लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी जिले में मगरमच्छ से 20 मिनट तक लड़ने वाला बहादुर संकित अब स्वस्थ हो रहा है. ईटीवी की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है. मगर से भिड़ने के दौरान एक हाथ गंवाने वाले संकित को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आर्थिक मदद भेजी है. मंगलवार को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायता की स्वीकृत मिलते ही डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के निर्देश पर एसडीएम निघासन राजीव निगम और एसडीएम सदर अश्विनी कुमार सिंह ने पीड़ित की मां को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से दो लाख का चेक सौंपा है.
बता दें कि, सिंगाही थाना इलाके के ठाकुर पुरवा मजरा बंगलहा तकिया निवासी सोमबारी का 11 वर्षीय पुत्र संकित कुमार शुक्रवार को अपनी मां के साथ घास लेने गांव के किनारे गया था. संकित जैसे ही तालाब के पास पहुंचा तो तालाब में छिपे एक बड़े मगरमच्छ ने उसपर हमला कर दिया. अचानक मगर के हमले को देखकर संकित की मां के होश उड़ गए और जोर-जोर से शोर मचाना शुरू कर दिया. पास में पड़े डंडे से भी मगरमच्छ को पीटने लगी. लेकिन मगरमच्छ संकित को तालाब में खींचता रहा. जबकि संकित अपनी पूरी ताकत से मगरमच्छ से लड़ता रहा. करीब 20 मिनट तक मगरमच्छ और संकित के बीच लड़ाई चलती रही. वहीं, संकित की मां का शोर सुनकर पहुंचे लोगों ने लाठी डंडों से पीटकर किसी तरह से संकित को मगरमच्छ के जबड़े से छुड़ाया. लेकिन तब तक मगरमच्छ संकित का बायां हाथ चबा चुका था.
वहीं बच्चा संकित जब इलाज के लिए सीएचसी पहुंचा तो वहां उसका इलाज लोगों के बैठने के लिए बनी बेंच पर किया गया. इसकी तस्वीर सामने आई थी, ईटीवी ने इस तस्वीर को प्रमुखता से सबके सामने रखी थी. जिसके बाद बच्चे को जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया. बाद में सीएम ऑफिस ने संज्ञान लेकर दो लाख रूपये की मदद परिवार को दी.
ये भी पढ़ें:लखीमपुर खीरी में मगरमच्छ से लड़ गया ये 11 साल का बच्चा, चबा डाला एक हाथ