बहरोड़. जिले में पानी में पानी को समस्या से परेशान महिलाओं का विरोध प्रदर्शन किया. बहरोड़ क्षेत्र के खुंदरोठ गांव में पिछले दो महीनों से पानी नहीं आने से परेशान ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए सरपंच पर गंभीर आरोप लगाए. ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच की मनमानी की वजह से यहां के लोगों को पानी नहीं मिल रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि जब हम लोग पानी नहीं आने की शिकायत लेकर सरपंच के पास जाते है तो हमें सही जवाब नहीं देता है. साथ ही बोरिंग पर ताला लगा दिया है.
पीड़ित महिला ने बताया की हम बुजुर्ग है उम्र भी सत्तर साल की हो गई है. अब बुढ़ापे में हमसे दूर से पानी लाया नही जाता है करें तो क्या करें. हम लोगों से वोट तो ले लेते है लेकिन हमारी समस्या का समाधान कोई नही करता है. ग्रामीण बुजुर्ग ने बताया की अब तक पर्सनल कुएं से पानी लाते है पर अब उन्होंने से पानी देने से मना कर दिया. फसल कटाई का काम चल रहा है हम मजदूरी जाएं या पानी लाने हमारे लिए बड़ी दिक्कत खड़ी हो गई है.
पढ़ें: वेतन भुगतान को लेकर रोडवेजकर्मियों ने किया अलवर केंद्रीय बस स्टैंड पर विरोध प्रदर्शन
वोटिंग का बहिष्कार करने की चेतावनी: हमारी सरकार से मांग है जल्द से जल्द हमें पानी उपलब्ध कराएं वरना आने वाले चुनाव में हम लोग मतदान नहीं करेंगे. नेता चुनाव से पहले तो बड़े बड़े वादे करते है और फिर जीतने के बाद भूल जाते हैं. अलवर जिला डार्क जोन में होने के कारण यहां पानी की समस्या पिछले कई सालों से चली आ रही है लेकिन आज तक पुख्ता इंतजाम किसी भी सरकार ने नही करवाया जिसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ता है. जैसे जैसे गर्मी का दौर शुरू होने लगा है वैसे ही पानी की समस्या आने लगी है. अगर समय रहते पानी की समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया तो लोग सड़कों पर आकर विरोध प्रदर्शन करेंगे