ETV Bharat / state

ढुल्लू के कानूनी नोटिस पर बोले सरयू, नोटिस को रद्दी के टोकरी में फेंक दिया, हिम्मत है तो मानहानि का मुकदमा करें - Saryu Rai Angry Over Dhullu - SARYU RAI ANGRY OVER DHULLU

Dhullu legal notice to Saryu Rai. धनबाद लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने सरयू राय को कानूनी नोटिस भेजा है. इस पर सरयू राय ने अपनी प्रतिक्रया दी है. उन्होंने कहा कि नोटिस घटिया दर्जे का है और मैंने उसे फाड़कर रद्दी की टोकरी में फेंक दिया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/08-April-2024/jh-eas-01-dhullu-mahto-saryu-ray-jh10004_08042024175629_0804f_1712579189_356.jpg
Saryu Rai Angry Over Dhullu
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 9, 2024, 3:16 PM IST

जमशेदपुरः भाजपा की ओर से धनबाद लोकसभा से ढुल्लू महतो को प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय लगातार ढुल्लू महतो पर हमलावार हैं. वहीं इस मामले में भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने सरयू राय को कानूनी नोटिस भेजा है. जिसके बाद मामला और गर्म हो गया है.

सरयू राय ने खुद दी जानकारी

विधायक सरयू राय ने इसकी जानकारी खुद दी है. उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि धनबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के घोषित प्रत्याशी और बाघमारा विधानसभा चुनाव में मात्र 800 वोटों से जीतकर विधायक बने. ढुल्लू महतो ने उन्हें एक धमकी भरा कानूनी नोटिस भेजा है. यह कानूनी नोटिस घटिया दर्जे का है और जवाब देने लायक नहीं है. मैंने इसे फाड़कर रद्दी की टोकरी में फेंक दिया है.

हिम्मत है तो मानहानि का मुकदमा करें ढुल्लूः सरयू

सरयू राय ने कहा कि ढुल्लू ने उन्हें कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी है. विधायक ने कहा, यदि ढुल्लू महतो में हिम्मत है तो सीधे न्यायालय का दरवाजा खटखटायें और मुझपर मानहानि का मुकदमा कर दें. उन्होंने कहा कि मुझे कानूनी नोटिस भेजना इनकी चुनावी चाल है. अपने ऊपर के आपराधिक मुकदमों से जनता का ध्यान भटकाने की साजिश है. मैं यह साजिश सफल नहीं होने दूंगा. इसका पर्दाफाश करूंगा.

पंपलेट और पोस्टर बनवाकर धनबाद लोकसभा क्षेत्र के चौक-चौराहे लगाएंगे

कानूनी नोटिस में ढुल्लू महतो ने उन्हें सामंती मनोवृत्ति का बताया है और पिछड़ी समुदाय और गरीब लोगों का विरोधी मानसिकता का बताया है. सरयू ने कहा यदि ढुल्लू महतो को शौक है कि मैंने जो आरोप उनपर लागाए हैं उसे धनबाद लोकसभा क्षेत्र की जनता अवगत होने चाहिए तो मैं इसका पंपलेट और पोस्टर बनवाकर धनबाद लोकसभा क्षेत्र के चौक-चौराहे पर लगवा दूंगा.

पोस्टर में सभी बातों का कर दूंगा उल्लेख

सरयू ने कहा पोस्टम में मैं उन घटनाओं का भी उल्लेख कर दूंगा जिनमें ढुल्लू महतो ने न केवल पिछड़े वर्ग, बल्कि अपने सजातीय समुदाय के ऊपर घृणित अत्याचार किया है और उनकी हकमारी की है. भाजपा के प्रदेश प्रभारी सहित अन्य नेताओं को भी इसकी जानकारी होनी चाहिए कि ढुल्लू महतो पर 46 मुकदमे होने की जानकारी स्वयं धनबाद के एसएसपी ने झारखंड उच्च न्यायालय को पत्र लिखकर दिया है.

इनमें से 4 मुकदमों में उन्हें सजा हो चुकी है, शेष 4 मुकदमे धनबाद के एसएसपी के द्वारा झारखंड उच्च न्यायालय को लिखे गए पत्र के बाद दर्ज हुए हैं. सरयू ने कहा कि मैं पुनः दोहराना चाहता हूं कि ढुल्लू महतो ने अपने ऊपर आपराधिक मुकदमे दर्ज होने का अर्द्धशतक बनाया है.

ये भी पढ़ें-

ढुल्लू महतो के खिलाफ सरयू राय का हल्ला बोल जारी, कहा- चुनाव लड़ने के योग्य नहीं हैं धनबाद बीजेपी प्रत्याशी - Lok Sabha Election 2024

सरयू राय अपने पास रखें अपना ज्ञान और अपनी दुकान - लक्ष्मीकांत वाजपेयी - Laxmikant Vajpayee

ढुल्लू के बचाव में उतरे बाबूलाल मरांडी, कहा- हमारे प्रत्याशी जांच से भाग नहीं रहे, सरयू राय को भी दी नसीहत - Dhullu Mahato Controversy

जमशेदपुरः भाजपा की ओर से धनबाद लोकसभा से ढुल्लू महतो को प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय लगातार ढुल्लू महतो पर हमलावार हैं. वहीं इस मामले में भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने सरयू राय को कानूनी नोटिस भेजा है. जिसके बाद मामला और गर्म हो गया है.

सरयू राय ने खुद दी जानकारी

विधायक सरयू राय ने इसकी जानकारी खुद दी है. उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि धनबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के घोषित प्रत्याशी और बाघमारा विधानसभा चुनाव में मात्र 800 वोटों से जीतकर विधायक बने. ढुल्लू महतो ने उन्हें एक धमकी भरा कानूनी नोटिस भेजा है. यह कानूनी नोटिस घटिया दर्जे का है और जवाब देने लायक नहीं है. मैंने इसे फाड़कर रद्दी की टोकरी में फेंक दिया है.

हिम्मत है तो मानहानि का मुकदमा करें ढुल्लूः सरयू

सरयू राय ने कहा कि ढुल्लू ने उन्हें कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी है. विधायक ने कहा, यदि ढुल्लू महतो में हिम्मत है तो सीधे न्यायालय का दरवाजा खटखटायें और मुझपर मानहानि का मुकदमा कर दें. उन्होंने कहा कि मुझे कानूनी नोटिस भेजना इनकी चुनावी चाल है. अपने ऊपर के आपराधिक मुकदमों से जनता का ध्यान भटकाने की साजिश है. मैं यह साजिश सफल नहीं होने दूंगा. इसका पर्दाफाश करूंगा.

पंपलेट और पोस्टर बनवाकर धनबाद लोकसभा क्षेत्र के चौक-चौराहे लगाएंगे

कानूनी नोटिस में ढुल्लू महतो ने उन्हें सामंती मनोवृत्ति का बताया है और पिछड़ी समुदाय और गरीब लोगों का विरोधी मानसिकता का बताया है. सरयू ने कहा यदि ढुल्लू महतो को शौक है कि मैंने जो आरोप उनपर लागाए हैं उसे धनबाद लोकसभा क्षेत्र की जनता अवगत होने चाहिए तो मैं इसका पंपलेट और पोस्टर बनवाकर धनबाद लोकसभा क्षेत्र के चौक-चौराहे पर लगवा दूंगा.

पोस्टर में सभी बातों का कर दूंगा उल्लेख

सरयू ने कहा पोस्टम में मैं उन घटनाओं का भी उल्लेख कर दूंगा जिनमें ढुल्लू महतो ने न केवल पिछड़े वर्ग, बल्कि अपने सजातीय समुदाय के ऊपर घृणित अत्याचार किया है और उनकी हकमारी की है. भाजपा के प्रदेश प्रभारी सहित अन्य नेताओं को भी इसकी जानकारी होनी चाहिए कि ढुल्लू महतो पर 46 मुकदमे होने की जानकारी स्वयं धनबाद के एसएसपी ने झारखंड उच्च न्यायालय को पत्र लिखकर दिया है.

इनमें से 4 मुकदमों में उन्हें सजा हो चुकी है, शेष 4 मुकदमे धनबाद के एसएसपी के द्वारा झारखंड उच्च न्यायालय को लिखे गए पत्र के बाद दर्ज हुए हैं. सरयू ने कहा कि मैं पुनः दोहराना चाहता हूं कि ढुल्लू महतो ने अपने ऊपर आपराधिक मुकदमे दर्ज होने का अर्द्धशतक बनाया है.

ये भी पढ़ें-

ढुल्लू महतो के खिलाफ सरयू राय का हल्ला बोल जारी, कहा- चुनाव लड़ने के योग्य नहीं हैं धनबाद बीजेपी प्रत्याशी - Lok Sabha Election 2024

सरयू राय अपने पास रखें अपना ज्ञान और अपनी दुकान - लक्ष्मीकांत वाजपेयी - Laxmikant Vajpayee

ढुल्लू के बचाव में उतरे बाबूलाल मरांडी, कहा- हमारे प्रत्याशी जांच से भाग नहीं रहे, सरयू राय को भी दी नसीहत - Dhullu Mahato Controversy

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.