सतना। मैहर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी सतना लोकसभा सीट से बसपा से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद पहली बार यहां पहुंचे. जहां उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान शहर के एक निजी पैलेस में बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि मेरा कोई भी कुछ नहीं कर सकता. सतना से बीजेपी सांसद गणेश सिंह को लेकर भी तंज कसा. बता दें कि हाल ही में नारायण त्रिपाठी ने बसपा की सदस्यता ली है. वहीं विधानसभा चुनाव के दौरान अपनी अलग पार्टी बना ली थी.
बसपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे त्रिपाठी
मैहर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी लगातार अलग-अलग दल से 4 बार मैहर विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने जा चुके हैं तो वहीं अब बहुजन समाज पार्टी से नारायण त्रिपाठी सतना लोकसभा सीट के लिए प्रत्याशी बनाए गए हैं. लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने के बाद पहली बार नारायण त्रिपाठी सतना पहुंचे, जहां उन्होंने बसपा कार्यालय के उद्घाटन के बाद बसपा कार्यकर्ताओं सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुए.
'मैं किसी का बंधुआ मजदूर नहीं'
कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान नारायण त्रिपाठी ने बीजेपी सरकार पर तीखे तीर छोड़े. नारायण त्रिपाठी ने कहा कि यहां के कुछ नेता अपने लैंडलाइन का नंबर दिल्ली के नेताओं के नाम पर अपने मोबाइल में सेव करके टिकट दिलाने का कार्य करते हैं. वह ऐसे बताते हैं जैसे उनकी कृपा से ही टिकट वितरण होती है या फिर ऐसे ही बात फैला देते हैं कि नारायण त्रिपाठी उनके ही कहने पर चुनाव लड़ते हैं और टिकट उन्हें हमने दिलाई है. मैं एक बात साफ कह देना चाहता हूं कि मैं विंध्य के लोगों का विश्वास जीतने को लेकर चुनाव लड़ता हूं ना कि नेता बनने के लिए. इसलिए मैं अलग-अलग दल से चुनाव लड़ चुका हूं और मैं यह बता दूं कि मैं किसी का बंधुआ मजदूर बनकर कार्य नहीं कर सकता हूं.
'शिवराज सिंह जी ने भी मुझे दी थी धमकी'
कार्यकर्ता सम्मेलन में नारायण त्रिपाठी ने कहा कि "भारतीय जनता पार्टी के नेता मुझे दिल्ली से धमकी दे चुके हैं क्योंकि भोपाल वालों की हैसियत ही नहीं है कि मुझे धमकी दे सकें. कभी ईडी की तो कभी किसी कार्रवाई की धमकी मुझे मिल चुकी है. एक बार पूर्व सीएम शिवराज सिंह जी ने भी मुझे धमकी दी थी कि यह सारी चीज बंद कर दो वरना कड़ी कार्रवाई हो जाएगी. तब मैंने शिवराज जी से कहा था कि आप अपने स्वभाव के विपरीत मेरे से बात कर रहे हैं, इसके बावजूद भी मैं नहीं माना और लगातार अपनी समस्याओं से जुडे़ मुद्दों की आवाज उठाता रहा".
ये भी पढ़ें: नारायण त्रिपाठी के कट-आउट को बम से उड़ाया, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल लड़ाई लड़ते-लड़ते मैं बागी बन जाता हूं, ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बोले नारायण त्रिपाठी |
सतना सांसद पर कसा तंज
नारायण त्रिपाठी ने कहा कि "भारतीय जनता पार्टी को मैं यह बता दूं कि मैं कोई खदान नहीं चलता हूं, मैं कोई व्यापारी नहीं हूं, मेरा कोई धंधा बिजनेस नहीं है इसलिए ना मुझे सरकार का डर है और ना ही मुझे ईडी का डर है. मैं इतना जानता हूं कि इनके पास जब भी कुछ होता तो मेरे साथ कुछ भी हो सकता था, और कभी भी यह मेरे साथ कुछ कर सकते हैं. इनका कोई ठिकाना नहीं है, इनका कोई अपना नहीं है. सतना सांसद गणेश सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि वह तो साम, दाम, दंड, भेद, अस्त्र-शस्त्र से वोट की राजनीति कर रहे हैं. धिक्कार है ऐसे सीनियर लीडर पर जो अपने कर्मों पर वोट नहीं मांगते".