ETV Bharat / state

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद विपक्ष को एकजुट करने की तैयारी में AAP, जल्द कांग्रेस नेताओं से बातचीत का दावा - Sanjay Singh on Arvind kerjiwal

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 27, 2024, 11:58 AM IST

बुधवार को सीबीआई ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया. जिस पर राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी द्वेष की भावना से काम कर रही है. उन्होंने ये भी कहा कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ वो विपक्षी नेताओं को एकजुट करेंगे इसके लिए जल्द कांग्रेस से भी बातचीत की जाएगी.

राज्यसभा सांसद संजय सिंह
राज्यसभा सांसद संजय सिंह (SOURCE: ETV BHARAT)

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वेष भावना से तमाम एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. सुप्रीम कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने वाली थी. इससे पहले सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया. संजय सिंह ने कहा कि हम विपक्ष को एकजुट कर संसद के अंदर आवाज उठाएंगे.

संजय सिंह ने कहा कि कोर्ट में सीबीआई ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल ने अपना पहला झाड़ कर मनीष सिसोदिया को आरोपी बता दिया है. कोर्ट ने जब इसको एग्जामिन किया तो पता चला कि सीबीआई झूठ बोल रही है. कथित शराब नीति घोटाले की पिछले 2 साल से जांच हो रही है. लेकिन अभी तक जांच पूरी नहीं हुई है. केजरीवाल को जब गिरफ्तार किया गया उसी दिन इलेक्टोरल बांड का मामला सामने आया था. संजय सिंह ने कहा कि केजरीवाल को फर्जी गवाहों के आधार पर गिरफ्तार किया गया. सुप्रीम कोर्ट ने अपने अंतरिम जमानत में कहा था कि अरविंद केजरीवाल से कोई खतरा नहीं है.

बिना सबूत ईडी दुर्भावना से कर रही काम

ईडी की ट्रायल कोर्ट ने कहा कि अरविंद केजरीवाल का कोई मनी ट्रेल नहीं मिला. गोवा में पैसे खर्च करने का कोई सबूत नहीं है. ईडी दुर्भावना से काम कर रही है. जज को लगता है कि व्यक्ति निर्दोष है तभी जमानत देते हैं. ईडी हाईकोर्ट चली गई और स्टे ले लिया. हम लोग सुप्रीम कोर्ट गए तो सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया. सीबीआई 2 साल से सो रही थी. इससे पहले सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया था, तब वो आरोपी नहीं थे. जब सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने की उम्मीद थी तो सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया.

संजय सिंह ने सीबीआई पर उठाए सवाल

संजय सिंह ने कहा 16 अप्रैल 2023 को सीबीआई ने पूछताछ की थी. तब से आज याद आई अरविंद केजरीवाल को आरोपी बनाने की. आज कोर्ट में सीबीआई ने कहा कि बीती जनवरी में रेड्डी का बयान अरविंद केजरीवाल के खिलाफ है. रेड्डी ने तरह-तरह के बयान दिए थे. रेड्डी ने कहा था कि उनका शराब नीति से कोई लेना देना नहीं है. अरविंद केजरीवाल से कुछ मिनट के लिए मिला था. इस बयान को छिपाया गया है.

दिल्ली सीएम के खिलाफ काम कर रही भारतीय जनता पार्टी-संजय सिंह

संजय सिंह ने ये भी कहा कि बीजेपी की केंद्र सरकार अरविंद केजरीवाल के खिलाफ द्वेष भावना से कम कर रही है. इसके खिलाफ हम विपक्षी एकता के सभी दलों से बात करेंगे और संसद के अंदर आवाज उठाएंगे. आज जिस तरीके से एजेंसियों का दुरुपयोग करके अरविंद केजरीवाल को जेल में डालने और पार्टी को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है यह दुर्भाग्यपूर्ण है. संजय सिंह ने कहा कि हमने अखिलेश यादव, उद्धव ठाकरे व अन्य राजनीतिक दलों के प्रमुखों से बात की है जल्द ही हम इस मामले को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से भी बात करेंगे.

कोर्ट में परेशान दिखे अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल बुधवार को दिनभर कोर्ट में रहे. तबीयत खराब होने के कारण वह बहुत सुस्त थे. उनके चेहरे पर थकान साफ दिख रही थी. अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है. रिमांड का आदेश शाम करीब 7:00 बजे आया. इसके बाद कई कार्रवाई की गई और सीबीआई अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए ले गई.

ये भी पढ़ें- हमने कभी नहीं कहा कि मनीष सिसोदिया दोषी है, जानें केजरीवाल ने जज से ऐसा क्यों कहा

ये भी पढ़ें- महिलाओं को नहीं मिल पाया एक हजार रुपए महीना, जानें केजरीवाल के जेल जाने से कौन-कौन से काम रुके

ये भी पढ़ें- केजरीवाल 3 दिन की CBI रिमांड पर, घर का मिलेगा खाना, पत्नी और वकील से रोज मिलने की इजाजत

ये भी पढ़ें- 'पूरा सिस्टम इस कोशिश में है कि केजरीवाल जेल से बाहर ना आ जाए', CM की गिरफ्तारी पर बोलीं पत्नी सुनीता

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वेष भावना से तमाम एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. सुप्रीम कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने वाली थी. इससे पहले सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया. संजय सिंह ने कहा कि हम विपक्ष को एकजुट कर संसद के अंदर आवाज उठाएंगे.

संजय सिंह ने कहा कि कोर्ट में सीबीआई ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल ने अपना पहला झाड़ कर मनीष सिसोदिया को आरोपी बता दिया है. कोर्ट ने जब इसको एग्जामिन किया तो पता चला कि सीबीआई झूठ बोल रही है. कथित शराब नीति घोटाले की पिछले 2 साल से जांच हो रही है. लेकिन अभी तक जांच पूरी नहीं हुई है. केजरीवाल को जब गिरफ्तार किया गया उसी दिन इलेक्टोरल बांड का मामला सामने आया था. संजय सिंह ने कहा कि केजरीवाल को फर्जी गवाहों के आधार पर गिरफ्तार किया गया. सुप्रीम कोर्ट ने अपने अंतरिम जमानत में कहा था कि अरविंद केजरीवाल से कोई खतरा नहीं है.

बिना सबूत ईडी दुर्भावना से कर रही काम

ईडी की ट्रायल कोर्ट ने कहा कि अरविंद केजरीवाल का कोई मनी ट्रेल नहीं मिला. गोवा में पैसे खर्च करने का कोई सबूत नहीं है. ईडी दुर्भावना से काम कर रही है. जज को लगता है कि व्यक्ति निर्दोष है तभी जमानत देते हैं. ईडी हाईकोर्ट चली गई और स्टे ले लिया. हम लोग सुप्रीम कोर्ट गए तो सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया. सीबीआई 2 साल से सो रही थी. इससे पहले सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया था, तब वो आरोपी नहीं थे. जब सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने की उम्मीद थी तो सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया.

संजय सिंह ने सीबीआई पर उठाए सवाल

संजय सिंह ने कहा 16 अप्रैल 2023 को सीबीआई ने पूछताछ की थी. तब से आज याद आई अरविंद केजरीवाल को आरोपी बनाने की. आज कोर्ट में सीबीआई ने कहा कि बीती जनवरी में रेड्डी का बयान अरविंद केजरीवाल के खिलाफ है. रेड्डी ने तरह-तरह के बयान दिए थे. रेड्डी ने कहा था कि उनका शराब नीति से कोई लेना देना नहीं है. अरविंद केजरीवाल से कुछ मिनट के लिए मिला था. इस बयान को छिपाया गया है.

दिल्ली सीएम के खिलाफ काम कर रही भारतीय जनता पार्टी-संजय सिंह

संजय सिंह ने ये भी कहा कि बीजेपी की केंद्र सरकार अरविंद केजरीवाल के खिलाफ द्वेष भावना से कम कर रही है. इसके खिलाफ हम विपक्षी एकता के सभी दलों से बात करेंगे और संसद के अंदर आवाज उठाएंगे. आज जिस तरीके से एजेंसियों का दुरुपयोग करके अरविंद केजरीवाल को जेल में डालने और पार्टी को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है यह दुर्भाग्यपूर्ण है. संजय सिंह ने कहा कि हमने अखिलेश यादव, उद्धव ठाकरे व अन्य राजनीतिक दलों के प्रमुखों से बात की है जल्द ही हम इस मामले को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से भी बात करेंगे.

कोर्ट में परेशान दिखे अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल बुधवार को दिनभर कोर्ट में रहे. तबीयत खराब होने के कारण वह बहुत सुस्त थे. उनके चेहरे पर थकान साफ दिख रही थी. अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है. रिमांड का आदेश शाम करीब 7:00 बजे आया. इसके बाद कई कार्रवाई की गई और सीबीआई अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए ले गई.

ये भी पढ़ें- हमने कभी नहीं कहा कि मनीष सिसोदिया दोषी है, जानें केजरीवाल ने जज से ऐसा क्यों कहा

ये भी पढ़ें- महिलाओं को नहीं मिल पाया एक हजार रुपए महीना, जानें केजरीवाल के जेल जाने से कौन-कौन से काम रुके

ये भी पढ़ें- केजरीवाल 3 दिन की CBI रिमांड पर, घर का मिलेगा खाना, पत्नी और वकील से रोज मिलने की इजाजत

ये भी पढ़ें- 'पूरा सिस्टम इस कोशिश में है कि केजरीवाल जेल से बाहर ना आ जाए', CM की गिरफ्तारी पर बोलीं पत्नी सुनीता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.