मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: जिले का नगर निगम चिरमिरी में भव्य कार्यक्रम आयोजित करके मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने नए मतदाताओं का स्वागत किया. इस मौके पर जायसवाल ने नमो ऐप के साथ लोकतंत्र में नए मतदाताओं का महत्व को बताया. साथ ही नगरी निकाय और निगम में पिछले चार माह से पैसों के लिए तरसते कर्मचारियों का फंड रिलीज किया.
11 लोकसभा सीटों पर जीत का दावा: इस दौरान मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि एक-एक मतदाता खास हैं. खासकर नए मतदाता. कई बार सरकारे राज्य स्तर पर, स्थानीय स्तर पर, राष्ट्रीय स्तर पर चुनना होता है. इसमें इनका मतदान मिल का पत्थर साबित होता है. आज के दौर में युवा मतदाता देश समझने वाला होता है. सोशल मीडिया में हो, चाहे इंटरनेट में हो, या फिर अन्य माध्यम से हो नए मतदाता अपना भविष्य समझता है. सोचने समझने की क्षमता रखता है. जिनका वेतन पिछले 4 माह से बकाया था, वो भुगतान किया जा चुका है." इस दौरान मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने लोकसभा चुनाव को में 11 सीटों पर जीतने का दावा किया है.
बता दें कि बीजेपी नेताओं का इन दिनों लोकसभा चुनाव पर फोकस है. ये लगातार हर मुद्दे को लेकर कांग्रेस को घेर रही है. प्रदेश में लोकसभा के 11 सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है. साय कैबिनेट के मंत्री एक्टिव मोड में हैं. हर मुद्दे पर पिछले कांग्रेस सरकार को घेरने के साथ ही कांग्रेस पर घोटाले का आरोप लगा रही है.