ETV Bharat / state

'यात्रा में क्या लूट हो सकती है?' संजय झा का तेजस्वी पर प्रहार, बोले- 'लालू राज में कोई नहीं बचा' - SANJAY JHA

तेजस्वी यादव पर संजय झा ने हमला करते हुए कहा कि नीतीश कुमार 2005 से यात्रा कर रहे हैं. ऐसा लॉजिक नहीं सुना.

Sanjay Jha on Tejashwi Yadav
राज्यसभा सांसद संजय झा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 5, 2024, 1:55 PM IST

Updated : Dec 5, 2024, 3:44 PM IST

पटना: नीतीश कुमार की 250 करोड़ वाली यात्रा पर सवाल उठाने को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर सत्ता पक्ष लगातार हमलावर है. अब जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय झा ने भी तेजस्वी यादव पर पलटवार किया है और कहा कि ये सवाल जनता का नहीं है बल्कि विपक्ष का है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता जानना नहीं चाहती बल्कि विपक्ष जानना चाहता है.

तेजस्वी यादव पर संजय झा का हमला: संजय झा ने कहा कि 2005 से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की सत्ता संभाली है, तब से दर्जनों यात्रा राज्य का कर चुके हैं. सबको पता है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यात्रा करते हैं तो जनता के लिए काम करते हैं. यात्रा के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य के विकास को लेकर योजना बनाते हैं. इसलिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यह यात्रा कोई नयी यात्रा नहीं कर रहे हैं. नीतीश कुमार 4 डिग्री और 44 डिग्री में भी यात्रा करते हैं.

तेजस्वी यादव पर संजय झा का हमला (ETV Bharat)

"नीतीश कुमार देश के पहले मुख्यमंत्री हैं, जो जनता के बीच जाकर यात्रा करते हैं. उनके लिए योजना बनाते हैं. अब तेजस्वी यादव यात्रा पर खर्च होने वाली राशि को लूट बता रहे हैं तो मैं उनसे जानना चाहता हूं कि यात्रा में क्या लूट हो सकती है. क्या मुख्यमंत्री को जनता के बीच जाना नहीं चाहिए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब भी यात्रा पर जाते हैं तो डिस्ट्रिक्ट हेडक्वार्टर के साथ गांव में भी रुकते हैं."- संजय झा, राज्यसभा सांसद

'नीतीश कुमार शुरू से ही कर रहे यात्रा': उन्होंने आगे कहा कि राज्य का कोई भी मुख्यमंत्री जिला मुख्यालय में नहीं रुकता था. नीतीश कुमार ही है जो गांव तक में रुकते है और कार्यों की जानकारी भी लेते हैं. उन्होंने कहा कि पहले के क्या हालत थे, वह बिहार की जनता भी जानती है. अब जब नीतीश कुमार यात्रा करते हैं तो निश्चित तौर पर जो योजना है, उसके कामों में तेजी आती है. मुख्यमंत्री जी की यात्रा से योजनाओं के रफ्तार में और तेजी आती है.

लालू शासनकाल पर संजय झा का तंज: संजय झा से जब सवाल किया गया कि तेजस्वी कहते हैं कि बिहार को वह बदल देंगे तो उन्होंने इसको लेकर बड़ा बयान दिया और कहा कि किस तरह से वह बिहार को बदले थे, वह जनता को याद है. जब उनके पिताजी मुख्यमंत्री थे तो बिहार से कई बड़े उद्योगपति चले गए. बड़े-बड़े डॉक्टर पलायन कर गए थे. यह बात किसी से छिपी नहीं है.

"जब सरकार में भी आए तो उन्होंने (तेजस्वी यादव) क्या-क्या किया यह भी जनता जाती है. इसलिए वह कुछ भी दावा करें लेकिन सच्चाई यही है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो यात्रा करते हैं उससे लोगों को फायदा होता है. जबकि तेजस्वी किस तरह की यात्रा करते हैं, ये भी जनता देखती है."-संजय झा, राज्यसभा सांसद

तेजस्वी यादव का बयान: नीतीश कुमार की संवाद यात्रा को लेकर तेजस्वी यादव ने हमला करते हुए कहा था कि 200 से 250 करोड़ रुपये खर्च होंगे, ये किसका पैसा है. अपनी ही जनता से मिलने के लिए इतनी राशि खर्च की जाएगी. जनता दरबार में कई लोग चार-पांच बार अपनी एक ही समस्या को लेकर पहुंचते थे. जनता दरबार में तो लोगों की समस्या का निदान हो नहीं सका तो एक जिले में बैठकर कैसे सीएम तीन जिलों की समस्या सुलझाएंगे?

ये भी पढ़ें

'सरकारी राशि के बंदरबांट पर तेजस्वी को बोलने का हक नहीं': सम्राट चौधरी ने बताया...क्यों?

पटना: नीतीश कुमार की 250 करोड़ वाली यात्रा पर सवाल उठाने को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर सत्ता पक्ष लगातार हमलावर है. अब जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय झा ने भी तेजस्वी यादव पर पलटवार किया है और कहा कि ये सवाल जनता का नहीं है बल्कि विपक्ष का है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता जानना नहीं चाहती बल्कि विपक्ष जानना चाहता है.

तेजस्वी यादव पर संजय झा का हमला: संजय झा ने कहा कि 2005 से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की सत्ता संभाली है, तब से दर्जनों यात्रा राज्य का कर चुके हैं. सबको पता है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यात्रा करते हैं तो जनता के लिए काम करते हैं. यात्रा के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य के विकास को लेकर योजना बनाते हैं. इसलिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यह यात्रा कोई नयी यात्रा नहीं कर रहे हैं. नीतीश कुमार 4 डिग्री और 44 डिग्री में भी यात्रा करते हैं.

तेजस्वी यादव पर संजय झा का हमला (ETV Bharat)

"नीतीश कुमार देश के पहले मुख्यमंत्री हैं, जो जनता के बीच जाकर यात्रा करते हैं. उनके लिए योजना बनाते हैं. अब तेजस्वी यादव यात्रा पर खर्च होने वाली राशि को लूट बता रहे हैं तो मैं उनसे जानना चाहता हूं कि यात्रा में क्या लूट हो सकती है. क्या मुख्यमंत्री को जनता के बीच जाना नहीं चाहिए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब भी यात्रा पर जाते हैं तो डिस्ट्रिक्ट हेडक्वार्टर के साथ गांव में भी रुकते हैं."- संजय झा, राज्यसभा सांसद

'नीतीश कुमार शुरू से ही कर रहे यात्रा': उन्होंने आगे कहा कि राज्य का कोई भी मुख्यमंत्री जिला मुख्यालय में नहीं रुकता था. नीतीश कुमार ही है जो गांव तक में रुकते है और कार्यों की जानकारी भी लेते हैं. उन्होंने कहा कि पहले के क्या हालत थे, वह बिहार की जनता भी जानती है. अब जब नीतीश कुमार यात्रा करते हैं तो निश्चित तौर पर जो योजना है, उसके कामों में तेजी आती है. मुख्यमंत्री जी की यात्रा से योजनाओं के रफ्तार में और तेजी आती है.

लालू शासनकाल पर संजय झा का तंज: संजय झा से जब सवाल किया गया कि तेजस्वी कहते हैं कि बिहार को वह बदल देंगे तो उन्होंने इसको लेकर बड़ा बयान दिया और कहा कि किस तरह से वह बिहार को बदले थे, वह जनता को याद है. जब उनके पिताजी मुख्यमंत्री थे तो बिहार से कई बड़े उद्योगपति चले गए. बड़े-बड़े डॉक्टर पलायन कर गए थे. यह बात किसी से छिपी नहीं है.

"जब सरकार में भी आए तो उन्होंने (तेजस्वी यादव) क्या-क्या किया यह भी जनता जाती है. इसलिए वह कुछ भी दावा करें लेकिन सच्चाई यही है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो यात्रा करते हैं उससे लोगों को फायदा होता है. जबकि तेजस्वी किस तरह की यात्रा करते हैं, ये भी जनता देखती है."-संजय झा, राज्यसभा सांसद

तेजस्वी यादव का बयान: नीतीश कुमार की संवाद यात्रा को लेकर तेजस्वी यादव ने हमला करते हुए कहा था कि 200 से 250 करोड़ रुपये खर्च होंगे, ये किसका पैसा है. अपनी ही जनता से मिलने के लिए इतनी राशि खर्च की जाएगी. जनता दरबार में कई लोग चार-पांच बार अपनी एक ही समस्या को लेकर पहुंचते थे. जनता दरबार में तो लोगों की समस्या का निदान हो नहीं सका तो एक जिले में बैठकर कैसे सीएम तीन जिलों की समस्या सुलझाएंगे?

ये भी पढ़ें

'सरकारी राशि के बंदरबांट पर तेजस्वी को बोलने का हक नहीं': सम्राट चौधरी ने बताया...क्यों?

Last Updated : Dec 5, 2024, 3:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.