ETV Bharat / state

ये क्या.. तेजस्वी की राह पर चल पड़े सम्राट चौधरी, विधानसभा चुनाव से पहले 10 लाख नौकरी देने का किया वादा - 10 Lakh Jobs Promise - 10 LAKH JOBS PROMISE

10 Lakh Jobs Promise : तेजस्वी यादव की तरह अब सम्राट चौधरी ने भी बिहार की जनता से बड़ा वादा करते हुए कहा है कि विधानसभा चुनाव 2025 से पहले 10 लाख लोगों को नौकरी दी जाएगी. इससे पहले तेजस्वी यादव ने साल 2020 में चुनावी घोषणा पत्र में ऐलान किया था कि सरकार बनते ही पहली कैबिनेट की बैठक में 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का फैसला लेंगे.

सम्राट चौधरी का 10 लाख नौकरी देने का ऐलान
सम्राट चौधरी का 10 लाख नौकरी देने का ऐलान (etv bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 3, 2024, 5:01 PM IST

10 लाख लोगों को नौकरी देने का सम्राट चौधरी का वादा (etv bharat)

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि अगले विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में 10 लाख लोगों को नौकरी देने का काम हमारी सरकार करेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो वायदा किया है निश्चित तौर पर पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि एक-एक लोगों का नाम जिन्हें नौकरी दी जाएगी उसे सरकार प्रकाशित करवाने का भी काम करेगी.

10 लाख लोगों को नौकरी देने का सम्राट चौधरी का वादा: सम्राट चौधरी ने राहुल गांधी को रायबरेली से चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि राहुल गांधी कब क्या करते हैं क्या नहीं करते हैं, वह किसी को पता नहीं चलता है. उन्हें डर है और उसी डर के कारण उन्होंने मंदिर जाना शुरू कर दिया है. जिस तरह से सनातन को लेकर मंदिर को लेकर वह बयानबाजी करते थे, बीजेपी नहीं होती तो वह मंदिर मंदिर कभी नहीं घूमते.

"अमेठी जहां से राहुल गांधी के दादा से लेकर परिवार के लोग चुनाव लड़ते रहे हैं, उस मैदान को उन्होंने छोड़ दिया है. अब समझ लीजिए किस तरह की राजनीति करते हैं. किस तरह से जनता उन्हें रिजेक्ट कर रही है. कहीं ना कहीं यही कारण रहा है कि वह अब पारिवारिक सीट को छोड़कर दूसरे जगह से जाकर चुनाव लड़ रहे हैं. लेकिन उससे भी उन्हें कोई फायदा होने वाला नहीं है."- सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री, बिहार

'जनता सिखाएगी सबक': सम्राट चौधरी ने कहा कि वह कहीं से भी चुनाव लड़ लें, कुछ भी कर ले अब वह चुनाव जीतने वाले नहीं है. वह खुद समझ गए हैं कि जनता उन्हें पूरी तरह से रिजेक्ट कर रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह की राजनीति वह पूरे देश में कर रहे हैं जनता सब कुछ जान चुकी है. इसीलिए ऐसे मैदान छोड़ने वाले लोगों को जनता पहले भी सबक सिखाई है और इस बार भी सबक सिखाने का काम करेगी.

तेजस्वी का 10 लाख नौकरी का वादा: 2020 में तेजस्वी यादव ने 10 लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था. लेकिन आरजेडी सत्ता से दूर रह गई. उसके बाद 2022 में महागठबंधन की सरकार आई, जिसके बाद तेजस्वी यादव को बीजेपी ने उनके चुनावी वादे की याद दिलानी शुरू कर दी. हालांकि 17 महीने के कार्यकाल में बिहार में बंपर भर्तियां की गई. इसका क्रेडिट तेजस्वी यादव लेने में लगे हैं. लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान वे जनता को बता रहे हैं कि कैसे उन्होंने अपना वादा निभाया.

इसे भी पढ़ें- .. तो तेजस्वी के किए वादे ने बढ़ा दी है नीतीश कुमार की मुश्किलें

10 लाख लोगों को नौकरी देने का सम्राट चौधरी का वादा (etv bharat)

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि अगले विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में 10 लाख लोगों को नौकरी देने का काम हमारी सरकार करेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो वायदा किया है निश्चित तौर पर पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि एक-एक लोगों का नाम जिन्हें नौकरी दी जाएगी उसे सरकार प्रकाशित करवाने का भी काम करेगी.

10 लाख लोगों को नौकरी देने का सम्राट चौधरी का वादा: सम्राट चौधरी ने राहुल गांधी को रायबरेली से चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि राहुल गांधी कब क्या करते हैं क्या नहीं करते हैं, वह किसी को पता नहीं चलता है. उन्हें डर है और उसी डर के कारण उन्होंने मंदिर जाना शुरू कर दिया है. जिस तरह से सनातन को लेकर मंदिर को लेकर वह बयानबाजी करते थे, बीजेपी नहीं होती तो वह मंदिर मंदिर कभी नहीं घूमते.

"अमेठी जहां से राहुल गांधी के दादा से लेकर परिवार के लोग चुनाव लड़ते रहे हैं, उस मैदान को उन्होंने छोड़ दिया है. अब समझ लीजिए किस तरह की राजनीति करते हैं. किस तरह से जनता उन्हें रिजेक्ट कर रही है. कहीं ना कहीं यही कारण रहा है कि वह अब पारिवारिक सीट को छोड़कर दूसरे जगह से जाकर चुनाव लड़ रहे हैं. लेकिन उससे भी उन्हें कोई फायदा होने वाला नहीं है."- सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री, बिहार

'जनता सिखाएगी सबक': सम्राट चौधरी ने कहा कि वह कहीं से भी चुनाव लड़ लें, कुछ भी कर ले अब वह चुनाव जीतने वाले नहीं है. वह खुद समझ गए हैं कि जनता उन्हें पूरी तरह से रिजेक्ट कर रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह की राजनीति वह पूरे देश में कर रहे हैं जनता सब कुछ जान चुकी है. इसीलिए ऐसे मैदान छोड़ने वाले लोगों को जनता पहले भी सबक सिखाई है और इस बार भी सबक सिखाने का काम करेगी.

तेजस्वी का 10 लाख नौकरी का वादा: 2020 में तेजस्वी यादव ने 10 लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था. लेकिन आरजेडी सत्ता से दूर रह गई. उसके बाद 2022 में महागठबंधन की सरकार आई, जिसके बाद तेजस्वी यादव को बीजेपी ने उनके चुनावी वादे की याद दिलानी शुरू कर दी. हालांकि 17 महीने के कार्यकाल में बिहार में बंपर भर्तियां की गई. इसका क्रेडिट तेजस्वी यादव लेने में लगे हैं. लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान वे जनता को बता रहे हैं कि कैसे उन्होंने अपना वादा निभाया.

इसे भी पढ़ें- .. तो तेजस्वी के किए वादे ने बढ़ा दी है नीतीश कुमार की मुश्किलें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.