ETV Bharat / state

'कोई न कोई कार्यकर्ता जरूर लड़ेगा लोकसभा चुनाव', विधान परिषद के लिए नामांकन के बाद बोले संतोष सुमन

Santosh Suman : HAM नेता और नीतीश सरकार के मंत्री संतोष सुमन ने कहा है कि लोकसभा का चुनाव पार्टी कार्यकर्ता लड़ेंगे. विधानपरिषद् के लिए नॉमिनेशन करने के बाद संतोष सुमन ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है उसका निर्वहन करेंगे, पढ़िये पूरी खबर,

संतोष सुमन
संतोष सुमन
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 5, 2024, 5:06 PM IST

संतोष सुमन

पटनाः नीतीश कैबिनेट के मंत्री संतोष सुमन ने विधानपरिषद् के दूसरे कार्यकाल के लिए नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर HAM नेता ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है उसे निभाएंगे, जहां तक लोकसभा चुनाव की बात है पार्टी के कार्यकर्ता चुनाव लड़ेंगे.

'कोई न कोई कार्यकर्ता जरूर लड़ेगा चुनाव": संतोष सुमन ने विधानपरिषद का कैंडिडेट बनाए जाने पर पार्टी अध्यक्ष जीतनराम मांझी को धन्यवाद दिया और कहा कि "वो इस जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे". लोकसभा चुनाव को लेकर संतोष सुमन ने कहा कि "जल्दी ही फैसला हो जाएगा. कोई न कोई कार्यकर्ता तो चुनाव लड़ेगा ही. हम गठबंधन में हैं तो सीटें जरूर मिलेंगी. दो-चार दिन में सब चीजें स्पष्ट हो जाएंगी"

लालू प्रसाद की दो नसीहतः संतोष सुमन ने लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव को परिवारवाद का सिंबल बताया और पीएम मोदी पर दिए गये लालू के बयान की निंदा की. सुमन ने कहा कि "लालू प्रसाद को जवाब मिल गया है. सारा देश,सारी जनता कह रही है कि मैं भी मोदी का परिवार हूं, इसलिए इस पर अब ज्यादा बात करने की जरूरत नहीं है."

निर्विरोध चुने जाने की संभावनाः संतोष सुमन ने कहा कि "जिस तरह का गणित है उस हिसाब से तो ज्यादा संभावना इस बात की है कि निर्विरोध ही चुने जाएंगे. बाकी 11 मार्च को ये स्पष्ट हो जाएगा कि निर्विरोध चुनाव होगा या फिर इसके लिए वोटिंग होगी." बता दें कि विधानसभा में हम के 4 विधायक हैं और बीजेपी के समर्थन से संतोष सुमन चुने जाएंगे.

गया सीट पर HAM का दावाः लोकसभा चुनाव को लेकर HAM लगातार गया लोकसभा सीट पर अपना दावा करता रहा है. ऐसे में संतोष सुमन के विधानपरिषद् के नामांकन के बाद ये बात साफ हो गयी है कि कम से कम संतोष सुमन तो लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे. अब जीतनराम मांझी के चुनाव लड़ने की चर्चा है. लेकिन वो भी तब जब एनडीए की सीट शेयरिंग में HAM को भी सीट मिल जाए.

ये भी पढ़ेंःमंत्री संतोष सुमन के लिए अच्छी खबर, सम्राट चौधरी बोले- 'HAM को विधान परिषद में देंगे 1 सीट'

संतोष सुमन

पटनाः नीतीश कैबिनेट के मंत्री संतोष सुमन ने विधानपरिषद् के दूसरे कार्यकाल के लिए नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर HAM नेता ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है उसे निभाएंगे, जहां तक लोकसभा चुनाव की बात है पार्टी के कार्यकर्ता चुनाव लड़ेंगे.

'कोई न कोई कार्यकर्ता जरूर लड़ेगा चुनाव": संतोष सुमन ने विधानपरिषद का कैंडिडेट बनाए जाने पर पार्टी अध्यक्ष जीतनराम मांझी को धन्यवाद दिया और कहा कि "वो इस जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे". लोकसभा चुनाव को लेकर संतोष सुमन ने कहा कि "जल्दी ही फैसला हो जाएगा. कोई न कोई कार्यकर्ता तो चुनाव लड़ेगा ही. हम गठबंधन में हैं तो सीटें जरूर मिलेंगी. दो-चार दिन में सब चीजें स्पष्ट हो जाएंगी"

लालू प्रसाद की दो नसीहतः संतोष सुमन ने लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव को परिवारवाद का सिंबल बताया और पीएम मोदी पर दिए गये लालू के बयान की निंदा की. सुमन ने कहा कि "लालू प्रसाद को जवाब मिल गया है. सारा देश,सारी जनता कह रही है कि मैं भी मोदी का परिवार हूं, इसलिए इस पर अब ज्यादा बात करने की जरूरत नहीं है."

निर्विरोध चुने जाने की संभावनाः संतोष सुमन ने कहा कि "जिस तरह का गणित है उस हिसाब से तो ज्यादा संभावना इस बात की है कि निर्विरोध ही चुने जाएंगे. बाकी 11 मार्च को ये स्पष्ट हो जाएगा कि निर्विरोध चुनाव होगा या फिर इसके लिए वोटिंग होगी." बता दें कि विधानसभा में हम के 4 विधायक हैं और बीजेपी के समर्थन से संतोष सुमन चुने जाएंगे.

गया सीट पर HAM का दावाः लोकसभा चुनाव को लेकर HAM लगातार गया लोकसभा सीट पर अपना दावा करता रहा है. ऐसे में संतोष सुमन के विधानपरिषद् के नामांकन के बाद ये बात साफ हो गयी है कि कम से कम संतोष सुमन तो लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे. अब जीतनराम मांझी के चुनाव लड़ने की चर्चा है. लेकिन वो भी तब जब एनडीए की सीट शेयरिंग में HAM को भी सीट मिल जाए.

ये भी पढ़ेंःमंत्री संतोष सुमन के लिए अच्छी खबर, सम्राट चौधरी बोले- 'HAM को विधान परिषद में देंगे 1 सीट'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.