ETV Bharat / state

2 मार्च को बिहार आएंगे PM मोदी, कई मेगा प्रोजेक्ट का करेंगे शिलान्यास, गरीबों को 5 लाख तक मुफ्त इलाज - सम्राट चौधरी

PM Modi Bhar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो मार्च को बिहार दौरे पर आ रहे हैं. इसकी तैयारी शुरू हो गई है. इसको लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की जाएगी. पढ़ें पूरी खबर.

पीएम नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा
पीएम नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 23, 2024, 5:08 PM IST

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी

पटनाः पीएम नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा 2 मार्च को है. इसकी जानकारी सम्राट चौधरी ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई सारे योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. बता दें कि फरवर महीने में ही प्रधानमंत्री का बिहार दौरा होने वाला था लेकिन किसी कारण से कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया. अब 2 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आ रहे हैं.

'आयुष्मान योजना की शुरुआत होगी': शुक्रवार को सम्राट चौधरी ने कहा कि 2 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आ रहे हैं. निश्चित तौर पर बिहार में आयुष्मान योजना की शुरुआत होगी. उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है. हम लोग चाहते हैं कि 5 लाख रुपए तक का इलाज गरीबों को मुफ्त में मिल सके. बिहार में 5 लाख तक का आयुष्मान योजना की शुरुआत हो रही है.

राशन कार्ड वाले को इलाज फ्रीः योजना की शुरुआत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद 2 मार्च को बिहार आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के ऐसे लोगों का भी आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा, जिनके पास राशन कार्ड है. यानी जिन्हें अनाज अभी फ्री में मिल रहा है, उन्हें इलाज भी फ्री में मिलेगा.

"बिहार में डबल इंजन की सरकार बनने के बाद गरीबों की चिंता की जा रही है. जिस व्यक्ति को 5 किलो अनाज मुफ्त में दिया जा रहा है. मोदी जी की गारंटी है कि उन्हें 5 लाख रुपए का मुफ्त इलाज भी दिया जाएगा." -सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम, बिहार

कई योजनाओं का शिलान्यासः पहले 4 फरवरी को कार्यक्रम होने वाला था, लेकिन इसे दूसरे सप्ताह में बढ़ा दिया गया था. हालांकि इस महीने भी कार्यक्रम को आगे बढ़ाकर मार्च में कर दिया गया. बीजेपी के अनुसार अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 मार्च को बिहार आ रहे हैं. इस दौरान कई मेगा प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. विशेष पैकेज की भी घोषणा कर सकते हैं. इसके अलावा दरभंगा एम्स, दरभंगा-आमस एक्सप्रेस वे, गांधी सेतु के समानांतर नया पुल आदि का शिलान्यास करेंगे.

यह भी पढ़ेंः

बदलने वाली है बिहार की तस्वीर! PM मोदी कई मेगा प्रोजेक्ट का करेंगे शिलान्यास और उद्घाटन

आईजीआईएमएस में इमरजेंसी बेड बढ़ाई जाएगी, सम्राट चौधरी बोले- 'अगले वित्त वर्ष से यहां मरीजों को मिलेगा मुफ्त इलाज'

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी

पटनाः पीएम नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा 2 मार्च को है. इसकी जानकारी सम्राट चौधरी ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई सारे योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. बता दें कि फरवर महीने में ही प्रधानमंत्री का बिहार दौरा होने वाला था लेकिन किसी कारण से कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया. अब 2 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आ रहे हैं.

'आयुष्मान योजना की शुरुआत होगी': शुक्रवार को सम्राट चौधरी ने कहा कि 2 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आ रहे हैं. निश्चित तौर पर बिहार में आयुष्मान योजना की शुरुआत होगी. उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है. हम लोग चाहते हैं कि 5 लाख रुपए तक का इलाज गरीबों को मुफ्त में मिल सके. बिहार में 5 लाख तक का आयुष्मान योजना की शुरुआत हो रही है.

राशन कार्ड वाले को इलाज फ्रीः योजना की शुरुआत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद 2 मार्च को बिहार आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के ऐसे लोगों का भी आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा, जिनके पास राशन कार्ड है. यानी जिन्हें अनाज अभी फ्री में मिल रहा है, उन्हें इलाज भी फ्री में मिलेगा.

"बिहार में डबल इंजन की सरकार बनने के बाद गरीबों की चिंता की जा रही है. जिस व्यक्ति को 5 किलो अनाज मुफ्त में दिया जा रहा है. मोदी जी की गारंटी है कि उन्हें 5 लाख रुपए का मुफ्त इलाज भी दिया जाएगा." -सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम, बिहार

कई योजनाओं का शिलान्यासः पहले 4 फरवरी को कार्यक्रम होने वाला था, लेकिन इसे दूसरे सप्ताह में बढ़ा दिया गया था. हालांकि इस महीने भी कार्यक्रम को आगे बढ़ाकर मार्च में कर दिया गया. बीजेपी के अनुसार अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 मार्च को बिहार आ रहे हैं. इस दौरान कई मेगा प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. विशेष पैकेज की भी घोषणा कर सकते हैं. इसके अलावा दरभंगा एम्स, दरभंगा-आमस एक्सप्रेस वे, गांधी सेतु के समानांतर नया पुल आदि का शिलान्यास करेंगे.

यह भी पढ़ेंः

बदलने वाली है बिहार की तस्वीर! PM मोदी कई मेगा प्रोजेक्ट का करेंगे शिलान्यास और उद्घाटन

आईजीआईएमएस में इमरजेंसी बेड बढ़ाई जाएगी, सम्राट चौधरी बोले- 'अगले वित्त वर्ष से यहां मरीजों को मिलेगा मुफ्त इलाज'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.