रानीखेत: सशस्त्र सीमा बल सीमांत मुख्यालय रानीखेत में 61वां स्थापना दिवस विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया गया. इस दौरान सशस्त्र सीमा बल (SSB) के उप महानिरीक्षक डीबी सोनार ने शहीद स्मारक पर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित किए. उप महानिरीक्षक डीबी सोनार को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
एसएसबी का स्थापना दिवस मनाया गया: इस दौरान डीआईजी ने एसएसबी की उपलब्धियां बताई और बल की अभूतपूर्व सेवाओं के बारे में जानकारी दी. उन्होंने सशस्त्र सीमा बल के अधिकारियों, कार्मिकों और उनके परिजनों को 61वें स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी. स्थापना दिवस के अवसर पर खेल प्रतियोगिता सहित कई प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गई.
उप महानिरीक्षक ने एसएसबी की उपलब्धियां गिनाईं: उप महानिरीक्षक ने अमित कुमार महानिरीक्षक सीमांत मुख्यालय रानीखेत की सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक मिलने पर और सीमांत मुख्यालय के तीन कार्मिकों को महानिदेशक रजत पदक मिलने पर अपनी शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि आज सशस्त्र सीमा बल का 61वां स्थापना दिवस मना रहे हैं जो नेपाल और भूटान बॉर्डर पर तैनात हैं. एसएसबी नेपाल बॉर्डर में 2001 से तैनात है और भूटान बॉर्डर में 2004 से तैनात है.
सीमाओं की रक्षा के साथ सामाजिक कार्य भी करती है एसएसबी: साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा के साथ साथ अवैध रूप से होने वाली तस्करी को रोकना हमारा मुख्य कर्तव्य है. एसएसबी वृक्षारोपण और अन्य सामाजिक कार्यों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. समय समय पर एसएबी द्वारा कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. स्वच्छता अभियान में भी एसएसबी बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी करती है. सीमांत क्षेत्रों में भी जनसहयोग से कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं.
मानव तस्करों से 24 महिलाओं को कराया मुक्त: एसएसबी के उप महानिरीक्षक डीबी सोनार ने कहा कि भारत नेपाल सीमा पर स्थित राज्यों उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम तथा भारत भूटान सीमा पर सीमा बल का कार्य चुनौतीपूर्ण है. पुराने रिश्ते भी कायम रखने हैं. वर्ष 2024 में रानीखेत सीमांत ने प्रचालन के क्षेत्र में 162 जब्ती की जिनका मूल्य 10,018,210 रुपया आंका गया. 211 तस्करों की गिरफ्तारी की गई. इनमें 19 नारकोटिक्स पदार्थ की जब्ती भी शामिल है. 24 मानव तस्करी के मामलों में 24 महिलाओं को मुक्त कराया.
रानीखेत सीमांत की 33 कंपनियों ने विभिन्न राज्यों में आंतरिक सुरक्षा का कार्य किया. 434 नागरिकों की मदद की. 8,398 पशुओं का इलाज किया तथा दवाओं का वितरण किया. इंटर फ्रंटियर खोखो टूर्नामेंट में पुरुष एवं महिला वर्ग ने स्वर्ण एवं कास्य पदक हासिल किया. एसएसबी द्वारा पर्यावरण संरक्षण के कार्य भी किये जा रहे हैं. 96,000 पौधे लगाये जा चुके हैं.
मुख्यालय की ओर से 16 कार्मिकों को महानिदेशक डिस्क सह प्रशस्ति पत्र दिया गया है. सीमांत मुख्यालय रानीखेत के महानिरीक्षक अमित कुमार को उत्कृष्ट एवं विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पदक से अलंकृत किया गया है. उप महानिरीक्षक डीबी सोनार तथा तीन कर्मियों को सराहनीय कार्यो के लिए राष्ट्रपति वीरता पदक प्रदान किया गया है.
ये भी पढ़ें: श्रीनगर में एसएसबी पासिंग आउट परेड संपन्न, देश को मिले 86 जांबाज