ETV Bharat / state

आगरा, वाराणसी के बाद प्रयागराज में खुला प्रदेश का तीसरा पर्यटन थाना, महाकुम्भ 2025 में आने वाले सैलानियों को मिलेगी सहूलियत - Foreign tourist get convenience

Prayagraj:संगम नगरी प्रयागराज में महाकुम्भ 2025 (Mahakumbh 2025 )की तैयारियां जारी है. महाकुंभ में आने वाले पर्यटकों की मदद के लिए संगम पर्यटन पुलिस थाना (Sangam Tourist Police Station)खोला गया है.

Preparations continue for Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025 की तैयारी जारी
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 3, 2024, 8:36 PM IST

सैलानियों के खुला संगम पर्यटन थाना.

प्रयागराज: आगरा, वाराणसी के बाद अब प्रयागराज को पर्यटन थाने की सौगात मिली है. संगम पर्यटन थाने में तैनात अब देश के अलग अलग राज्यों के अलावा विदेश से आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं की जरूरत पड़ने पर मदद करेंगे.संगम पर्यटन पुलिस थाने में इंस्पेक्टर सहित 18 पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है. जिसमें सभी एक से अधिक भाषाओं के जानकार हैं. वहीं 2025 में लगने वाले महाकुम्भ मेला में आने वाले विदेशी पर्यटकों की सहूलियत के लिए विदेशी भाषाओं के जानकार पुलिस वाले मिलते हैं तो उन्हें भी इस थाने में तैनात करने में प्राथमिकता दी जाएगी.

पर्यटन थाने से सैलानियों को होगी सहूलियत: प्रयागराज में संगम के पास लेटे हनुमान मंदिर के नजदीक संगम पुलिस चौकी के बगल में पर्यटन थाना खोला गया है. इस पर्यटन थाने की शुरुआत बुधवार को सीएम योगी के हाथों हो चुकी है. थाने में इंचार्ज सहित अन्य स्टाफ की तैनाती भी कर दी गई है. इस नए थाने में उन्हीं पुलिस वालों की तैनाती की गयी है जिन्हें हिंदी के साथ ही दूसरी भाषाओं का भी ज्ञान है. हिंदी, अंग्रेजी के अलावा दक्षिण भारतीय भाषाओं के जानकार पुलिस वालों की तैनाती प्राथमिकता के आधार पर इस पर्यटन थाने में की जाएगी. यही नहीं इस थाने में विदेशी भाषाओं के जानकार पुलिस वालों को महाकुम्भ मेला 2025 के शुरू होने से पहले करने की योजना है. डीसीपी सिटी दीपक भूकर का कहना है कि, पर्यटन थाने में तैनात पुलिस वाले पर्यटकों के लिए मददगार की भूमिका निभाएगी.


प्रयागराज में अब कुल 44 थाने : संगम नगरी प्रयागराज में पर्यटन थाना बनने के बाद जिले में कुल 44 पुलिस थाने हो गए हैं.जिसमें से 42 थाने पहले से चल रहे हैं जबकि फाफामऊ और पर्यटन थाने का उदघाटन बुधवार को सीएम योगी ने लखनऊ से ऑनलाइन किया है. अभी तक यूपी में आगरा और वाराणसी में बने पर्यटन थाने देश विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए मददगार साबित होते रहे हैं.जिसको देखते हुए प्रदेश में पर्यटकों के ज्यादा आने वाले जिलों में पर्यटन थाने शुरू किए जा रहे हैं.उसी कड़ी में बुधवार को सीएम योगी ने प्रयागराज के संगम पर्यटन थाने के साथ ही कुशीनगर पर्यटन थाने का उदघाटन कर चुके हैं.

महाकुंभ में कई देशों से आएंगे पर्यटक: गंगा यमुना सरस्वती के पावन त्रिवेणी संगम के किनारे रेती पर बसने वाले कुंभ मेला में दुनिया भर से श्रद्धालु और सैलानी आते हैं. जनवरी 2025 में लगने वाले प्रयागराज महाकुम्भ में 40 करोड़ से अधिक लोगों के आने का अनुमान अभी से लगाया गया है. जिसमें देश के अलावा दूसरे देशों के लोग भी बड़ी संख्या में आएंगे. ऐसे में विदेशों से आये पर्यटकों को या किसी श्रद्धालु को किसी प्रकार की परेशानी होने पर उनकी मदद के लिए संगम पर्यटन थाना शुरू हो चुका है. अभी इस थाने में हिंदी अंग्रेजी के अलावा दक्षिण भारतीय भाषाओं जैसे तमिल,तेलगु, कन्नड़, मलयालम,मराठी आदि भाषाओं के जानने वालों को तैनात किया गया है.

ये भी पढ़ेंः पुजारी बनने के लिए कीजिए ये कैप्सूल कोर्स, सैलरी मिलेगी 45 से 90 हजार रुपए महीना

सैलानियों के खुला संगम पर्यटन थाना.

प्रयागराज: आगरा, वाराणसी के बाद अब प्रयागराज को पर्यटन थाने की सौगात मिली है. संगम पर्यटन थाने में तैनात अब देश के अलग अलग राज्यों के अलावा विदेश से आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं की जरूरत पड़ने पर मदद करेंगे.संगम पर्यटन पुलिस थाने में इंस्पेक्टर सहित 18 पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है. जिसमें सभी एक से अधिक भाषाओं के जानकार हैं. वहीं 2025 में लगने वाले महाकुम्भ मेला में आने वाले विदेशी पर्यटकों की सहूलियत के लिए विदेशी भाषाओं के जानकार पुलिस वाले मिलते हैं तो उन्हें भी इस थाने में तैनात करने में प्राथमिकता दी जाएगी.

पर्यटन थाने से सैलानियों को होगी सहूलियत: प्रयागराज में संगम के पास लेटे हनुमान मंदिर के नजदीक संगम पुलिस चौकी के बगल में पर्यटन थाना खोला गया है. इस पर्यटन थाने की शुरुआत बुधवार को सीएम योगी के हाथों हो चुकी है. थाने में इंचार्ज सहित अन्य स्टाफ की तैनाती भी कर दी गई है. इस नए थाने में उन्हीं पुलिस वालों की तैनाती की गयी है जिन्हें हिंदी के साथ ही दूसरी भाषाओं का भी ज्ञान है. हिंदी, अंग्रेजी के अलावा दक्षिण भारतीय भाषाओं के जानकार पुलिस वालों की तैनाती प्राथमिकता के आधार पर इस पर्यटन थाने में की जाएगी. यही नहीं इस थाने में विदेशी भाषाओं के जानकार पुलिस वालों को महाकुम्भ मेला 2025 के शुरू होने से पहले करने की योजना है. डीसीपी सिटी दीपक भूकर का कहना है कि, पर्यटन थाने में तैनात पुलिस वाले पर्यटकों के लिए मददगार की भूमिका निभाएगी.


प्रयागराज में अब कुल 44 थाने : संगम नगरी प्रयागराज में पर्यटन थाना बनने के बाद जिले में कुल 44 पुलिस थाने हो गए हैं.जिसमें से 42 थाने पहले से चल रहे हैं जबकि फाफामऊ और पर्यटन थाने का उदघाटन बुधवार को सीएम योगी ने लखनऊ से ऑनलाइन किया है. अभी तक यूपी में आगरा और वाराणसी में बने पर्यटन थाने देश विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए मददगार साबित होते रहे हैं.जिसको देखते हुए प्रदेश में पर्यटकों के ज्यादा आने वाले जिलों में पर्यटन थाने शुरू किए जा रहे हैं.उसी कड़ी में बुधवार को सीएम योगी ने प्रयागराज के संगम पर्यटन थाने के साथ ही कुशीनगर पर्यटन थाने का उदघाटन कर चुके हैं.

महाकुंभ में कई देशों से आएंगे पर्यटक: गंगा यमुना सरस्वती के पावन त्रिवेणी संगम के किनारे रेती पर बसने वाले कुंभ मेला में दुनिया भर से श्रद्धालु और सैलानी आते हैं. जनवरी 2025 में लगने वाले प्रयागराज महाकुम्भ में 40 करोड़ से अधिक लोगों के आने का अनुमान अभी से लगाया गया है. जिसमें देश के अलावा दूसरे देशों के लोग भी बड़ी संख्या में आएंगे. ऐसे में विदेशों से आये पर्यटकों को या किसी श्रद्धालु को किसी प्रकार की परेशानी होने पर उनकी मदद के लिए संगम पर्यटन थाना शुरू हो चुका है. अभी इस थाने में हिंदी अंग्रेजी के अलावा दक्षिण भारतीय भाषाओं जैसे तमिल,तेलगु, कन्नड़, मलयालम,मराठी आदि भाषाओं के जानने वालों को तैनात किया गया है.

ये भी पढ़ेंः पुजारी बनने के लिए कीजिए ये कैप्सूल कोर्स, सैलरी मिलेगी 45 से 90 हजार रुपए महीना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.