ETV Bharat / state

संयुक्त किसान मोर्चा का ऐलान, गिरफ्तार किसानों की रिहाई नहीं हुई तो होगा बड़ा आंदोलन - NOIDA FARMER PROTEST

-लुक्सर जेल में बंद 122 किसानों की रिहाई की मांग -संयुक्त किसान मोर्चा ने किया आंदोलन का ऐलान -22 दिसंबर तक का दिया समय

संयुक्त किसान मोर्चा का बड़े आंदोलन का ऐलान
संयुक्त किसान मोर्चा का बड़े आंदोलन का ऐलान (SOURCE: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 16, 2024, 7:43 AM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा के कई किसानों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल में बंद कर दिया है. किसानों की रिहाई के लिए संयुक्त किसान मोर्चा लगातार प्रयास कर रहा है. लेकिन अभी भी 122 किसान जिला कारागार लुक्सर जेल में बंद है. संयुक्त किसान मोर्चे के किसानों ने रविवार को मुजफ्फरनगर के सिसौली में भारतीय किसान यूनियन के साथ बैठक की. जिसमें 22 दिसंबर तक प्रशासन को जेल में बंद किसान नेताओं को रिहा करने का समय दिया गया है. उसके बाद 23 दिसंबर को सिसौली में महापंचायत की जाएगी और फिर गौतम बुद्ध नगर के आंदोलन को लेकर बड़ा निर्णय लिया जाएगा.

लुक्सर जेल में बंद है 122 किसान

दरअसल, गौतमबुद्ध नगर के किसान अपनी 10% आवासीय भूखंड, 64.7% बढ़ा हुआ मुआवजा और नए भूमि अधिग्रहण कानून को लागू करने की मांग के चलते आंदोलन कर रहे है. किसानों का यह आंदोलन पहले ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण फिर यमुना प्राधिकरण पर रहा. जिसके बाद 2 दिसंबर को दिल्ली कूच के लिए किसान नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल पर पहुंचे जहां पर पुलिस व प्रशासन ने किसानों को दिल्ली जाने से रोक दिया और एक सप्ताह में उनकी मांगों को लेकर मुख्य सचिव से वार्ता करने का आश्वासन दिया. जिसके बाद किसानों ने दलित प्रेरणा स्थल पर ही अपना धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. 3 दिसंबर को पुलिस ने जबरन भारी संख्या में किसानों को वहां से उठाकर जेल भेज दिया. जिसके बाद 4 दिसंबर को ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट पर किसानों ने महापंचायत का ऐलान किया.

महापंचायत में भारी संख्या में किसान इकट्ठे हुए. इसके बाद पुलिस प्रशासन ने जेल में बंद किसानों को रिहा कर दिया लेकिन उसी दिन रात को धरना स्थल से दोबारा किसानों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जिसके बाद किसानों ने लगातार गिरफ्तारियां दी और भारी संख्या में पुलिस प्रशासन ने किसानों को गिरफ्तार किया. जिसके बाद महिलाओं व कुछ किसानों को पुलिस ने छोड़ दिया जबकि वर्तमान में 122 किसान जेल में बंद है.

ग्रेटर नोएडा के किसान
ग्रेटर नोएडा के किसान (ETV Bharat)

भारतीय किसान यूनियन टिकैत के मीडिया प्रभारी सुनील प्रधान ने बताया कि रविवार को मुजफ्फरनगर के सिसौली में गौतमबुद्ध नगर के किसानों ने भारतीय किसान यूनियन के साथ बैठक की. इस बैठक में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत व प्रवक्ता राकेश टिकैत समेत गौतम बुद्ध नगर के 300 किसान शामिल हुए. बैठक में निर्णय लिया गया कि जेल में बंद किसानों को 22 दिसंबर तक रिहा किया जाए और किसानों के मुद्दे को लेकर उचित पटल पर किसानों से वार्ता शुरू की जाए अन्यथा 23 दिसंबर को सिसौली में होने वाली महापंचायत में गौतम बुद्ध नगर के आंदोलन को लेकर बड़ा ऐलान किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी.

जिला कारागार लुक्सर के जेलर संजय शाही ने बताया कि वर्तमान में 122 किसान लुकसर जेल में बंद है. इन किसानों पर कानून व्यवस्था को प्रभावित करने सहित अन्य मामले दर्ज हैं. सभी किसानों को सामान्य बैरक में रखा गया है और सभी किसान समय से भोजन कर रहे है व अन्य सुविधाएं दी जा रही है. किसानों के परिवारों की भी किसानों से मिलने दिया जाता है.

ये भी पढ़ें- जेल में बंद 136 किसानों की भूख हड़ताल की खबर अफवाह, सभी किसान समय से खा रहे खाना

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की शंभू बॉर्डर खोलने वाली याचिका, कहा- कोर्ट कर रहा मुद्दे की जांच

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा के कई किसानों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल में बंद कर दिया है. किसानों की रिहाई के लिए संयुक्त किसान मोर्चा लगातार प्रयास कर रहा है. लेकिन अभी भी 122 किसान जिला कारागार लुक्सर जेल में बंद है. संयुक्त किसान मोर्चे के किसानों ने रविवार को मुजफ्फरनगर के सिसौली में भारतीय किसान यूनियन के साथ बैठक की. जिसमें 22 दिसंबर तक प्रशासन को जेल में बंद किसान नेताओं को रिहा करने का समय दिया गया है. उसके बाद 23 दिसंबर को सिसौली में महापंचायत की जाएगी और फिर गौतम बुद्ध नगर के आंदोलन को लेकर बड़ा निर्णय लिया जाएगा.

लुक्सर जेल में बंद है 122 किसान

दरअसल, गौतमबुद्ध नगर के किसान अपनी 10% आवासीय भूखंड, 64.7% बढ़ा हुआ मुआवजा और नए भूमि अधिग्रहण कानून को लागू करने की मांग के चलते आंदोलन कर रहे है. किसानों का यह आंदोलन पहले ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण फिर यमुना प्राधिकरण पर रहा. जिसके बाद 2 दिसंबर को दिल्ली कूच के लिए किसान नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल पर पहुंचे जहां पर पुलिस व प्रशासन ने किसानों को दिल्ली जाने से रोक दिया और एक सप्ताह में उनकी मांगों को लेकर मुख्य सचिव से वार्ता करने का आश्वासन दिया. जिसके बाद किसानों ने दलित प्रेरणा स्थल पर ही अपना धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. 3 दिसंबर को पुलिस ने जबरन भारी संख्या में किसानों को वहां से उठाकर जेल भेज दिया. जिसके बाद 4 दिसंबर को ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट पर किसानों ने महापंचायत का ऐलान किया.

महापंचायत में भारी संख्या में किसान इकट्ठे हुए. इसके बाद पुलिस प्रशासन ने जेल में बंद किसानों को रिहा कर दिया लेकिन उसी दिन रात को धरना स्थल से दोबारा किसानों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जिसके बाद किसानों ने लगातार गिरफ्तारियां दी और भारी संख्या में पुलिस प्रशासन ने किसानों को गिरफ्तार किया. जिसके बाद महिलाओं व कुछ किसानों को पुलिस ने छोड़ दिया जबकि वर्तमान में 122 किसान जेल में बंद है.

ग्रेटर नोएडा के किसान
ग्रेटर नोएडा के किसान (ETV Bharat)

भारतीय किसान यूनियन टिकैत के मीडिया प्रभारी सुनील प्रधान ने बताया कि रविवार को मुजफ्फरनगर के सिसौली में गौतमबुद्ध नगर के किसानों ने भारतीय किसान यूनियन के साथ बैठक की. इस बैठक में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत व प्रवक्ता राकेश टिकैत समेत गौतम बुद्ध नगर के 300 किसान शामिल हुए. बैठक में निर्णय लिया गया कि जेल में बंद किसानों को 22 दिसंबर तक रिहा किया जाए और किसानों के मुद्दे को लेकर उचित पटल पर किसानों से वार्ता शुरू की जाए अन्यथा 23 दिसंबर को सिसौली में होने वाली महापंचायत में गौतम बुद्ध नगर के आंदोलन को लेकर बड़ा ऐलान किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी.

जिला कारागार लुक्सर के जेलर संजय शाही ने बताया कि वर्तमान में 122 किसान लुकसर जेल में बंद है. इन किसानों पर कानून व्यवस्था को प्रभावित करने सहित अन्य मामले दर्ज हैं. सभी किसानों को सामान्य बैरक में रखा गया है और सभी किसान समय से भोजन कर रहे है व अन्य सुविधाएं दी जा रही है. किसानों के परिवारों की भी किसानों से मिलने दिया जाता है.

ये भी पढ़ें- जेल में बंद 136 किसानों की भूख हड़ताल की खबर अफवाह, सभी किसान समय से खा रहे खाना

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की शंभू बॉर्डर खोलने वाली याचिका, कहा- कोर्ट कर रहा मुद्दे की जांच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.