ETV Bharat / state

गंगा नदी में डूबने से डाक बम की मौत, मुंगेर घाट से पैदल नीलकंठ धाम जाने वाले थे - Sawan 2024

Dak Bam dies due to drowning: सावन की दूसरी सोमवारी पर गंगा नदी में जल भरने के लिए पहुंचे एक डाक बम की नदी में डूबने से मौत हो गई. डाक बम जब जल लेने के लिए नदी में उतरा तो उसका पैर फिसल गया और वह नदी की तेज धारा में बह गया. एनडीआरएफ की टीम ने शव को निकाल लिया है.

बेगूसराय सदर अस्पताल में परिजन
बेगूसराय सदर अस्पताल में परिजन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 29, 2024, 10:34 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में एक 14 वर्षीय डाक बम की मौत गंगा नदी में डूबने से हो गई. बताया जा रहा है कि रविवार की शाम सहरसा जिला के रहने वाले पांच किशोर डाकबम बेगूसराय के मुंगेर घाट पर सोमवारी के लिय जल लेने पहुंचे थे. इसी क्रम में एक किशोर का पैर फिसल जाने से गहरे पानी में चला गया जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं दूसरा डाक बम भी डूबते-डूबते बचा. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है.

बेगूसराय में डाकबम की डूबने से मौत: मृत डाक बम का शव सोमवार को एनडीआरएफ की टीम की तरफ से गंगा नदी से खोज कर निकाला गया. पूरी घटना बेगूसराय के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के मुंगेर गंगा घाट की है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मृतक डाक बम की पहचान सहरसा जिला के बनगांव थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव के रहने वाले संतोष ठाकुर के चौदह वर्षीय पुत्र मानस ठाकुर के रूप में हुईं है.

"पांच लोग गंगा जल लेकर डाक बम के रूप में नीलकंठ धाम जाने के लिय मुंगेर गंगा घाट आए थे. तभी जल लेने के दौरान मानस ठाकुर का पैर फिसल गया और वो डूब गया. मानस को बचाने की हमलोगों ने काफी कोशिश की पर तेज धार के कारण मानस का हाथ उससे छूट गया और मानस की डूबने से मौत हो गई." - दक्ष कुमार, डाक बम

मुंगेर घाट से पैदल नीलकंठ धाम जाने वाले थे: घटना के संबंध में मृतक के दादा अरुण कुमार ठाकुर ने बताया की सहरसा जिला के बनगांव थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव के रहने वाले पांच डाक बम रविवार को गंगा जल लेने के लिए बेगूसराय के मुंगेर घाट के लिय गाड़ी से निकले थे. ये सभी डाक बम सहरसा जिला के ही चैनपुर स्थित नीलकंठ धाम में सोमवार को जल चढ़ाने के मुंगेर घाट से पैदल नीलकंठ धाम जाने वाले थे.

ये भी पढ़ें

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में एक 14 वर्षीय डाक बम की मौत गंगा नदी में डूबने से हो गई. बताया जा रहा है कि रविवार की शाम सहरसा जिला के रहने वाले पांच किशोर डाकबम बेगूसराय के मुंगेर घाट पर सोमवारी के लिय जल लेने पहुंचे थे. इसी क्रम में एक किशोर का पैर फिसल जाने से गहरे पानी में चला गया जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं दूसरा डाक बम भी डूबते-डूबते बचा. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है.

बेगूसराय में डाकबम की डूबने से मौत: मृत डाक बम का शव सोमवार को एनडीआरएफ की टीम की तरफ से गंगा नदी से खोज कर निकाला गया. पूरी घटना बेगूसराय के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के मुंगेर गंगा घाट की है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मृतक डाक बम की पहचान सहरसा जिला के बनगांव थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव के रहने वाले संतोष ठाकुर के चौदह वर्षीय पुत्र मानस ठाकुर के रूप में हुईं है.

"पांच लोग गंगा जल लेकर डाक बम के रूप में नीलकंठ धाम जाने के लिय मुंगेर गंगा घाट आए थे. तभी जल लेने के दौरान मानस ठाकुर का पैर फिसल गया और वो डूब गया. मानस को बचाने की हमलोगों ने काफी कोशिश की पर तेज धार के कारण मानस का हाथ उससे छूट गया और मानस की डूबने से मौत हो गई." - दक्ष कुमार, डाक बम

मुंगेर घाट से पैदल नीलकंठ धाम जाने वाले थे: घटना के संबंध में मृतक के दादा अरुण कुमार ठाकुर ने बताया की सहरसा जिला के बनगांव थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव के रहने वाले पांच डाक बम रविवार को गंगा जल लेने के लिए बेगूसराय के मुंगेर घाट के लिय गाड़ी से निकले थे. ये सभी डाक बम सहरसा जिला के ही चैनपुर स्थित नीलकंठ धाम में सोमवार को जल चढ़ाने के मुंगेर घाट से पैदल नीलकंठ धाम जाने वाले थे.

ये भी पढ़ें

भगवान भोलेनाथ से कुछ भी मांगने से पहले नंदी महाराज के कान में कहिए! रामनाथेश्वरार मंदिर में भक्तों की उमड़ी भीड़ - Ramanatheshwar Temple

ग्रह दोष : सोमवार के दिन ऐसे करेंगे पूजा तो मिलेगा भोलेनाथ का आशीर्वाद और ग्रह पीड़ा होगी शांत - Sawan Somwar

सच्चे मन से भगवान भोलेनाथ की पूजा करने पर कुंवारी कन्याओं को मिलता है मनचाहा वर, 3000 साल पुराना है इस मंदिर का इतिहास - Jharkhandi Mandir

8 साल के छोटकू और 9 साल की तानी की मौत, जमुई में दर्दनाक हादसे के बाद मातम - Two Died In Jamui

बेगूसराय में पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो की मौत, किशोर को बचाने गया था युवक, 17 दिन पहले हुई थी शादी - Two Drowned In Begusarai

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.