST

Updated : Jul 22, 2024, 9:14 AM IST

Sawan Month First Monday (Etv Bharat)

पानीपत: आज यानी सोमवार, 22 जुलाई से महादेव का प्रिय महीना सावन की शुरुआत हो चुकी है. इस सावन में शुभ संयोग भी बन रहा है. इस बार सावन के पहले दिन की शुरुआत सोमवार से हो रही है और सावन माह की समाप्ति भी सोमवार के दिन से ही हो रही है. साथ ही इस बार सावन माह में कुल पांच सोमवार होंगे और पहला सोमवार आज है. आज के दिन सर्वार्थ सिद्धी, प्रतियोग और आयुष्मान तीन योग बन रहे हैं. इस बार भगतों के लिए भोलेनाथ को प्रसन्न करने का सुनहरा अवसर है.

सावन में शिव की पूजा का महत्व: ज्योतिष योगेश पुष्करणा ने बताया कि आषाढ़ माह के खत्म होते ही पंचांग का पांचवां माह सावन शुरू हो जाएगा. यह महीना देवों के देव महादेव का प्रिय महीना होता है. ऐसा माना जाता है कि सावन सोमवार को पूरे विधी-विधान से भोलेनाथ की पूजा करने पर सभी मनोकामनाएं पूरी होती है. पुराणों के अनुसार कहा जाता है कि सावन माह में भोलेनाथ धरती पर भ्रमण करते हैं. वहीं, इस साल सावन के पहले सोमवार 22 जुलाई को व्रत रखा जाएगा. सावन के शुरु होते ही सुबह 05: 37 से रात्रि 10: 21 तक सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है.

पहले सोमवार को बन रहा शुभ योग: वहीं, प्रीति योग जो 21 जुलाई को रात्रि 09:11पर शुरू होगा और 22 जुलाई को सायं 05:58 पर समाप्त होगा. तीसरा योग आयुष्मान योग है, जो सायं 05: 58 से आरंभ होकर 23 जुलाई को दोपहर 02:36 पर समाप्त होगा. 2 अगस्त दिन शुक्रवार को महा शिवरात्रि पर भोलेनाथ का जल अभिषेक होगा और इसका समापन 3 अगस्त 3 बजकर 50 मिनट पर होगा.

सावन में कोन सी तिथि में होगा सोमवार: इस बार पहला सोमवार 22 जुलाई 2024 को और दूसरा सोमवार 29 जुलाई को, तीसरा सोमवार 05 अगस्त, चौथा सोमवार 12 अगस्त और पांचवां सोमवार 19 अगस्त को रहेगा.

ऐसे करें सोमवार दिन की शुरुआत: श्रद्धालु सुबह जल्दी उठकर पूजा शुरू करने से पहले स्नान करें. भगवान शिव और माता पार्वती की प्रतिमा रखें. दीप जलाएं और प्रार्थना करें. शिव चालीसा, शिव तांडव स्तोत्र और श्रावण मास कथा का पाठ करें. शिव मंदिर में शिवलिंग पर पंचामृत (दूध, दही, शक्कर, शहद और घी) चढ़ाएं. शिवलिंग पर जल चढ़ाएं और फूलों और बेलपत्र से सजाएं. बेलपत्र भगवान शिव को बहुत प्रिय है. भगवान शिव को मिठाई का भोग लगाएं. अंत में भक्तों के माथे पर चंदन का लेप लगाएं और इत्र छिड़कें.

ये भी पढ़ें:आज है पहला सावन सोमवार, जानिए आज का पंचांग और सावन से जुड़ी जरूरी बातें - sawan somvar 22 JULY

ये भी पढ़ें: मिलेगी मनचाही सफलता, अगर सावन में इस विधि से करेंगे भगवान भोलेनाथ की पूजा - SAWAN 2024

Sawan Month First Monday (Etv Bharat)

पानीपत: आज यानी सोमवार, 22 जुलाई से महादेव का प्रिय महीना सावन की शुरुआत हो चुकी है. इस सावन में शुभ संयोग भी बन रहा है. इस बार सावन के पहले दिन की शुरुआत सोमवार से हो रही है और सावन माह की समाप्ति भी सोमवार के दिन से ही हो रही है. साथ ही इस बार सावन माह में कुल पांच सोमवार होंगे और पहला सोमवार आज है. आज के दिन सर्वार्थ सिद्धी, प्रतियोग और आयुष्मान तीन योग बन रहे हैं. इस बार भगतों के लिए भोलेनाथ को प्रसन्न करने का सुनहरा अवसर है.

सावन में शिव की पूजा का महत्व: ज्योतिष योगेश पुष्करणा ने बताया कि आषाढ़ माह के खत्म होते ही पंचांग का पांचवां माह सावन शुरू हो जाएगा. यह महीना देवों के देव महादेव का प्रिय महीना होता है. ऐसा माना जाता है कि सावन सोमवार को पूरे विधी-विधान से भोलेनाथ की पूजा करने पर सभी मनोकामनाएं पूरी होती है. पुराणों के अनुसार कहा जाता है कि सावन माह में भोलेनाथ धरती पर भ्रमण करते हैं. वहीं, इस साल सावन के पहले सोमवार 22 जुलाई को व्रत रखा जाएगा. सावन के शुरु होते ही सुबह 05: 37 से रात्रि 10: 21 तक सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है.

पहले सोमवार को बन रहा शुभ योग: वहीं, प्रीति योग जो 21 जुलाई को रात्रि 09:11पर शुरू होगा और 22 जुलाई को सायं 05:58 पर समाप्त होगा. तीसरा योग आयुष्मान योग है, जो सायं 05: 58 से आरंभ होकर 23 जुलाई को दोपहर 02:36 पर समाप्त होगा. 2 अगस्त दिन शुक्रवार को महा शिवरात्रि पर भोलेनाथ का जल अभिषेक होगा और इसका समापन 3 अगस्त 3 बजकर 50 मिनट पर होगा.

सावन में कोन सी तिथि में होगा सोमवार: इस बार पहला सोमवार 22 जुलाई 2024 को और दूसरा सोमवार 29 जुलाई को, तीसरा सोमवार 05 अगस्त, चौथा सोमवार 12 अगस्त और पांचवां सोमवार 19 अगस्त को रहेगा.

ऐसे करें सोमवार दिन की शुरुआत: श्रद्धालु सुबह जल्दी उठकर पूजा शुरू करने से पहले स्नान करें. भगवान शिव और माता पार्वती की प्रतिमा रखें. दीप जलाएं और प्रार्थना करें. शिव चालीसा, शिव तांडव स्तोत्र और श्रावण मास कथा का पाठ करें. शिव मंदिर में शिवलिंग पर पंचामृत (दूध, दही, शक्कर, शहद और घी) चढ़ाएं. शिवलिंग पर जल चढ़ाएं और फूलों और बेलपत्र से सजाएं. बेलपत्र भगवान शिव को बहुत प्रिय है. भगवान शिव को मिठाई का भोग लगाएं. अंत में भक्तों के माथे पर चंदन का लेप लगाएं और इत्र छिड़कें.

ये भी पढ़ें:आज है पहला सावन सोमवार, जानिए आज का पंचांग और सावन से जुड़ी जरूरी बातें - sawan somvar 22 JULY

ये भी पढ़ें: मिलेगी मनचाही सफलता, अगर सावन में इस विधि से करेंगे भगवान भोलेनाथ की पूजा - SAWAN 2024

Last Updated : Jul 22, 2024, 9:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.