ETV Bharat / state

प्रतिमा बागरी की प्रतिभा का कायल हुआ सतना, मंत्री ने छानी लाजवाब लच्छेदार जलेबियां, चखाया स्वाद

मोहन यादव सरकार ने मिनिस्टर प्रतिमा बागरी ने सतना में लबालब जलेबियां छानी. चासनी में डूबी जलेबी जब लोगों को अपने हाथों से खिलाई तो सभी स्वाद के दीवाने हो गए. हाल ही में मुख्यमंत्री ने भी यहां चाय बनाई थी.

PRATIMA BAGRI MADE JALEBI
सतना में जलेबी बनाती हुई राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 2, 2024, 8:11 PM IST

Updated : Nov 2, 2024, 9:16 PM IST

सतना: मध्य प्रदेश सरकार की मंत्री सीमा बागरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह एक दुकान पर जलेबी बनाते हुए दिख रही हैं. जलेबी बनाने के बाद उन्होंने आस-पास खड़े लोगों को गरमा गरम जलेबी खिलाई . मंत्री के जलेबी बनाने की खूब चर्चा हो रही है. हाल ही में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा सतना में ही एक दुकान पर खुद से चाय बनाने और सबको पिलाने की भी खूब चर्चा हुई थी.

राज्य मंत्री ने बनाई गरमा गरम जलेबी

मध्य प्रदेश सरकार की नगरीय प्रशासन राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी के विधानसभा क्षेत्र रैगांव के सिंहपुर क्षेत्र में दीपावली का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. यह कार्यक्रम बंगाली समाज के लोगों ने आयोजित किया था. कार्यक्रम में स्थानीय विधायक प्रतिमा बागरी का अनोखा अंदाज देखने को मिला. दरअसल, कार्यक्रम में छोटे-छोटे दुकानदारों ने अपनी दुकानें सजा रखी थी. इसी दौरान प्रतिमा बागरी एक जलेबी की दुकान पर पहुंच गई और वहां खुद जलेबी बनाने लगी. इसे देख वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. राज्य मंत्री ने खुद जलेबी बनाई और वहां उपस्थित लोगों को अपने हाथ से खिलाई भी. राज्य मंत्री का यह अंदाज देख लोग अचंभित हो गए.

प्रतिमा बागरी ने अपने हाथों से बनाई जलेबी (ETV Bharat)

इसे भी पढ़ें:

मोहन यादव ने अदरक कूट डाल दी चाय पत्ती, पीछे से आई आवाज- ऐसे तो हमें नहीं कभी पिलाई

मोहन यादव ने उज्जैन के तिलकेश्वर महादेव मंदिर में की गोवर्धन पूजा, गौ सेवा में लीन सीएम

मोहन यादव की चाय के बाद जलेबी की चर्चा

राज्य मंत्री का दुकान पर खड़े होकर जलेबी बनाने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर शेयर किया जा रहा है. लोग प्रतिमा बागरी के इस सादगी भरे अंदाज की तारीफ कर रहे हैं. पिछले महीने कुछ इसी तरह एक और वाकया सामने आया था जो खूब सुर्खियां बटोरा था. दरअसल, 26 अक्टूबर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भगवान श्री राम की तपोभूमि चित्रकूट एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. जहां उन्होंने अपनी पत्नी के साथ कामदगिरी पर्वत भगवान श्री कामतानाथ की परिक्रमा लगाई थी. तब उन्होंने परिक्रमा मार्ग में एक चाय की दुकान पर रुककर अपने हाथों से चाय बनाई थी और वहां मौजूद सभी लोगों को पिलाई भी थी.

सतना: मध्य प्रदेश सरकार की मंत्री सीमा बागरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह एक दुकान पर जलेबी बनाते हुए दिख रही हैं. जलेबी बनाने के बाद उन्होंने आस-पास खड़े लोगों को गरमा गरम जलेबी खिलाई . मंत्री के जलेबी बनाने की खूब चर्चा हो रही है. हाल ही में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा सतना में ही एक दुकान पर खुद से चाय बनाने और सबको पिलाने की भी खूब चर्चा हुई थी.

राज्य मंत्री ने बनाई गरमा गरम जलेबी

मध्य प्रदेश सरकार की नगरीय प्रशासन राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी के विधानसभा क्षेत्र रैगांव के सिंहपुर क्षेत्र में दीपावली का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. यह कार्यक्रम बंगाली समाज के लोगों ने आयोजित किया था. कार्यक्रम में स्थानीय विधायक प्रतिमा बागरी का अनोखा अंदाज देखने को मिला. दरअसल, कार्यक्रम में छोटे-छोटे दुकानदारों ने अपनी दुकानें सजा रखी थी. इसी दौरान प्रतिमा बागरी एक जलेबी की दुकान पर पहुंच गई और वहां खुद जलेबी बनाने लगी. इसे देख वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. राज्य मंत्री ने खुद जलेबी बनाई और वहां उपस्थित लोगों को अपने हाथ से खिलाई भी. राज्य मंत्री का यह अंदाज देख लोग अचंभित हो गए.

प्रतिमा बागरी ने अपने हाथों से बनाई जलेबी (ETV Bharat)

इसे भी पढ़ें:

मोहन यादव ने अदरक कूट डाल दी चाय पत्ती, पीछे से आई आवाज- ऐसे तो हमें नहीं कभी पिलाई

मोहन यादव ने उज्जैन के तिलकेश्वर महादेव मंदिर में की गोवर्धन पूजा, गौ सेवा में लीन सीएम

मोहन यादव की चाय के बाद जलेबी की चर्चा

राज्य मंत्री का दुकान पर खड़े होकर जलेबी बनाने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर शेयर किया जा रहा है. लोग प्रतिमा बागरी के इस सादगी भरे अंदाज की तारीफ कर रहे हैं. पिछले महीने कुछ इसी तरह एक और वाकया सामने आया था जो खूब सुर्खियां बटोरा था. दरअसल, 26 अक्टूबर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भगवान श्री राम की तपोभूमि चित्रकूट एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. जहां उन्होंने अपनी पत्नी के साथ कामदगिरी पर्वत भगवान श्री कामतानाथ की परिक्रमा लगाई थी. तब उन्होंने परिक्रमा मार्ग में एक चाय की दुकान पर रुककर अपने हाथों से चाय बनाई थी और वहां मौजूद सभी लोगों को पिलाई भी थी.

Last Updated : Nov 2, 2024, 9:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.