ETV Bharat / state

बैतूल में मूसलाधार बारिश, सतपुड़ा डैम के 7 गेट खुले तो दिखा भव्य नजारा, मचल उठी तवा नदी - SATPURA DAM 7 GATES OPEN

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 10, 2024, 4:09 PM IST

इस साल मध्यप्रदेश में मानसून ने उम्मीद से ज्यादा बारिश की है. बारिश का दौर जारी है. बैतूल जिले में मानसून खासा मेहरबान रहा है. इसी का नतीजा है कि सतपुड़ा डैम सारनी के मंगलवार को 7 गेट खोले गए. डैम के 7 गेट दो फीट तक खोलकर तवा नदी में पानी छोड़ा गया.

SATPURA DAM 7 GATES OPEN
सतपुड़ा डैम के 7 गेट खुले तो दिखा भव्य नजारा (ETV BHARAT)

बैतूल। मध्यप्रदेश में मौसम मेहरबान है. इसी का परिणाम है कि प्रदेश के सभी डैम लबालब हो गए हैं. कई डैम से पानी कम करने के लिए गेट खोले जा रहे हैं. इसी क्रम में सतपुड़ा डैम के 7 गेट खोलने पर भव्य नजारा देखने के लिए आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. बैतूल जिले और आसपास मूसलाधार बारिश के कारण सतपुड़ा के डैम खोलने पड़े. सतपुड़ा डैम से प्रति सेकंड 12755 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. डेम से पानी छोड़े जाने से तवा नदी में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं.

बैतूल में मूसलाधार बारिश, सतपुड़ा डैम के गेट खोले (ETV BHARAT)

सतपुड़ा डैम के गेट 2 फीट तक खोले

बैतूल जिले और आसपास मंगलवार सुबह से बादल छाए हैं और चमक, गरज के साथ झमाझम बारिश हो रही है. बदलते मौसम और मेंटेन किए गए वाटर लेवल को देखते हुए प्रबंधन ने आधे घंटे के भीतर सतपुड़ा डैम के एक-एक कर 7 गेट दो-दो फीट तक खोल दिए. डैम से पानी छोड़ते ही तवा समेत निचली नदियों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि बैतूल जिले में अगले 3 दिन तक तेज बारिश होगी.

ये खबरें भी पढ़ें...

बैतूल में मूसलाधार बारिश, देर रात सतपुड़ा डैम के खुले 7 गेट, 23 से 27 तक भारी बारिश की संभावना

पगारा डैम हुआ ओवरफ्लो, ऑटोमेटिक 5 गेट खुले, अलर्ट मोड पर आया जिला प्रशासन

बैतूल जिले में अब तक 1163 मिलीमीटर बारिश

मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि बैतूल जिले और इसके आसपास लगभग 100 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड हो सकती है. फिलहाल बैतूल जिले के सारनी और आसपास के क्षेत्रों में 1163 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड हुई है. जबकि सीजन में सामान्य वर्षा 1500 एमएम है. सतपुड़ा डैम का लेवल 1432.50 फीट मेंटेन किया गया है, जबकि जलाशय की क्षमता 1433 फीट है. यानी डैम लबालब होने में महज आधे फीट पानी की जरूरत है. यह लेवल 15 सितंबर को मेंटेन किया जा सकता है.

बैतूल। मध्यप्रदेश में मौसम मेहरबान है. इसी का परिणाम है कि प्रदेश के सभी डैम लबालब हो गए हैं. कई डैम से पानी कम करने के लिए गेट खोले जा रहे हैं. इसी क्रम में सतपुड़ा डैम के 7 गेट खोलने पर भव्य नजारा देखने के लिए आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. बैतूल जिले और आसपास मूसलाधार बारिश के कारण सतपुड़ा के डैम खोलने पड़े. सतपुड़ा डैम से प्रति सेकंड 12755 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. डेम से पानी छोड़े जाने से तवा नदी में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं.

बैतूल में मूसलाधार बारिश, सतपुड़ा डैम के गेट खोले (ETV BHARAT)

सतपुड़ा डैम के गेट 2 फीट तक खोले

बैतूल जिले और आसपास मंगलवार सुबह से बादल छाए हैं और चमक, गरज के साथ झमाझम बारिश हो रही है. बदलते मौसम और मेंटेन किए गए वाटर लेवल को देखते हुए प्रबंधन ने आधे घंटे के भीतर सतपुड़ा डैम के एक-एक कर 7 गेट दो-दो फीट तक खोल दिए. डैम से पानी छोड़ते ही तवा समेत निचली नदियों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि बैतूल जिले में अगले 3 दिन तक तेज बारिश होगी.

ये खबरें भी पढ़ें...

बैतूल में मूसलाधार बारिश, देर रात सतपुड़ा डैम के खुले 7 गेट, 23 से 27 तक भारी बारिश की संभावना

पगारा डैम हुआ ओवरफ्लो, ऑटोमेटिक 5 गेट खुले, अलर्ट मोड पर आया जिला प्रशासन

बैतूल जिले में अब तक 1163 मिलीमीटर बारिश

मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि बैतूल जिले और इसके आसपास लगभग 100 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड हो सकती है. फिलहाल बैतूल जिले के सारनी और आसपास के क्षेत्रों में 1163 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड हुई है. जबकि सीजन में सामान्य वर्षा 1500 एमएम है. सतपुड़ा डैम का लेवल 1432.50 फीट मेंटेन किया गया है, जबकि जलाशय की क्षमता 1433 फीट है. यानी डैम लबालब होने में महज आधे फीट पानी की जरूरत है. यह लेवल 15 सितंबर को मेंटेन किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.