ETV Bharat / state

'जो लोग खुद कुछ काम नहीं करते, उन्हें दूसरों का काम नहीं दिखता', तेजस्वी के बयान पर संजय झा का पलटवार - JDU MP Sanjay Jha - JDU MP SANJAY JHA

JDU MP Sanjay Jha: जेडीयू सांसद संजय झा ने तेजस्वी यादव के बयान का पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि जो लोग कुछ काम नहीं करते हैं, उन्हें दूसरे का काम नहीं दिखता है. इसलिए तेजस्वी यादव को सीएम नीतीश और पीएम मोदी द्वारा बिहार को बढ़ाने के लिए किए गए काम नहीं दिखाई दे रहा है. विपक्ष की आंखों पर पट्टी बंधी हुई है.

Bihar Minister Sanjay Jha
तेजस्वी के बयान पर मंत्री संजय झा का पलटवार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 17, 2024, 3:36 PM IST

पटना: लोकसभा चुनाव के प्रचार प्रसार के दौरान तेजस्वी यादव लगातार एक ही बात दोहरा रहे हैं, वो यह कि पीएम मोदी मुद्दे की बात नहीं करते हैं. उनके इस बयान पर शुक्रवार को जेडीयू के राज्यसभा सांसद संजय झा ने पलटवार किया है. साथ ही तेजस्वी यादव की जमकर क्लास लगाई है.

बिहार में विकास कार्य पीएम-सीएम ने किया: संजय झा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार मुद्दे की बात करते हैं. जब भी वह बिहार आते हैं, वह लगातार उन बातों की चर्चा करते हैं जो उन्होंने बिहार में किया है. बिहार में डबल इंजन की सरकार है और विकास का कार्य लगातार हो रहा है. बिहार में जितना कुछ आप देख रहे हैं, यह सीएम नीतीश और पीएम मोदी द्वारा ही किया गया है.

'नीतीश ने युवाओं को रोजगार दिया': उन्होंंने कहा कि आज बिहार आगे बढ़ा है. बिहार के युवा आगे बढ़े हैं, शिक्षा व्यवस्था में सुधार हुआ है, स्वास्थ्य सेवाओं में भी सुधार हुआ है. ये सब किसने किया. यह सिर्फ और सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मिलकर किया है. उन्होंने कहा कि जहां तक रही बिहार के युवाओं का रोजगार देने की बात तो सीएम नीतीश ने बिहार के युवाओं को रोजगार दिया है. यहां तक की ज्यादा से ज्यादा युवा यहां पर उद्योग लगा सके इसको लेकर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने काम किया है.

'उन्हें दूसरे का काम नहीं दिखता': आगे कहा कि तेजस्वी यादव जो कहते हैं कि प्रधानमंत्री मुद्दे की बात नहीं करते हैं तो आप जान लीजिए कि प्रधानमंत्री सब का विकास करने में लगे हुए है. पूरे देश में वह लगातार युवाओं को, किसानों को और गरीबों को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग कुछ काम नहीं करते हैं उन्हें दूसरे का काम नहीं दिखता है. तेजस्वी यादव के पूरे परिवार ने कभी भी आम जनता के लिए कोई काम नहीं किया इसलिए आज दूसरे का काम उन्हें नहीं दिख रहा है.

'किसानों को मिल रहे पैसे': मोदी जी जब से देश के प्रधानमंत्री बने हैं, उन्होंने किसानों के लिए अलग से काम किया है. किसानों को पहले सरकार की तरफ से कोई भी राशि नहीं मिलती थी, जबकि अब किसान सम्मान योजना के तहत उन्हें 1 साल में ₹6000 दिया जाता है, जिससे कि किसान अपनी खेती के काम में उस पैसों को लगाकर लाभ कमा सकें. ऐसी कई योजनाओं की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल में की है.

"विपक्ष की आंखों पर पट्टी बंधी हुई है. पीएम ने देश भर में लोगों के घर में शौचालय बनाए गए, किसानों को किसान सम्मान योजना के तहत लगातार पैसे दिए जा रहे हैं. लगातार हजारों किलोमीटर पुल पुलिया का निर्माण हुआ है. यह सब काम शायद विपक्ष को नहीं दिखता है. लेकिन जनता सब देख रही है. जनता इस बार भी फिर से एनडीए का साथ देने का काम कर रही है." - संजय झा, सांसद, जेडीयू

'बौखलाहट में कुछ भी बोल रहे': उन्होंने कहा कि यहीं कारण है कि यह लोग बौखलाहट में आकर कुछ से कुछ बोलते रहते हैं और कहते है कि मुद्दे की बात नहीं हो रही है. असल मुद्दा गरीबों का है, किसानों का है, युवाओं का है, रोजगार का है. इन सब पर काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काम किया है और आगे भी करते रहेंगे.

इसे भी पढ़े- 'चार जून का परिणाम, अनर्गल आरोप लगाने वालों के मुंह पर होगा करारा तमाचा'- संजय कुमार झा - Lok Sabha Election 2024

पटना: लोकसभा चुनाव के प्रचार प्रसार के दौरान तेजस्वी यादव लगातार एक ही बात दोहरा रहे हैं, वो यह कि पीएम मोदी मुद्दे की बात नहीं करते हैं. उनके इस बयान पर शुक्रवार को जेडीयू के राज्यसभा सांसद संजय झा ने पलटवार किया है. साथ ही तेजस्वी यादव की जमकर क्लास लगाई है.

बिहार में विकास कार्य पीएम-सीएम ने किया: संजय झा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार मुद्दे की बात करते हैं. जब भी वह बिहार आते हैं, वह लगातार उन बातों की चर्चा करते हैं जो उन्होंने बिहार में किया है. बिहार में डबल इंजन की सरकार है और विकास का कार्य लगातार हो रहा है. बिहार में जितना कुछ आप देख रहे हैं, यह सीएम नीतीश और पीएम मोदी द्वारा ही किया गया है.

'नीतीश ने युवाओं को रोजगार दिया': उन्होंंने कहा कि आज बिहार आगे बढ़ा है. बिहार के युवा आगे बढ़े हैं, शिक्षा व्यवस्था में सुधार हुआ है, स्वास्थ्य सेवाओं में भी सुधार हुआ है. ये सब किसने किया. यह सिर्फ और सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मिलकर किया है. उन्होंने कहा कि जहां तक रही बिहार के युवाओं का रोजगार देने की बात तो सीएम नीतीश ने बिहार के युवाओं को रोजगार दिया है. यहां तक की ज्यादा से ज्यादा युवा यहां पर उद्योग लगा सके इसको लेकर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने काम किया है.

'उन्हें दूसरे का काम नहीं दिखता': आगे कहा कि तेजस्वी यादव जो कहते हैं कि प्रधानमंत्री मुद्दे की बात नहीं करते हैं तो आप जान लीजिए कि प्रधानमंत्री सब का विकास करने में लगे हुए है. पूरे देश में वह लगातार युवाओं को, किसानों को और गरीबों को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग कुछ काम नहीं करते हैं उन्हें दूसरे का काम नहीं दिखता है. तेजस्वी यादव के पूरे परिवार ने कभी भी आम जनता के लिए कोई काम नहीं किया इसलिए आज दूसरे का काम उन्हें नहीं दिख रहा है.

'किसानों को मिल रहे पैसे': मोदी जी जब से देश के प्रधानमंत्री बने हैं, उन्होंने किसानों के लिए अलग से काम किया है. किसानों को पहले सरकार की तरफ से कोई भी राशि नहीं मिलती थी, जबकि अब किसान सम्मान योजना के तहत उन्हें 1 साल में ₹6000 दिया जाता है, जिससे कि किसान अपनी खेती के काम में उस पैसों को लगाकर लाभ कमा सकें. ऐसी कई योजनाओं की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल में की है.

"विपक्ष की आंखों पर पट्टी बंधी हुई है. पीएम ने देश भर में लोगों के घर में शौचालय बनाए गए, किसानों को किसान सम्मान योजना के तहत लगातार पैसे दिए जा रहे हैं. लगातार हजारों किलोमीटर पुल पुलिया का निर्माण हुआ है. यह सब काम शायद विपक्ष को नहीं दिखता है. लेकिन जनता सब देख रही है. जनता इस बार भी फिर से एनडीए का साथ देने का काम कर रही है." - संजय झा, सांसद, जेडीयू

'बौखलाहट में कुछ भी बोल रहे': उन्होंने कहा कि यहीं कारण है कि यह लोग बौखलाहट में आकर कुछ से कुछ बोलते रहते हैं और कहते है कि मुद्दे की बात नहीं हो रही है. असल मुद्दा गरीबों का है, किसानों का है, युवाओं का है, रोजगार का है. इन सब पर काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काम किया है और आगे भी करते रहेंगे.

इसे भी पढ़े- 'चार जून का परिणाम, अनर्गल आरोप लगाने वालों के मुंह पर होगा करारा तमाचा'- संजय कुमार झा - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.