ETV Bharat / state

सतना में इलेक्ट्रॉनिक सामान के गोदाम में भीषण आग, करोड़ों रुपए का सामान जलकर राख - Electronic Goods Warehouse Fire - ELECTRONIC GOODS WAREHOUSE FIRE

1 जुलाई को सतना शहर के भरहुत नगर बैंक कॉलोनी में स्थित एक विद्युत सामग्री के गोदाम में आग लग गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने जेसीबी की सहायता से दीवार तोड़कर आग पर काबू पाया है. इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है.

ELECTRONIC GOODS WAREHOUSE FIRE
सतना में इलेक्ट्रॉनिक सामान के गोदाम में भीषण आग (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 1, 2024, 9:00 PM IST

सतना। मध्य प्रदेश के सतना शहर में 1 जुलाई को घनी आबादी के बीच बने विद्युत सामग्री के गोदाम में आग लग गई है. आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस आगलगी की घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है. हैरानी की बात ये है कि इस गोदाम में फायर सेफ्टी के कोई भी उपकरण नहीं थे.

सतना में इलेक्ट्रॉनिक सामान के गोदाम में भीषण आग (Etv Bharat)

रहवासी मकान में था इलेक्ट्रॉनिक सामग्री का गोदाम

जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह तकरीबन 10 बजे शहर के भरहुत नगर के एक रहवासी मकान में इलेक्ट्रॉनिक सामग्री के गोदाम में भीषण आग लग गई. आग लगने से मकान के अंदर बनाए गए गोदाम में करोड़ों रुपए की सामग्री जलकर खाक हो गई. इस गोदाम के संचालक का नाम हैप्पी सचदेव है जो की सचदेव सेल्स एंड कारपोरेशन के नाम से संचालित होती है. घटना का पता तब लगा जब मकान मालिक ने दूसरे माले से नीचे आकर गोदाम का शटर खोला. शटर खोलते ही आग की लपटें बाहर आ गईं. ऐसे में मकान मालिक आग से झूलसते हुए बाल-बाल बचे.

Electronic Goods Warehouse Fire
सतना में इलेक्ट्रॉनिक सामान के गोदाम में भीषण आग (ETV Bharat)

मकान की दीवार तोड़कर बुझाई गई आग

वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना दमकल विभाग को दी. सूचना मिलते ही नगर निगम से दमकल विभाग की 6 गाड़ियां तत्काल मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया, लेकिन मकान के अंदर आग तेजी से बढ़ रही थी और उस पर काबू पाना भी मुश्किल हो रहा था. ऐसे में दमकल विभाग ने जेसीबी मशीन बुलाकर मकान की दीवार को तोड़ दिया. उसके बाद आग बुझाने का निरंतर प्रयास जारी रहा.

ये भी पढ़ें:

पुलिस ने ऑटो चालक पर ढाया कहर, टीआई पर पेशाब पिलाने और हाथ पैर तोड़ने का आरोप

सतना में चलती कार के ऊपर पलटा ट्रक, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

करोड़ों रुपए का सामान जलकर हुआ खाक

आपको बता दें कि उसी मकान में हैप्पी सचदेव अपने परिवार के साथ रहते हैं. ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर में विद्युत सामग्री रखी हुई थी. गनीमत रही कि इस आगजनी की घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन करोड़ों रुपए का इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर खाक हो चुका है. इस दौरान करीब 100 गाड़ियों के पानी से आग पर काबू पाया गया. सतना महापौर योगेश ताम्रकार ने बताया कि ''आज सुबह भरहुत नगर के वार्ड 7 के एक विद्युत सामग्री के गोदाम में आग लग गई है. अभी तक जो जानकारी मिली है ये आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है. इसके कारण उनका 60-70 प्रतिशत माल जल गया है. यहां कोई जनहानि नहीं हुई है. लोगों को सोचना चाहिए कि रहवासी इलाके में रहे लेकिन यहां गोदाम न बनाएं.''

सतना। मध्य प्रदेश के सतना शहर में 1 जुलाई को घनी आबादी के बीच बने विद्युत सामग्री के गोदाम में आग लग गई है. आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस आगलगी की घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है. हैरानी की बात ये है कि इस गोदाम में फायर सेफ्टी के कोई भी उपकरण नहीं थे.

सतना में इलेक्ट्रॉनिक सामान के गोदाम में भीषण आग (Etv Bharat)

रहवासी मकान में था इलेक्ट्रॉनिक सामग्री का गोदाम

जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह तकरीबन 10 बजे शहर के भरहुत नगर के एक रहवासी मकान में इलेक्ट्रॉनिक सामग्री के गोदाम में भीषण आग लग गई. आग लगने से मकान के अंदर बनाए गए गोदाम में करोड़ों रुपए की सामग्री जलकर खाक हो गई. इस गोदाम के संचालक का नाम हैप्पी सचदेव है जो की सचदेव सेल्स एंड कारपोरेशन के नाम से संचालित होती है. घटना का पता तब लगा जब मकान मालिक ने दूसरे माले से नीचे आकर गोदाम का शटर खोला. शटर खोलते ही आग की लपटें बाहर आ गईं. ऐसे में मकान मालिक आग से झूलसते हुए बाल-बाल बचे.

Electronic Goods Warehouse Fire
सतना में इलेक्ट्रॉनिक सामान के गोदाम में भीषण आग (ETV Bharat)

मकान की दीवार तोड़कर बुझाई गई आग

वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना दमकल विभाग को दी. सूचना मिलते ही नगर निगम से दमकल विभाग की 6 गाड़ियां तत्काल मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया, लेकिन मकान के अंदर आग तेजी से बढ़ रही थी और उस पर काबू पाना भी मुश्किल हो रहा था. ऐसे में दमकल विभाग ने जेसीबी मशीन बुलाकर मकान की दीवार को तोड़ दिया. उसके बाद आग बुझाने का निरंतर प्रयास जारी रहा.

ये भी पढ़ें:

पुलिस ने ऑटो चालक पर ढाया कहर, टीआई पर पेशाब पिलाने और हाथ पैर तोड़ने का आरोप

सतना में चलती कार के ऊपर पलटा ट्रक, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

करोड़ों रुपए का सामान जलकर हुआ खाक

आपको बता दें कि उसी मकान में हैप्पी सचदेव अपने परिवार के साथ रहते हैं. ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर में विद्युत सामग्री रखी हुई थी. गनीमत रही कि इस आगजनी की घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन करोड़ों रुपए का इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर खाक हो चुका है. इस दौरान करीब 100 गाड़ियों के पानी से आग पर काबू पाया गया. सतना महापौर योगेश ताम्रकार ने बताया कि ''आज सुबह भरहुत नगर के वार्ड 7 के एक विद्युत सामग्री के गोदाम में आग लग गई है. अभी तक जो जानकारी मिली है ये आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है. इसके कारण उनका 60-70 प्रतिशत माल जल गया है. यहां कोई जनहानि नहीं हुई है. लोगों को सोचना चाहिए कि रहवासी इलाके में रहे लेकिन यहां गोदाम न बनाएं.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.