ETV Bharat / state

संजय निषाद बोले-अब तलवार से नहीं, व्यवहार के साथ मनाते हैं त्यौहार, सच होने जा रहा 400 पार का नारा - Nishad Party chief Sanjay Nishad - NISHAD PARTY CHIEF SANJAY NISHAD

निषाद पार्टी प्रमुख संजय निषाद (Nishad Party chief Sanjay Nishad) ने कहा है कि मोदी सरकार में अब तलवार से नहीं, व्यवहार के साथ त्यौहार मनाए जाते हैं. उन्होंने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव में एनडीए का 400 पार का नारा सच होने जा रहा है.

निषाद पार्टी प्रमुख संजय निषाद
निषाद पार्टी प्रमुख संजय निषाद (Photo Credit ; Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 18, 2024, 3:35 PM IST

निषाद पार्टी प्रमुख संजय निषाद. (Video Credit ; Etv Bharat)

प्रयागराज : अब तलवार से नहीं, व्यवहार के साथ त्यौहार मनाते हैं. हमें विकास और विरासत दोनों मिले हैं. मोदी जी ने जो कहा वह किया. भारत की अर्थव्यवस्था 13 नंबर से पांचवें नंबर पर आ गई है. सरकार मछुआरों की आबादी के लिए के लिए आयोग बनाकर काम कर रही है. यह बात चुनावी दौरे पर शनिवार को संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे निषाद पार्टी प्रमुख और मत्स्य विभाग के मंत्री संजय निषाद ने कही.

निषाद पार्टी प्रमुख संजय निषाद की जनसभा में पहुंचे लोग.
निषाद पार्टी प्रमुख संजय निषाद की जनसभा में पहुंचे लोग. (Photo Credit ; Etv Bharat)

संजय निषाद ने कहा कि मोदी जी जो कहते हैं वह करते हैं. हम विकास और विरासत दोनों देंगे. विरासत के रूप में भगवान श्री राम का मंदिर बना है और उसमें निषाद राज की मूर्ति स्थापित हो रही है और विकास भी लोगों तक पहुंच रहा है. एक समय था जब भारत का सोना गिरवी रखा गया था. आज ब्रिटेन अपना सोना भारत में गिरवी रखने को तैयार है. भारत की अर्थव्यवस्था 13 नंबर से पांचवें नंबर पर आ गई है. संकल्प पत्र में हमने जो कहा वह किया 80 करोड़ लोगों को अनाज दिया, मकान दिए बचे हुए लोगों को मछुआरा धनकोष से मकान दे रहे हैं. पहली बार 18 परसेंट मछुआरों की आबादी के लिए सरकार आयोग बनाकर काम कर रही है. किसी भी समाज को सम्मान और सुरक्षा चाहिए वह मिल रहा है पहले त्यौहार को तलवार से मानते थे अब त्यौहार को व्यवहार के रूप में मनाते हैं.

संजय निषाद ने कहा कि विपक्ष विशेष वर्ग के लोगों को उकसाकर देश को बर्बाद करते थे. जबसे धारा 370 खत्म हुई, हिंदू मुसलमान मिलकर रह रहे है. सभी लोग सुरक्षित हैं. अपर कास्ट ब्राह्मण को 70 साल सिर्फ यह समझने में लगा गया कि पंडित जवाहरलाल नेहरू पंडित नहीं थे. इसलिए बैक होकर भारतीय जनता पार्टी आ गया है. पिछली सरकारें पिछड़ों के साथ जो धोखा करती थीं मोदी जी ने पिछड़ा आयोग गठन करके विपक्षों के मंसूबे पर पानी फेरा है. इस बार जनता फैसला कर चुकी है. अबकी बार 400 पार एनडीए सरकार होगा.

बिना दूल्हे की बारात वालों की सरकार नहीं बनने वाली

कौशांबी के गढ़वा गांव में आयोजित जनसभा में डॉ. संजय निषाद ने कहा कि देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार है. तुम डरना मत, अगर कोई हाथ उठाएगा तो हाथ तुड़वा दिया जाएगा. पुलिस अगर डरती है तो केवल कमल से, हाथी और साइकिल से नहीं डरती है. इंडी गठबंधन बिना दूल्हे की बारात है, उसकी सरकार नहीं बनने वाली. इस दौरान संजय निषाद ने भाजपा प्रत्याशी विनोद सोनकर के समर्थन में लोगों से वोट की अपील की. इस मैके पर भाजपा सरकार की नीतियां भी गिनाईं.

यह भी पढ़ें : मंत्री संजय निषाद बोले, सपा सरकार में होता था वन जिला-वन माफिया, भाजपा राज में सब साफ हो गया - Sanjay Nishad Slams SP

यह भी पढ़ें : कैबिनेट मंत्री संजय निषाद की फिसली जुबान, बोले- भारतीय जनता पार्टी साफ हो गई है - Lok Sabha Election 2024

निषाद पार्टी प्रमुख संजय निषाद. (Video Credit ; Etv Bharat)

प्रयागराज : अब तलवार से नहीं, व्यवहार के साथ त्यौहार मनाते हैं. हमें विकास और विरासत दोनों मिले हैं. मोदी जी ने जो कहा वह किया. भारत की अर्थव्यवस्था 13 नंबर से पांचवें नंबर पर आ गई है. सरकार मछुआरों की आबादी के लिए के लिए आयोग बनाकर काम कर रही है. यह बात चुनावी दौरे पर शनिवार को संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे निषाद पार्टी प्रमुख और मत्स्य विभाग के मंत्री संजय निषाद ने कही.

निषाद पार्टी प्रमुख संजय निषाद की जनसभा में पहुंचे लोग.
निषाद पार्टी प्रमुख संजय निषाद की जनसभा में पहुंचे लोग. (Photo Credit ; Etv Bharat)

संजय निषाद ने कहा कि मोदी जी जो कहते हैं वह करते हैं. हम विकास और विरासत दोनों देंगे. विरासत के रूप में भगवान श्री राम का मंदिर बना है और उसमें निषाद राज की मूर्ति स्थापित हो रही है और विकास भी लोगों तक पहुंच रहा है. एक समय था जब भारत का सोना गिरवी रखा गया था. आज ब्रिटेन अपना सोना भारत में गिरवी रखने को तैयार है. भारत की अर्थव्यवस्था 13 नंबर से पांचवें नंबर पर आ गई है. संकल्प पत्र में हमने जो कहा वह किया 80 करोड़ लोगों को अनाज दिया, मकान दिए बचे हुए लोगों को मछुआरा धनकोष से मकान दे रहे हैं. पहली बार 18 परसेंट मछुआरों की आबादी के लिए सरकार आयोग बनाकर काम कर रही है. किसी भी समाज को सम्मान और सुरक्षा चाहिए वह मिल रहा है पहले त्यौहार को तलवार से मानते थे अब त्यौहार को व्यवहार के रूप में मनाते हैं.

संजय निषाद ने कहा कि विपक्ष विशेष वर्ग के लोगों को उकसाकर देश को बर्बाद करते थे. जबसे धारा 370 खत्म हुई, हिंदू मुसलमान मिलकर रह रहे है. सभी लोग सुरक्षित हैं. अपर कास्ट ब्राह्मण को 70 साल सिर्फ यह समझने में लगा गया कि पंडित जवाहरलाल नेहरू पंडित नहीं थे. इसलिए बैक होकर भारतीय जनता पार्टी आ गया है. पिछली सरकारें पिछड़ों के साथ जो धोखा करती थीं मोदी जी ने पिछड़ा आयोग गठन करके विपक्षों के मंसूबे पर पानी फेरा है. इस बार जनता फैसला कर चुकी है. अबकी बार 400 पार एनडीए सरकार होगा.

बिना दूल्हे की बारात वालों की सरकार नहीं बनने वाली

कौशांबी के गढ़वा गांव में आयोजित जनसभा में डॉ. संजय निषाद ने कहा कि देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार है. तुम डरना मत, अगर कोई हाथ उठाएगा तो हाथ तुड़वा दिया जाएगा. पुलिस अगर डरती है तो केवल कमल से, हाथी और साइकिल से नहीं डरती है. इंडी गठबंधन बिना दूल्हे की बारात है, उसकी सरकार नहीं बनने वाली. इस दौरान संजय निषाद ने भाजपा प्रत्याशी विनोद सोनकर के समर्थन में लोगों से वोट की अपील की. इस मैके पर भाजपा सरकार की नीतियां भी गिनाईं.

यह भी पढ़ें : मंत्री संजय निषाद बोले, सपा सरकार में होता था वन जिला-वन माफिया, भाजपा राज में सब साफ हो गया - Sanjay Nishad Slams SP

यह भी पढ़ें : कैबिनेट मंत्री संजय निषाद की फिसली जुबान, बोले- भारतीय जनता पार्टी साफ हो गई है - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.