जींद: आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बुधवार को जींद में बदलाव जनसभा (AAP Program in Jind) को संबोधित किया. हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए उन्होंने लोगों से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के लिए समर्थन मांगा. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा. राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा हरियाणा में भी अग्निवीर योजना लागू हो गई है. जिसके तहत बीजेपी ने मनोहर लाल को चार साल में ही बाहर कर दिया.
AAP सांसद संजय सिंह का मनोहर लाल पर निशाना: संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी ने मनोहर लाल को पहला अग्निवीर (Manohar Lal agniveer) बनाया है. इस बार नायब सिंह को जनता सत्ता से बाहर करेगी. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को इस देश की तानाशाही हुकूमत ने कई महीनों से जेल में डाल रखा है. आज अरविंद केजरीवाल की सेहत ठीक नहीं है. उनके साथ जेल में कोई अनहोनी घटना घटित हो सकती है.
नई अनाज मंडी, जींद में आयोजित 'बदलाव जनसभा' को राज्यसभा सांसद संजय सिंह जी सम्बोधित कर रहे हैं। Live https://t.co/nMqpDVcVbD
— AAP Haryana (@AAPHaryana) July 31, 2024
'केजरीवाल की हालत नहीं ठीक': AAP सांसद ने कहा कि हरियाणा के लोगों को ये बताना जरूरी है कि जेल में हरियाणा के लाल अरविंद केजरीवाल की हालत कैसी है. उन्होंने कहा कि यदि शुगर का स्तर 70 से नीचे गिरता है, तो कोई भी व्यक्ति खतरनाक स्थिति में पहुंच जाता है. अरविंद केजरीवाल का शुगर लेवल कोई एक दो बार नहीं करीब सात बार 50 से नीचे चला गया, क्योंकि उनकी आंत में एक मशीन लगी हुई है. जो शुगर का लेवल बताती है.
'निर्दोष होने के बावजूद भी केजरीवाल की रिहाई पर रोक': अरविंद केजरीवाल को ईडी कोर्ट ने जमानत दे दी और कहा कि अरविंद केजरीवाल के निर्दोष हैं. बावजूद इसके उनकी रिहाई पर रोक लगा दी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अरविंद केजरीवाल की रिहाई पर रोक तो लगा सकते हैं, लेकिन दिल्ली और हरियाणा के लोगों के दिलों में जो अरविंद केजरीवाल बसता है. उस पर रोक नहीं लगा सकते.
पीएम मोदी पर साधा निशाना: जींद में आप पार्टी के कार्यक्रम (AAP Program in Jind) के दौरान संजय सिंह ने कहा कि पीएम मोदी अरविंद केजरीवाल के पीछे इसलिए पड़े हैं. क्योंकि अरविंद केजरीवाल ने आईआईटी से पढ़ाई कर इनकम टैक्स के कमिश्नर बने, उस नौकरी को लात मारकर झुग्गी झोपड़ियों में रहने लगे और गरीबों की लड़ाई लड़ी. उसके बाद अन्ना के नेतृत्व में भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन पूरे देश में खड़ा किया.
सुशील गुप्ता का बीेजपी पर निशाना: इस मौके पर आम आदमी पार्टी के हरियाणा अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा कि आज पूरे देश में यदि कोई वास्तविक जरूरत, स्कूलों, अस्पतालों, बिजली, पानी और रोजगार की बात करता है, तो वो केवल अरविंद केजरीवाल हैं. अरविंद केजरीवाल जाति और धर्म की नहीं. काम की राजनीति करते हैं. हरियाणा के लाल अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली और पंजाब को बदला अब हरियाणा (Haryana Assembly Election 2024) की बारी है. उन्होंने नारा देते हुए कहा कि बदलेंगे हरियाणा का हाल, अब लाएंगे केजरीवाल.
हरियाणा में आप पार्टी की सरकार का दावा: आप पार्टी के नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि हरियाणा बहुत बड़े बदलाव की तरफ बढ़ रहा है. हरियाणा के लाल अरविंद केजरीवाल को फर्जी केस में जेल में डाला है. बीजेपी में हरियाणा के बेटे अरविंद केजरीवाल को जेल में डाल कर हरियाणा वासियों को ललकारा है. अब जवाब देने का वक्त है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के राज में हरियाणा महिलाओं के प्रति अपराध में नंबर वन है. बीजेपी सरकार किसानों की दुश्मन है.