ETV Bharat / state

सासाराम सदर अस्पताल में यह कैसी है व्यवस्था, बत्ती गुल होने पर टॉर्च की रोशनी में होता मरीजों का इलाज - Sasaram Sadar Hospital - SASARAM SADAR HOSPITAL

बिहार सरकार का दावा है कि सूबे में 24 घण्टे बिजली मिल रही है. स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर भी सरकार के नुमाइंदे दंभ भरते हैं, लेकिन हकीकत कुछ और है. लाइट कटने के बाद मरीजों का टॉर्च की रोशनी में इलाज किया जाता है. सासाराम की यह हकीकत सरकार के दावे को आईना दिखाने के लिए काफी है. पढ़ें, विस्तार से.

Sasaram Sadar Hospital
टॉर्च की रोशनी में इलाज. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 16, 2024, 10:49 PM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास जिला मुख्यालया के सासाराम सदर अस्पताल के ओपीडी मराजों के इलाज करने के दौरान सोमवार को अचानक बिजली गुल हो गई. जिसके बाद डॉक्टर टार्च की रोशनी में इलाज करते दिखे. सासाराम के सदर अस्पताल में बिजली चले जाने के बाद पूरा अंधेरा छा गया था. मरीज इधर उधर भटक रहे थे. बता दें कि सासाराम सदर अस्पताल में इस तरह की घटनाएं आम बात हो गई है.

बारिश से शॉर्ट सर्किटः मिली जानकारी के अनुसार आज अचानक शार्ट सर्किट हुआ, जिसके बाद सदर अस्पताल की बिजली गुल हो गई. बताया जाता है कि आज मौसम बिगड़ गया. बादल छाने के कारण दिन में ही अंधेरा छा गया. तभी तेज बारिश होने लगी. इस बीच शार्ट सर्किट होने से बत्ती गुल हो गयी. मरीज से लेकर इलाज करने वाले डॉक्टर भी परेशान हो गये. कई डॉक्टरों को टोर्च की रोशनी में इलाज करते देखा गया.

मरीज रहे परेशानः बत्ती चले जाने से मरीज भी इधर उधर भटक रहे थे. सदर अस्पताल में मरीज का इलाज कराने लाए विनोद पासवान ने बताया कि जांच हो चुकी है. रिपोर्ट लाने गए तो बोला गया कि बिजली नहीं है, रिपोर्ट अभी नहीं दे सकते हैं. विनोद ने बताया कि वो काफी देर से परेशान है. डॉक्टर रिपोर्ट देखने के लिए बैठे हैं, लेकिन रिपोर्ट दे ही नहीं रहा है. उसने बताया कि यहां व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. अंधेरे में मरीजों का इलाज हो रहा है.

"शॉर्ट सर्किट हो जाने के कारण बिजली गुल हुई है. ठीक करने के दौरान एक कर्मी भी झुलस गया है. उन्होंने बताया कि मैकेनिक को बुलाया गया है. जल्द ही विद्युत आपूर्ति सामान्य कर दी जाएगी."- डॉ. बीके पुस्कर, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल, सासाराम

इसे भी पढ़ेंः Sasaram News: अंधेरे में हो रहा सदर अस्पताल में मरीजों का इलाज, Power Cut से जूझ रहे डॉक्टर

रोहतास: बिहार के रोहतास जिला मुख्यालया के सासाराम सदर अस्पताल के ओपीडी मराजों के इलाज करने के दौरान सोमवार को अचानक बिजली गुल हो गई. जिसके बाद डॉक्टर टार्च की रोशनी में इलाज करते दिखे. सासाराम के सदर अस्पताल में बिजली चले जाने के बाद पूरा अंधेरा छा गया था. मरीज इधर उधर भटक रहे थे. बता दें कि सासाराम सदर अस्पताल में इस तरह की घटनाएं आम बात हो गई है.

बारिश से शॉर्ट सर्किटः मिली जानकारी के अनुसार आज अचानक शार्ट सर्किट हुआ, जिसके बाद सदर अस्पताल की बिजली गुल हो गई. बताया जाता है कि आज मौसम बिगड़ गया. बादल छाने के कारण दिन में ही अंधेरा छा गया. तभी तेज बारिश होने लगी. इस बीच शार्ट सर्किट होने से बत्ती गुल हो गयी. मरीज से लेकर इलाज करने वाले डॉक्टर भी परेशान हो गये. कई डॉक्टरों को टोर्च की रोशनी में इलाज करते देखा गया.

मरीज रहे परेशानः बत्ती चले जाने से मरीज भी इधर उधर भटक रहे थे. सदर अस्पताल में मरीज का इलाज कराने लाए विनोद पासवान ने बताया कि जांच हो चुकी है. रिपोर्ट लाने गए तो बोला गया कि बिजली नहीं है, रिपोर्ट अभी नहीं दे सकते हैं. विनोद ने बताया कि वो काफी देर से परेशान है. डॉक्टर रिपोर्ट देखने के लिए बैठे हैं, लेकिन रिपोर्ट दे ही नहीं रहा है. उसने बताया कि यहां व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. अंधेरे में मरीजों का इलाज हो रहा है.

"शॉर्ट सर्किट हो जाने के कारण बिजली गुल हुई है. ठीक करने के दौरान एक कर्मी भी झुलस गया है. उन्होंने बताया कि मैकेनिक को बुलाया गया है. जल्द ही विद्युत आपूर्ति सामान्य कर दी जाएगी."- डॉ. बीके पुस्कर, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल, सासाराम

इसे भी पढ़ेंः Sasaram News: अंधेरे में हो रहा सदर अस्पताल में मरीजों का इलाज, Power Cut से जूझ रहे डॉक्टर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.