राजनांदगांव: जानी मानी लोक गायिका और रंगकर्मी पूनम तिवारी को संगीत नाटक अकादमी सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार मिलने पर पूनम तिवारी को बधाई दी है. पूनम तिवारी लंबे अरसे से लोक गायिकी के क्षेत्र में अपना योगदान दे रही हैं. संगीत नाटक अकादमी सम्मान भारत सरकार की ओर से दिया जाता है. प्रदेश के रंगकर्मियों ने भी पूनम विराट तिवारी को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी है.
लोक कला के क्षेत्र में सालों से काम कर रही हैं पूनम: लोक कला को सालों से आगे बढ़ाने का काम पूनम तिवारी कर रही है. पूनम तिवारी पद्मश्री सम्मान से सम्मानित हबीब तनवीर के साथ भी कई कार्यक्रम कर चुकी हैं. पूनम के पति जो अब इस दुनिया में नहीं उनके साथ भी वो काम कर चुकी हैं. पूनम के पति दीपक विराट तिवारी भी जाने माने रंगकर्मी रहे. चरणदास चोर में सहित कई नाटकों में वो अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुके हैं. परिवार वालों के मुताबिक पूनम को बचपन से ही कला और थियेटर में रुचि थी. थियेटर में उन्होने लंबे वक्त तक काम भी किया.
छत्तीसगढ़ी परंपरा को आगे बढ़ा रही हैं पूनम: राजनांदगांव शहर के ममता नगर में रहने वाली पूनम विराट तिवारी को शायद ही कोई हो जो नहीं जानता होगा. पूनम लगातार अपनी कला के माध्यम से छत्तीसगढ़ी परंपरा को सहेजते हुए आगे बढ़ रही हैं. पूनम की महत्वपूर्ण प्रस्तुतियां में उनका गया गया गीत चोला माटी के हे राम और कई गीतों ने उनको बुलंदियों पर पहुंचा दिया. पूनम का सौभाग्य रहा कि उन्होने हबीब तनवरी से कलाकारों के साथ काम किया.