ETV Bharat / state

सतना में जमीन छुड़ाने युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा, मोबाइल टावर पर चढ़कर देने लगा धमकी - Satna man climbs mobile tower - SATNA MAN CLIMBS MOBILE TOWER

सतना जिले के सोनौरा ग्राम में एक युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा सामने आया है. यहां युवक मोबाइल टावर में चढ़कर आत्मदाह करने की धमकी देने लगा. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जब युवक से ये सब करने का कारण पूछा तो चौंकाने वाली वजह सामने आई.

STANA HIGH VOLTAGE DRAMA  MAN CLIMBS ON MOBILE TOWER
सतना में जमीन छुड़ाने युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 18, 2024, 12:37 PM IST

सतना : शहर के कोलगवा थाना क्षेत्र के ग्राम सोनौरा में लोग तब हैरत में पड़ गए जब उन्होंने मोबाइल टावर पर गांव के एक युवक को चढ़ा देखा. युवक सुबह-सुबह मोबाइल टावर पर काफी ऊंचाई पर जाकर बैठ गया और कूद जाने की धमकी देने लगा. देखते-देखते ग्रामीणों का हुजूम इकट्ठा हो गया. वहीं मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना 100 डायल को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक से बात की तो पता चला कि युवक अपनी जमीन के लिए हाई वोल्टेज ड्रामा कर रहा था.

MAN ON MOBILE TOWER
मोबाइल टावर पर चढ़ा विनोद (Etv Bharat)

अपनी जमीन छुड़ाना चाहता है युवक

पुलिस ने युवक को समझाइश दी लेकिन वह मोबाइल टावर से नीचे नहीं उतरा. युवक ने अपना नाम विनोद कुशवाहा बताते हुए आरोप लगाया कि उसकी जमीन को फर्जी तरीके से किसी अन्य व्यक्ति द्वारा अपने नाम कर लिया गया है. वह लगातार प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहा था, लेकिन जब किसी ने उसकी न सुनी तब वह मोबाइल टावर पर चढ़ गया.

Satna man climbs mobile tower
पुलिस ने युवक को समझाइश देकर नीचे उतारा (Etv Bharat)

Read more -

सतना के एक ही परिवार में 4 मौतें, मां के साथ 2 बच्चों की हत्या, रेलवे ट्रैक पर मिला पति का शव

पुलिस ने समझाइश देकर छोड़ा

घंटो समझाइश के बाद विनोद टावर से नीचे उतरा और तब जा कर पुलिस प्रशासन और युवक के परिजनों ने राहत की सास ली. इस मामले को लेकर थाना प्रभारी सुदीप सोनी ने कहा, '' सोनौरा ग्राम में आज सुबह एक सूचना मिली थी कि एक युवक द्वारा टावर में चढ़कर कूदने का प्रयास किया जा रहा है, युवक का नाम विनोद कुशवाहा है. उसका कहना था कि हमारे घर की ओर जाने वाला रास्ता किसी अन्य व्यक्ति द्वारा फर्जी तरीके से हड़प लिया गया है. इसी बात को लेकर वह टावर पर चढ़कर कूद जाने की धमकी देने लगा. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम भेजी गई, पुलिस टीम की समझाइश के बाद युवक को मोबाइल टावर से सकुशल नीचे उतार लिया गया है, और मौके पर पार्षद की मौजूदगी मे विनोद कुशवाहा को उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.''

सतना : शहर के कोलगवा थाना क्षेत्र के ग्राम सोनौरा में लोग तब हैरत में पड़ गए जब उन्होंने मोबाइल टावर पर गांव के एक युवक को चढ़ा देखा. युवक सुबह-सुबह मोबाइल टावर पर काफी ऊंचाई पर जाकर बैठ गया और कूद जाने की धमकी देने लगा. देखते-देखते ग्रामीणों का हुजूम इकट्ठा हो गया. वहीं मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना 100 डायल को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक से बात की तो पता चला कि युवक अपनी जमीन के लिए हाई वोल्टेज ड्रामा कर रहा था.

MAN ON MOBILE TOWER
मोबाइल टावर पर चढ़ा विनोद (Etv Bharat)

अपनी जमीन छुड़ाना चाहता है युवक

पुलिस ने युवक को समझाइश दी लेकिन वह मोबाइल टावर से नीचे नहीं उतरा. युवक ने अपना नाम विनोद कुशवाहा बताते हुए आरोप लगाया कि उसकी जमीन को फर्जी तरीके से किसी अन्य व्यक्ति द्वारा अपने नाम कर लिया गया है. वह लगातार प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहा था, लेकिन जब किसी ने उसकी न सुनी तब वह मोबाइल टावर पर चढ़ गया.

Satna man climbs mobile tower
पुलिस ने युवक को समझाइश देकर नीचे उतारा (Etv Bharat)

Read more -

सतना के एक ही परिवार में 4 मौतें, मां के साथ 2 बच्चों की हत्या, रेलवे ट्रैक पर मिला पति का शव

पुलिस ने समझाइश देकर छोड़ा

घंटो समझाइश के बाद विनोद टावर से नीचे उतरा और तब जा कर पुलिस प्रशासन और युवक के परिजनों ने राहत की सास ली. इस मामले को लेकर थाना प्रभारी सुदीप सोनी ने कहा, '' सोनौरा ग्राम में आज सुबह एक सूचना मिली थी कि एक युवक द्वारा टावर में चढ़कर कूदने का प्रयास किया जा रहा है, युवक का नाम विनोद कुशवाहा है. उसका कहना था कि हमारे घर की ओर जाने वाला रास्ता किसी अन्य व्यक्ति द्वारा फर्जी तरीके से हड़प लिया गया है. इसी बात को लेकर वह टावर पर चढ़कर कूद जाने की धमकी देने लगा. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम भेजी गई, पुलिस टीम की समझाइश के बाद युवक को मोबाइल टावर से सकुशल नीचे उतार लिया गया है, और मौके पर पार्षद की मौजूदगी मे विनोद कुशवाहा को उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.