ETV Bharat / state

बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी ने किया नामांकन, लालू यादव की बेटी रोहिणी से होगा मुकाबला - Saran MP Rajeev Pratap Rudhi

Rajeev Pratap Rudhi Files Nomination:बीजेपी से सारण लोकसभा सीट प्रत्याशी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने हजारों समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने लालू यादव और रोहिणी आचार्य पर जोरदार हमला बोला.

सारण सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी
सारण सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 2, 2024, 2:54 PM IST

बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूढ़ी

सारण: सारण संसदीय लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने पत्नी, बेटी और हजारों समर्थकों के साथ समाहरणालय स्थित निर्वाचन पदाधिकारी सह एडीएम शंभू शरण पांडे के कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया. उनका मुख्य मुकाबला राजद प्रत्याशी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सुपुत्री रोहिणी आचार्य से है. नामांकन के बाद उन्होंने लालू यादव और रोहिणी पर जोरदार हमला बोला.

राजद पर किया पलटवार: इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी के तौर पर उन्होंने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. संवैधानिक प्रक्रिया के तहत ही नामांकन दर्ज किया है. उन्होंने राजद पर हमला बोलते हुए कहा कि राजद के लोग कहते हैं कि संविधान खतरे में है, लेकिन अगर संविधान को खतरा होता तो आज हमलोग इस तरह से नामांकन नहीं करते.

'रोहिणी आचार्य प्रत्याशी नहीं हैं': राजीव प्रताप रूडी ने रोहिणी आचार्य के सवाल पर कहा कि 'वह तो कैंडिडेट ही नहीं है, असल कैंडिडेट लालू प्रसाद यादव हैं. अगर वह लालू प्रसाद यादव की बेटी नहीं रहती तो उन्हें सारण संसदीय क्षेत्र के लोग नहीं जानते. हालांकि जनता सब जानती है.'

"भारत में संविधान पर कोई खतरा नहीं है, चुनाव आयोग संवैधानिक प्रक्रिया के तहत ही काम कर रहा है, नहीं तो आज हमलोग शपथ ले रहे होते. इसलिए ये सब बताता है कि विपक्ष के लोग कितना गलत बोलते हैं."- राजीव प्रताप रूडी, बीजेपी सारण प्रत्याशी

इतने उम्मीदवारों ने किया नामांकन: बता दें कि नामांकन में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लालू प्रसाद यादव, आरती सहनी, अमनौर से पूर्व भाजपा विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा, ज्ञानी कुमार शर्मा,अविनाश कुमार बहुजन समाज पार्टी समेत 6 उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं. गौरतलब है कि राजीव प्रताप रूडी ने इसके पूर्व 2014 में राबड़ी देवी को और 2019 में लालू राबड़ी के समधी चंद्रिका राय को हराया था और 2024 में वह हैट्रिक लगाने की तैयारी में है.

रोहिणी कितना दे पाएंगी टक्कर?: रोहिणी आचार्य 29 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल कर चुकी हैं. अब देखना यह होगा कि क्या रोहिणी आचार्य राजीव प्रताप रूडी को हैट्रिक लगाने से रोक पाती हैं या नहीं. राजीव प्रताप रूडी के नामांकन के बाद छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में आशीर्वाद जनसभा का आयोजन किया गया है, जिसमें भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मंत्री रामकृपाल यादव सहित उप मुख्यमंत्री बिहार विजय कुमार सिन्हा और सम्राट चौधरी सहित कई भाजपा नेता भी सभा को संबोधित करेंगे.

ये भी पढ़ें: रोहिणी आचार्य के पास 495 ग्राम सोना, 5.50 किलो चांदी और कई बहुमूल्य स्टोन भी, करोड़पति हैं लालू की लाडली - Rohini acharya assests

बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूढ़ी

सारण: सारण संसदीय लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने पत्नी, बेटी और हजारों समर्थकों के साथ समाहरणालय स्थित निर्वाचन पदाधिकारी सह एडीएम शंभू शरण पांडे के कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया. उनका मुख्य मुकाबला राजद प्रत्याशी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सुपुत्री रोहिणी आचार्य से है. नामांकन के बाद उन्होंने लालू यादव और रोहिणी पर जोरदार हमला बोला.

राजद पर किया पलटवार: इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी के तौर पर उन्होंने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. संवैधानिक प्रक्रिया के तहत ही नामांकन दर्ज किया है. उन्होंने राजद पर हमला बोलते हुए कहा कि राजद के लोग कहते हैं कि संविधान खतरे में है, लेकिन अगर संविधान को खतरा होता तो आज हमलोग इस तरह से नामांकन नहीं करते.

'रोहिणी आचार्य प्रत्याशी नहीं हैं': राजीव प्रताप रूडी ने रोहिणी आचार्य के सवाल पर कहा कि 'वह तो कैंडिडेट ही नहीं है, असल कैंडिडेट लालू प्रसाद यादव हैं. अगर वह लालू प्रसाद यादव की बेटी नहीं रहती तो उन्हें सारण संसदीय क्षेत्र के लोग नहीं जानते. हालांकि जनता सब जानती है.'

"भारत में संविधान पर कोई खतरा नहीं है, चुनाव आयोग संवैधानिक प्रक्रिया के तहत ही काम कर रहा है, नहीं तो आज हमलोग शपथ ले रहे होते. इसलिए ये सब बताता है कि विपक्ष के लोग कितना गलत बोलते हैं."- राजीव प्रताप रूडी, बीजेपी सारण प्रत्याशी

इतने उम्मीदवारों ने किया नामांकन: बता दें कि नामांकन में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लालू प्रसाद यादव, आरती सहनी, अमनौर से पूर्व भाजपा विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा, ज्ञानी कुमार शर्मा,अविनाश कुमार बहुजन समाज पार्टी समेत 6 उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं. गौरतलब है कि राजीव प्रताप रूडी ने इसके पूर्व 2014 में राबड़ी देवी को और 2019 में लालू राबड़ी के समधी चंद्रिका राय को हराया था और 2024 में वह हैट्रिक लगाने की तैयारी में है.

रोहिणी कितना दे पाएंगी टक्कर?: रोहिणी आचार्य 29 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल कर चुकी हैं. अब देखना यह होगा कि क्या रोहिणी आचार्य राजीव प्रताप रूडी को हैट्रिक लगाने से रोक पाती हैं या नहीं. राजीव प्रताप रूडी के नामांकन के बाद छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में आशीर्वाद जनसभा का आयोजन किया गया है, जिसमें भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मंत्री रामकृपाल यादव सहित उप मुख्यमंत्री बिहार विजय कुमार सिन्हा और सम्राट चौधरी सहित कई भाजपा नेता भी सभा को संबोधित करेंगे.

ये भी पढ़ें: रोहिणी आचार्य के पास 495 ग्राम सोना, 5.50 किलो चांदी और कई बहुमूल्य स्टोन भी, करोड़पति हैं लालू की लाडली - Rohini acharya assests

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.