मधुबनीः बिहार में बालू माफिया का दुस्साहस किस कदर बढ़ गया है वो मधुबनी में देखने को मिला, जहां बालू का अवैध खनन रोकने गई टीम पर अपराधियों ने हमला कर दिया. घटना झंझारपुर की है, जहां जिला विकास पदाधिकारी पर बालू का अवैध खनन करनेवालों ने हमला कर दिया और छापेमारी में जब्त बालू लदे दो ट्रैक्टर भी छुड़ा ले गये.
जिला खनिज पदाधिकारी के कपड़े फाड़ेः अपराधियों ने खनिज पदाधिकारी संतोष कुमार के साथ मारपीट और बदसलूकी की. यहां तक कि उनके कपड़े भी फाड़ दिये. बताया जाता है कि खनन विभाग को आरएस ओपी इलाके के अदलपुर डूबरबोना के सामने कमला नदी के पूर्वी तटबंध पर बालू के अवैध खनन की खबर मिली थी. जिसके बाद जिला खनिज विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम छापेमारी करने पहुंची थी.
8 लोगों के खिलाफ केस दर्जः घटना के बाद खनिज विकास पदाधिकारी के आवेदन पर आरएस ओपी में 8 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है. प्रभारी एसडीपीओ बीके बृजेश ने बताया कि सरकारी अधिकारी पर हमला हुआ है और सरकारी काम रोकने का प्रयास किया गया है. इस घटना के लिए जिम्मेदार असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. आरएस ओपी क्षेत्र में मामला दर्ज कर लिया गया है वहीं ओपी प्रभारी ने बताया कि केस दर्ज कर जरूरी कार्रवाई की जा रही है.
बेखौफ हैं बालू माफियाः बता दें कि मधुबनी जिले में खनन कर्मचारियों पर हमले की ये कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं. जिले में बालू माफिया पूरी तरह बेखौफ हो चुके हैं. बताया जाता है कि सुबह 3 बजे से अवैध खनन का खेल शुरू हो जाता है और उजाले से पहले हजारों ट्रक-ट्रैक्टर बालू की ढुलाई हो जाती है. इस तरह जिले में रोज करोड़ों का अवैध बालू कारोबार हो रहा है.
ये भी पढ़ेंःरोहतास में बालू माफियाओं का आतंक, पत्रकार को किडनैप कर पीटा फिर जान से मारने की धमकी देकर छोड़ा