ETV Bharat / state

हरिद्वार में दिखी अनोखी कांवड़, हरियाणा के पूर्व CM चौधरी देवीलाल को किया समर्पित - Haridwar Kanwar Fair 2024

Haridwar Kanwar Fair 2024 कांवड़ यात्रा के दौरान विभिन्न प्रकार की कांवड़ देखने को मिलती है. इसी क्रम में सतबीर मलिक नाम के कांवड़िए की कांवड़ सबसे अलग देखने को मिली. दरअसल उन्होंने अपनी कांवड़ यात्रा हरियाणा केपूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय चौधरी देवीलाल को समर्पित की है. पढ़ें पूरी खबर...

Haridwar Kanwar Fair 2024
कांवड़ लेकर हरिद्वार पहुंचा कांवड़िया (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 17, 2024, 10:18 AM IST

हरिद्वार में कांवड़ यात्रा के दिख रहे कई रंग (वीडियो-ईटीवी भारत)

हरिद्वार: कांवड़ मेला शुरू होने से पहले ही लंबी दूरी तय करने वाले कांवड़िए जल लेकर अपने गंतव्यों के लिए रवाना होने लगे हैं. इसी बीच पानीपत निवासी 59 वर्षीय सतबीर मलिक हरकी पैड़ी से जल भरकर 500 किलोमीटर लंबी कांवड़ यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं. सतबीर मलिक ने अपनी कांवड़ यात्रा हरियाणा केपूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय चौधरी देवीलाल को समर्पित की है.

बता दें कि सतबीर मलिक पेशे से किसान हैं और ये उनकी 19वीं कांवड़ यात्रा है. हरे रंग की पोशाक पहने सतबीर मलिक ने हरे रंग से सजी अपनी कांवड़ पर स्वर्गीय चौधरी देवीलाल की तस्वीर लगाई है.

कांवड़िया सतबीर मलिक ने बताया कि वे किसानों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं लाने और किसानों का कर्ज माफ करने वाले किसान नेता स्वर्गीय चौधरी देवीलाल को अपना आदर्श मानते हैं, इसलिए उनकी अब तक की सभी कांवड़ यात्रा पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय चौधरी देवीलाल को समर्पित रही हैं. उन्होंने कहा कि स्वर्गीय चौधरी देवीलाल किसानों के मसीहा, हमदर्द और जननायक रहे हैं. ऐसे में वो उनके जीवन और आदर्शों का प्रचार-प्रसार सदैव करते रहेंगे.

हरे रंग से कांवड़ सजाए जाने के संबंध में सतबीर मलिक ने कहा कि वे किसान हैं. हरियाली और किसान के बीच गहरा संबंध है, इसलिए उन्होंने अपनी कांवड़ को हरे रंग से सजाया है और खुद भी हरे रंग के कपड़े पहने हैं. उन्होंने सभी को उत्तराखंड के लोकपर्व हरेला की बधाई देते हुए कहा कि पर्यावरण लगातार बिगड़ रहा है. जिससे अधिक वर्षा, अधिक गर्मी और सूखा जैसी तमाम समस्याएं सामने आ रही हैं. ऐसे में सभी को पर्यावरण को संतुलित करने के लिए मिलकर सहयोग करना होगा.

ये भी पढ़ें-

हरिद्वार में कांवड़ यात्रा के दिख रहे कई रंग (वीडियो-ईटीवी भारत)

हरिद्वार: कांवड़ मेला शुरू होने से पहले ही लंबी दूरी तय करने वाले कांवड़िए जल लेकर अपने गंतव्यों के लिए रवाना होने लगे हैं. इसी बीच पानीपत निवासी 59 वर्षीय सतबीर मलिक हरकी पैड़ी से जल भरकर 500 किलोमीटर लंबी कांवड़ यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं. सतबीर मलिक ने अपनी कांवड़ यात्रा हरियाणा केपूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय चौधरी देवीलाल को समर्पित की है.

बता दें कि सतबीर मलिक पेशे से किसान हैं और ये उनकी 19वीं कांवड़ यात्रा है. हरे रंग की पोशाक पहने सतबीर मलिक ने हरे रंग से सजी अपनी कांवड़ पर स्वर्गीय चौधरी देवीलाल की तस्वीर लगाई है.

कांवड़िया सतबीर मलिक ने बताया कि वे किसानों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं लाने और किसानों का कर्ज माफ करने वाले किसान नेता स्वर्गीय चौधरी देवीलाल को अपना आदर्श मानते हैं, इसलिए उनकी अब तक की सभी कांवड़ यात्रा पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय चौधरी देवीलाल को समर्पित रही हैं. उन्होंने कहा कि स्वर्गीय चौधरी देवीलाल किसानों के मसीहा, हमदर्द और जननायक रहे हैं. ऐसे में वो उनके जीवन और आदर्शों का प्रचार-प्रसार सदैव करते रहेंगे.

हरे रंग से कांवड़ सजाए जाने के संबंध में सतबीर मलिक ने कहा कि वे किसान हैं. हरियाली और किसान के बीच गहरा संबंध है, इसलिए उन्होंने अपनी कांवड़ को हरे रंग से सजाया है और खुद भी हरे रंग के कपड़े पहने हैं. उन्होंने सभी को उत्तराखंड के लोकपर्व हरेला की बधाई देते हुए कहा कि पर्यावरण लगातार बिगड़ रहा है. जिससे अधिक वर्षा, अधिक गर्मी और सूखा जैसी तमाम समस्याएं सामने आ रही हैं. ऐसे में सभी को पर्यावरण को संतुलित करने के लिए मिलकर सहयोग करना होगा.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.