ETV Bharat / state

सतना में घर से कुछ दूरी पर मिला युवक का शव, पत्थर से कुचलकर हत्या की आशंका - Satna youth murder stone crushed - SATNA YOUTH MURDER STONE CRUSHED

सतना के कोठी थाना क्षेत्र में एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में पाया गया. युवक सोमवार की सुबह अपनी बड़ी माता के घर गया था. बाद में शाम को वो बिना कुछ बताए बड़ी माता के घर से निकल गया. मंगलवार सुबह युवक का शव उसके घर से कुछ दूरी पर पाया गया.

Youth murdered with stone in Satna
घर से कुछ दूरी पर मिला युवक का शव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 21, 2024, 5:31 PM IST

सतना में एक युवक का संदिग्ध अवस्था में शव मिला (ETV Bharat)

सतना। कोठी थाना क्षेत्र के दिधौंध गांव में एक युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि युवक की हत्या पत्थर से कुचल कर की गई है. युवक सोमवार की सुबह घर से निकला था और मंगलवार को उसके घर से कुछ दूरी पर उसका शव पाया गया है. इस मामले की सूचना मिलने पर कोठी थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटना की जांच कर रही है.

बड़ी माता के घर गया था युवक

सोमवार को सुबह युवक घर से ये बता कर निकला था कि वह पास में ही रहने वाली अपनी बड़ी माता के घर जा रहा है. वह अपनी बड़ी माता के घर पहुंचा और शाम को बिना कुछ बताए कहीं निकल गया था. जिसके बाद मंगलवार की सुबह युवक का शव उसके घर से कुछ दूरी पर पाया गया. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने परिजनों और पुलिस को दी. वहीं शव के पास में ही एक बड़ा सा पत्थर भी पाया गया है, जिससे कहा जा रहा है कि युवक की हत्या उसी पत्थर से कुचल कर की गई है.

ये भी पढ़ें:

रेलवे स्टेशन में युवक की बेरहमी से हत्या, सिर पर पत्थर पटककर कुचला

खिलजीपुर के बीजेपी विधायक को मिला जिंदगी भर का दर्द, हजारीलाल दांगी के पोते ने किया सुसाइड

फॉरेंसिक टीम पहुंची घटना स्थल

सूचना मिलने के बाद मौके पर कोठी थाना पुलिस पहुंची और घटना का जायजा लिया. मामला संदिग्ध होने पर पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर फॉरेंसिक के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव की पहचान कर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव की पहचान पवन कुशवाहा (33) के रूप में की गई है. एडिशनल एसपी विक्रम सिंह कुशवाहा ने बताया कि "कोठी थाना क्षेत्र दिधौंध ग्राम में एक युवक पवन कुशवाह का शव मिला है, प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, जिस पर पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है."

सतना में एक युवक का संदिग्ध अवस्था में शव मिला (ETV Bharat)

सतना। कोठी थाना क्षेत्र के दिधौंध गांव में एक युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि युवक की हत्या पत्थर से कुचल कर की गई है. युवक सोमवार की सुबह घर से निकला था और मंगलवार को उसके घर से कुछ दूरी पर उसका शव पाया गया है. इस मामले की सूचना मिलने पर कोठी थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटना की जांच कर रही है.

बड़ी माता के घर गया था युवक

सोमवार को सुबह युवक घर से ये बता कर निकला था कि वह पास में ही रहने वाली अपनी बड़ी माता के घर जा रहा है. वह अपनी बड़ी माता के घर पहुंचा और शाम को बिना कुछ बताए कहीं निकल गया था. जिसके बाद मंगलवार की सुबह युवक का शव उसके घर से कुछ दूरी पर पाया गया. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने परिजनों और पुलिस को दी. वहीं शव के पास में ही एक बड़ा सा पत्थर भी पाया गया है, जिससे कहा जा रहा है कि युवक की हत्या उसी पत्थर से कुचल कर की गई है.

ये भी पढ़ें:

रेलवे स्टेशन में युवक की बेरहमी से हत्या, सिर पर पत्थर पटककर कुचला

खिलजीपुर के बीजेपी विधायक को मिला जिंदगी भर का दर्द, हजारीलाल दांगी के पोते ने किया सुसाइड

फॉरेंसिक टीम पहुंची घटना स्थल

सूचना मिलने के बाद मौके पर कोठी थाना पुलिस पहुंची और घटना का जायजा लिया. मामला संदिग्ध होने पर पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर फॉरेंसिक के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव की पहचान कर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव की पहचान पवन कुशवाहा (33) के रूप में की गई है. एडिशनल एसपी विक्रम सिंह कुशवाहा ने बताया कि "कोठी थाना क्षेत्र दिधौंध ग्राम में एक युवक पवन कुशवाह का शव मिला है, प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, जिस पर पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.