पाकुड़: संथाल परगना में आदिवासियों की घटती आबादी, माटी, रोटी व बेटी बचाओ मुद्दे को लेकर भाजपा की जनाक्रोश रैली हुई. भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के बैनर तले हजारों कार्यकर्ताओं ने पाकुड़ जिला मुख्यालय के गोकुलपुर बगीचा से जनाक्रोश रैली निकाली. इसमें शामिल भाजपा कार्यकर्ता हेमंत सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रानी ज्योतिर्मय स्टेडियम पहुंचे और यहां जनसभा में भाग लिया.
इस जनसभा में मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद मौजूद रहे. जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आज आदिवासियों की आबादी 44 प्रतिशत से घटकर 28 प्रतिशत हो गयी है. आज देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अगर पशु पक्षी की संख्या घटती है तो वैज्ञानिक चिंता जताते हैं, रिसर्च शुरू हो जाता है. लेकिन झारखंड के संथाल परगना में एक जाति की जनसंख्या घट गयी उस पर किसी को चिंता नहीं है. इसका कारण जानना तो दूर की बात है.
बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि केंद्र सरकार इस मामले में गंभीर है और बांग्लादेसी घुसपैठ पर काम भी करना चाहती है. आने वाले समय में बांग्लादेशियों को चिन्हित कर देश से बाहर निकाला जाएगा. उन्होंने कहा कि आदिवासियों को भारत सरकार जो हक अधिकार दिया उसे साजिश के तहत छिनने का काम झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार ने किया और आरक्षित सीट पर मुस्लिम का कब्जा हो रहा है. भाषा सहित संपत्ति और सम्मान बचाने के लिए जेएमएम और कांग्रेस को सबक सिखाना होगा. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि में गठबंधन की सरकार ने आदिवासियों का हक छीनने का काम किया.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आदिवासियों का मान सम्मान बढ़ाने का काम पीएम मोदी ने किया है. आज आदिवासियों को राष्ट्रपति, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और ओडिशा में सीएम बनाया. बाबूलाल मरांडी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आने वाले समय में भाजपा की सरकार बनाइए, आदिवासियों को उनका हक दिलाने का काम किया जाएगा. इसके अलावा बाबूलाल मरांडी ने मंईयां योजना को चुनावी योजना बताते हुए कहा कि अगर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को राज्य की जनता की चिंता रहती तो यह योजना पहले ही लागू हो जाती. लेकिन ठीक चुनाव से कुछ माह पहले लागू किया ताकि जनता को यह बता पाए कि वह राज्य के लोगों के हित में काम कर रहे हैं.
ग्रीन कार्ड को लेकर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि ग्रीन कार्ड तो दिया लेकिन हेमंत सरकार अनाज नहीं दे पा रही है. सरकार रोजगार देने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई. बेरोजगारों को भत्ता देने की घोषणा की लेकिन वह भी नही मिला. आज संथाल परगना में खदान है लेकिन जमीन मालिकों को मालिकाना हक नहीं मिला. यदि हमारी सरकार बनी तो जमीन मालिकों को मालिकाना हक दिलाएंगे, विदेशी शराब की दुकानें आदिवासियों को दिलाने का काम होगा. साथ ही मांझी थान को सुरक्षित संरक्षित करने का काम भाजपा सरकार करेगी. इस जनसभा में मुख्य रूप से पूर्व विधायक मिस्त्री सोरेन, दुर्गा मरांडी, जिलाध्यक्ष अमृत पांडेय सहित सैकड़ों की संखया में कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- संथाल में डेमोग्राफी चेंज पर राज्यपाल, कहा- झारखंड से नहीं लगती दूसरे देश की सीमा - Governor on demographic change