ETV Bharat / state

सतना में दबंगाई का वीडियो वायरल, पहले स्टेडियम ले जाकर जमकर पीटा फिर कान पकड़कर लगवाई उठक-बैठक - Young man beaten in satna - YOUNG MAN BEATEN IN SATNA

सतना में दो लोगों के बीच चल रहे विवाद को शांत कराना एक युवक को भारी पड़ गया. दरअसल, एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक दूसरे युवक के साथ मारपीट करते हुए कान पकड़कर माफी मंगवा रहा है.

A YOUNG MAN BEATEN UP IN SATNA
सतना में एक युवक के साथ दबंग ने की मारपीट (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 10, 2024, 11:23 AM IST

सतना में एक युवक के साथ दबंग ने की मारपीट (Etv Bharat)

सतना। मध्यप्रदेश के सतना में एक युवक के साथ दूसरे युवक ने जमकर मारपीट की और पीड़ित से उठक-बैठक लगवाकर माफी मांगने को भी मजबूर किया. इतना ही नहीं इस पूरे मामले का वीडियो भी रिकॉर्ड किया गया. अब यह मामला जातिगत रूप से तूल पकड़ रहा है. पीड़ित युवक ने इस मामले में कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, लेकिन पीड़ित युवक का वीडियो सोशल मीडिया में आने के बाद एक वर्ग में आक्रोश बढ़ता जा रहा है.

मामले को शांत कराने गया था पीड़ित

जानकारी के मुताबिक प्रेम नगर निवासी एक युवक के दोस्त का विवाद अंकित सिंह नामक युवक से हो गया था. इस बीच युवक ने मामले को शांत करने की कोशिश की, लेकिन अंकित सिंह उसी से उलझ गया. इसके बाद आरोपी युवक अंकित उसे धवारी स्टेडियम के पास ले गया.

ये भी पढ़ें:

जान पर भारी पड़ रही तकनीक, सतना में चार्ज पर लगाते वक्त मोबाइल बैटरी में ब्लास्ट, दो मासूम झुलसे

सतना में बारातियों के साथ हादसा, बेकाबू होकर पलटी तेज रफ्तार बस, 50 से ज्यादा घायल

धवारी स्टेडियम के पास आरोपी अंकित ने युवक को पहले जमकर मारा और फिर मारपीट का वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया. वायरल वीडियो में आरोपी ने युवक को धमकाते हुए कान पड़कर उठक बैठक लगवाई और मांफी भी मांगने को कहा. पीड़ित ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई है. पीड़ित का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह मामला अब जातिगत रूप से तूल पकड़ रहा है. एक वर्ग विशेष इस मामले पर खासा नाराज है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है. वहीं कोतवाली पुलिस मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

सतना में एक युवक के साथ दबंग ने की मारपीट (Etv Bharat)

सतना। मध्यप्रदेश के सतना में एक युवक के साथ दूसरे युवक ने जमकर मारपीट की और पीड़ित से उठक-बैठक लगवाकर माफी मांगने को भी मजबूर किया. इतना ही नहीं इस पूरे मामले का वीडियो भी रिकॉर्ड किया गया. अब यह मामला जातिगत रूप से तूल पकड़ रहा है. पीड़ित युवक ने इस मामले में कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, लेकिन पीड़ित युवक का वीडियो सोशल मीडिया में आने के बाद एक वर्ग में आक्रोश बढ़ता जा रहा है.

मामले को शांत कराने गया था पीड़ित

जानकारी के मुताबिक प्रेम नगर निवासी एक युवक के दोस्त का विवाद अंकित सिंह नामक युवक से हो गया था. इस बीच युवक ने मामले को शांत करने की कोशिश की, लेकिन अंकित सिंह उसी से उलझ गया. इसके बाद आरोपी युवक अंकित उसे धवारी स्टेडियम के पास ले गया.

ये भी पढ़ें:

जान पर भारी पड़ रही तकनीक, सतना में चार्ज पर लगाते वक्त मोबाइल बैटरी में ब्लास्ट, दो मासूम झुलसे

सतना में बारातियों के साथ हादसा, बेकाबू होकर पलटी तेज रफ्तार बस, 50 से ज्यादा घायल

धवारी स्टेडियम के पास आरोपी अंकित ने युवक को पहले जमकर मारा और फिर मारपीट का वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया. वायरल वीडियो में आरोपी ने युवक को धमकाते हुए कान पड़कर उठक बैठक लगवाई और मांफी भी मांगने को कहा. पीड़ित ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई है. पीड़ित का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह मामला अब जातिगत रूप से तूल पकड़ रहा है. एक वर्ग विशेष इस मामले पर खासा नाराज है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है. वहीं कोतवाली पुलिस मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.