ETV Bharat / state

IIT कॉलेज से बीटेक की डिग्री.. ठगी को बनाया प्रोफेशन, अब साथी समेत हरियाणा में सारण पुलिस के हत्थे चढ़ा - CYBER FRAUD IN SARAN

SARAN POLICE ARRESTED IITIAN: सारण पुलिस में ठगी के आरोप एक आईआईटीयन और उसके साथी को हरियाणा से गिरफ्तार किया है. दोनों पर फर्जी एजेंसी दिलाने के नाम पर 20 लाख की ठगी का आरोप है. शातिर ठग टॉप आईआईटी कॉलेज से पढ़ा है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

FRAUD IN SARAN
सारण में ठगी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 27, 2024, 11:39 AM IST

सारण: बिहार की सारण पुलिस ने आईआईटीयन समेत दो ठगों को गिरफ्तार किया है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेथवलिया चौक स्थित ठाकुर जी ऑटोमोबाइल की प्रोपराइटर श्रुति कुमारी ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धोखाधड़ी से 2020500 लाख की जालसाजी का मामला दर्ज कराया था. श्रुति कुमारी ने अपने आवेदन में कहा था की यह जालसाजी बाइक और स्कूटर की एजेंसी दिलाने के नाम पर की गई थी.

हरियाणा के सोनीपत से गिरफ्तार: सारण पुलिस के द्वारा टेक्निकल टीम और सर्विलांस की मदद से एक आईआईटीयन और उसके एक साथी को ऑनलाइन ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपी को हरियाणा के सोनीपत से गिरफ्तार किया. मुफस्सिल थाना अध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि पकड़े गए दोनों ठग बेहद शातिर और तकनीकी रूप से दक्ष हैं.

टॉप कॉलेज से की आईआईटी: शिकायत के आधार पर पुलिस उस आईआईटीयन तक पहुंची और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपी आईआईटीयन मुंबई के गोरेगांव निवासी भागीरथी पाणिग्रही का पुत्र 48 वर्षीय सत्यानंद पाणिग्रही है जो आईआईटी खड़कपुर से पास आउट है. उसका एक सहयोगी झारखंड के हजारीबाग जिले के सदर थाना निवासी किशन कुमार शर्मा का 42 वर्षीय पुत्र शुभम शर्मा है.

"ठाकुर जी ऑटोमोबाइल की प्रोपराइटर श्रुति कुमारी ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धोखाधड़ी से 2020500 लाख की ठगी का मामला दर्ज कराया था. इस सिलसिले में कार्रवाई करते हुए दो ठगों को हरियाणा के सोनीपत से गिरफ्तार किया है. एक ठग आईआईटी खड़कपुर से पास आउट है."- विशाल आनंद, मुफस्सिल थानाध्यक्ष

कैसे बनाता था लोगों को ठगी का शिकार: बता दें कि दोनों देशभर में कई लोगों को अबतक अपनी ठगी का शिकार बना चुके हैं. पुलिस ने बताया कि सत्यानंद सभी को इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी का मालिक और शुभम सेल्स अधिकारी बताकर झांसे में लेता था. एजेंसी देने के नाम पर चेक के माध्यम से लाखों रुपये पहले ही मंगवा लेता था, जिसके बाद वो मोबाइल स्विच ऑफ कर, चेक से रुपये की निकासी करता था.

पढ़ें-‘मैं CBI से बोल रहा…’ गया में डॉक्टर को 4 दिन तक डिजिटल अरेस्ट किया और ठग लिए 4.40 करोड़ - Cyber ​​fraud with a doctor

सारण: बिहार की सारण पुलिस ने आईआईटीयन समेत दो ठगों को गिरफ्तार किया है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेथवलिया चौक स्थित ठाकुर जी ऑटोमोबाइल की प्रोपराइटर श्रुति कुमारी ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धोखाधड़ी से 2020500 लाख की जालसाजी का मामला दर्ज कराया था. श्रुति कुमारी ने अपने आवेदन में कहा था की यह जालसाजी बाइक और स्कूटर की एजेंसी दिलाने के नाम पर की गई थी.

हरियाणा के सोनीपत से गिरफ्तार: सारण पुलिस के द्वारा टेक्निकल टीम और सर्विलांस की मदद से एक आईआईटीयन और उसके एक साथी को ऑनलाइन ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपी को हरियाणा के सोनीपत से गिरफ्तार किया. मुफस्सिल थाना अध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि पकड़े गए दोनों ठग बेहद शातिर और तकनीकी रूप से दक्ष हैं.

टॉप कॉलेज से की आईआईटी: शिकायत के आधार पर पुलिस उस आईआईटीयन तक पहुंची और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपी आईआईटीयन मुंबई के गोरेगांव निवासी भागीरथी पाणिग्रही का पुत्र 48 वर्षीय सत्यानंद पाणिग्रही है जो आईआईटी खड़कपुर से पास आउट है. उसका एक सहयोगी झारखंड के हजारीबाग जिले के सदर थाना निवासी किशन कुमार शर्मा का 42 वर्षीय पुत्र शुभम शर्मा है.

"ठाकुर जी ऑटोमोबाइल की प्रोपराइटर श्रुति कुमारी ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धोखाधड़ी से 2020500 लाख की ठगी का मामला दर्ज कराया था. इस सिलसिले में कार्रवाई करते हुए दो ठगों को हरियाणा के सोनीपत से गिरफ्तार किया है. एक ठग आईआईटी खड़कपुर से पास आउट है."- विशाल आनंद, मुफस्सिल थानाध्यक्ष

कैसे बनाता था लोगों को ठगी का शिकार: बता दें कि दोनों देशभर में कई लोगों को अबतक अपनी ठगी का शिकार बना चुके हैं. पुलिस ने बताया कि सत्यानंद सभी को इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी का मालिक और शुभम सेल्स अधिकारी बताकर झांसे में लेता था. एजेंसी देने के नाम पर चेक के माध्यम से लाखों रुपये पहले ही मंगवा लेता था, जिसके बाद वो मोबाइल स्विच ऑफ कर, चेक से रुपये की निकासी करता था.

पढ़ें-‘मैं CBI से बोल रहा…’ गया में डॉक्टर को 4 दिन तक डिजिटल अरेस्ट किया और ठग लिए 4.40 करोड़ - Cyber ​​fraud with a doctor

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.