पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर है. उनके दौरे को लेकर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के साथ सांसद रविशंकर प्रसाद ने खुशी जाहिर की है. बिहार में जीत का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम के आने से सभी 40 में से 40 सीट पर एनडीए जीत हासिल करेगा.
'बिहार की जनता हमारे साथ': उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार की जनता हमारे साथ है. पीएम मोदी जमुई आरहे हैं और जमुई में प्रचंड बहुमत के साथ जीत होगी. बिहार की जनता हम लोगों के साथ है. जमुई में चिराग के जीजा को प्रत्याशी बनाने के बाद तेजस्वी हमलावर हैं और परिवारवाद का आरोप लगा रहे हैं, इस सवाल पर सम्राट चौधरी ने कहा कि विपक्ष के सवाल का जवाब हम लोग जरूर देंगे कि आखिर परिवारवाद का मतलब क्या होता है.
'मैं भी इंतजार में हूं कि किससे पड़ेगा पाला': महागठबंधन के द्वारा उम्मीदवार तय नहीं किए जाने के सवाल पर बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वह खुद इंतजार में कि उनके लोकसभा क्षेत्र से किसे उम्मीदवार बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर जो महागठबंधन के नेता अपने आप को बयानवीर समझ रहे हैं, उन्हें पहले अपने गठबंधन के अंदर जो गांठ है उसको सुलझाकर उम्मीदवारों की घोषणा करनी चाहिए. कहा कि जनता देख रही है कि वह लोग किस तरह से लोगों को मैदान में उतारने का काम कर रहे हैं.
"बिहार की जनता ने मन बना लिया है कि इस बार सभी सीटों पर एनडीए के उम्मीदवार को जिताने का काम करेंगे. लगातार देश के प्रधानमंत्री और बीजेपी के बड़े नेता चुनाव प्रचार अभियान में लग गए हैं, लेकिन दूसरी तरफ देखिए बिहार में महागठबंधन ने अभी तक उम्मीदवार भी घोषित नहीं किया है. हम तो खुद इंतजार कर रहे हैं कि हमारे लोकसभा क्षेत्र से किसको उम्मीदवार बनाया जा रहा है."- रविशंकर प्रसाद, बीजेपी सांसद
"समय आने पर जनता इन्हें वोट के जरिए जवाब देने का काम करेगी. बिहार की जनता 40 में से 40 सीट एनडीए उम्मीदवार को देने का काम करने वाली है."- सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री