मोतिहारीः शिवहर लोकसभा क्षेत्र के लिए छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है. चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है. नेताओं का दौरा शुरु हो गया है. इसी क्रम में शिवहर लोकसभा क्षेत्र के घोड़ासहन प्रखंड स्थित टोनवा हाई स्कूल के मैदान में एनडीए की जदयू प्रत्याशी लवली आनंद के समर्थन में चुनावी सभा का आयोजन किया गया. सभा को उपमुख्यमंत्री व प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने संबोधित किया. राजद को एक भी सीट नहीं मिलने की बात कही.
"लालू प्रसाद का पिछले बार भी खाता नहीं खुला था. इस बार भी बिहार की जनता उनका खाता खोलने वाली नहीं है. लालू जी सिर्फ झूठ बोलते हैं. जनता जानती है कि उन्होंने बिहार को लूटने का काम किया है."- सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा
लालू परिवार पर तंज कसाः कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा. सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में आजकल कुछ लोग बैकवर्ड फॉरवर्ड का भ्रम फैला रहे हैं. जिस प्रदेश में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पिछड़ी जाति का हो, केवल एक सवर्ण उपमुख्यमंत्री हो उस प्रदेश में कैसा बैकवर्ड फॉरवर्ड हो सकता है. लालू प्रसाद 15 साल तक बिहार में राज किए, एक व्यक्ति को आरक्षण नहीं मिला.
लवली आनंद को जिताने की अपील: कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी का एनडीए नेताओं ने स्वागत किया. एनडीए नेताओं ने लवली आनंद को ज्यादा से ज्यादा वोट देकर जिताने की अपील की. सम्राट चौधरी ने उपस्थित जनता से पूछकर जदयू प्रत्याशी लवली आनंद को जीत का माला सौंपा. इस मौके पर मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री रेणु देवी,रीगा के भाजपा विधायक मोतीलाल प्रसाद,ढ़ाका विधायक पवन जायसवाल, मधुबन विधायक राणा रंधीर सिंह और शिवहर से जदयू प्रत्याशी लवली आनंद समेत एनडीए के कई नेता मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ेंः 'भ्रष्टाचार के प्रतीक हैं लालू और राहुल', सम्राट चौधरी ने साधा निशाना - SAMRAT CHOUDHARY
इसे भी पढ़ेंः बच्चों के साथ नामांकन करने पहुंचीं लवली आनंद, बोलीं- 'बाहुबली नहीं कलमबली हैं आनंद मोहन' - Lovely Anand Files Nomination