नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता व दिल्ली सरकर में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अभी तक उपराज्यपाल ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर कहते थे कि मुख्यमंत्री के जेल में होने के कारण एनसीसीएसए की मीटिंग नहीं हुई है. इससे ट्रांसफर पोस्टिंग नहीं कर सकते हैं, लेकिन इसी 16 अगस्त को पीडब्ल्यूडी में ए ग्रेड के 7 ऑफिसर को पोस्टिंग दी गई. जो सीपीडब्ल्यूडी से आए हैं. इस मामले में भारद्वाज ने उपराज्यपाल को घेरा और कहा कि वह रोज इसका खुलासा करेंगे कि किस तरह वह दिल्ली को बर्बाद कर रहे हैं.
डॉक्टर नियुक्त करने की जिम्मेदारी LG कीः कुछ दिन पहले आशा किरण होम में 14 लोगों की मौत हो गई थी. यहां पर मेडिकल स्टाफ की कमी थी. इनकी गलती से मौत हुई है. इस पर एलजी कार्यालय से कहा गया था कि एनसीसीएससी की मीटिंग नहीं हुई है. इसलिए मेडिकल स्टाफ की पोस्टिंग नहीं हो पाई थी. दिल्ली में 1-1 एमडी और एमएस को कई कई अस्पताल संभालने पड़ रहे हैं लेकिन नई पोस्टिंग नहीं हो रही है. अस्पतालों में मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ की कमी है लेकिन एलजी कार्यालय का जवाब आया कि 26 स्पेस्लिस्ट का रोस्टर हमारे पास का गया है. सीएम नहीं हैं एनसीसीएससी की मीटिंग नहीं हो पा रही है. जिससे पोस्टिंग नहीं हो सकती है.
दिल्ली के हर संकट के पीछे होते हैं BJP के LG‼️
— AAP (@AamAadmiParty) August 27, 2024
दिल्ली के सभी संकटों के पीछे BJP द्वारा दिल्ली को बर्बाद करने के लिए लगाए गए LG होते हैं, कैसे? इन दो उदाहरणों से समझिए👇
♦️ आशा किरण शेल्टर होम के अंदर 14 लोगों की दुखद मौत हुई थी। यहां डॉक्टरों और स्टाफ़ की भारी कमी थी, जिस वजह… pic.twitter.com/F3qNAbVFWo
दिल्ली वालों से माफी मांगें एलजीः सौरभ भारद्वाज ने कहा यदि ट्रांसफर टेस्टिंग हो सकते थे या हो रहे हैं तो एलजी कार्यलय ने दिल्ली को गुमराह क्यों किया? डॉक्टरों को पोस्ट करने के लिए एलजी साहब को एनसीसीएसए चाहिए और एससी को पोस्ट करने के लिए कुछ नहीं चाहिए. एलजी दिल्ली वालों से माफी मांगें, क्योंकि उन्होंने गुमराह किया.
Shri @ArvindKejriwal's AAP propaganda of SHAMEFUL Abuse & Scoot EXPOSED by their own X handle.
— Raj Niwas Delhi 🇮🇳 (@RajNiwasDelhi) August 27, 2024
These are NOT " transfer posting" done by nccsa="" lg-its never done. they are internal work allocation of engineers by pwd under aap. even the attached order says its done by pr secy, pwd. https://t.co/Z3gBxnJIcg
LG ने दावों को बताया झूठाः मंत्री भारद्वाज के आरोपों पर LG ऑफिस ने जवाब दिया है. उन्होंने अपने X हैंडल पर लिखा है, "आम आदमी पार्टी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से अपनी सरकार के शर्मनाक, दुर्व्यवहार और झूठे प्रचार को उजागर किया है. ये एनसीसीएसए या एलजी द्वारा की गई "ट्रांसफर पोस्टिंग" नहीं हैं, ऐसा कभी नहीं किया गया. यह AAP सरकार के लोक निर्माण विभाग द्वारा इंजीनियरों का आंतरिक कार्य आवंटन हैं. जो संलग्न आदेश भी कहता है कि यह प्रधान सचिव, लोक निर्माण विभाग ने जारी किया है. AAP ने आधिकारिक एक्स हैंडल से जानबूझकर गलत सूचना जारी किया है. उपराज्यपाल कार्यालय ने आज इस सबूत का संज्ञान लिया है. दिल्ली के लोग AAP सरकार के 10 वर्षों के कुशासन के कारण कूड़े, सीवरेज, अपशिष्ट, दूषित पानी, मलेरिया और डेंगू से पीड़ित हैं, सरकार के मंत्री आपराधिक तमाशा के अलावा कुछ नहीं करते हैं."
यह भी पढ़ें- 1100 पेड़ों की कटाई मामला: सौरभ भारद्वाज ने एलजी से मांगा इस्तीफा, दी खुली बहस की चुनौती
प्रिंसिपल सेक्रेटरी को सस्पेंड करें LG: भारद्वाज ने कहा कि एलजी जो कह रहे थे, अगर वो सही है और ये ट्रांसफर पोस्टिंग हुई है तो गलत है. एलजी आज ही पीडब्ल्यूडी के प्रिंसिपल सेक्रेटरी को सस्पेंड करें. दिल्ली को दिखाएं की इस अफसर ने गैरकानूनी तरीके से ट्रांसफर पोस्टिंग की है. उन्होंने कहा कि जहां अपना मन हो वहां पोस्टिंग हो रही है. जहां पब्लिक हित की बात है वहां मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल में होने का बहाना बनाया जाता है. 25 जून को पीडब्ल्यूडी के एससी निपुण गुप्ता को जेएंडपी का एडिशनल चार्ज दिया गया. इसके साथ ही ए ग्रुप की 2 ट्रांसफर पोस्टिंग की है.
यह भी पढ़ें- पेड़ काटे जाने पर क्यों नहीं हुई अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई?, LG से मंत्री भारद्वाज के सवाल