पटना: राजधानी पटना में आयोजित अधिवक्ता समागम में शामिल उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने लालू परिवार को अपने लपेटे में लिया है. सम्राट चौधरी ने कहा कि जब लालू यादव ने सीएम बनते के साथ ही सबसे पहला आरक्षण अपनी पत्नी को दिया. जिसके बाद अपने पानी ढ़ोने वाले बेटे को डिप्टी सीएम और हरे कृष्ण करने वाले को मंत्री बना दिया.
बिना नाम लिए तेजस्वी यादव पर निशाना: उप मुख्यमंत्री ने राजद और राजद के नेता तेजस्वी यादव का बिना नाम लिए कटाक्ष करते हुए कहा कि आज एक नेता कह रहे हैं कि उनकी पार्टी बाप की है. पहले उनके पिता कहते थे कि उनकी पार्टी माई की है. वैसे सही भी है, राजद माई और बाप की ही पार्टी है जबकि एनडीए के लिए माई, बाप जनता ही है. जनता जिसको आशिर्वाद देगी, वही सत्ता तक पहुंचेगा.
'कुछ लोग चोर दरवाजे से सत्ता में आए': उन्होंने कहा कि बीच में कुछ दिनों के लिए चोर दरवाजे से कुछ लोग सत्ता में आ गए थे, लेकिन भाजपा ने कान पकड़कर वैसे लोगों को सत्ता से बाहर करने का काम किया है. कहा कि भाजपा में कल कौन, किस जगह बैठेगा कोई नहीं जानता. कहा कि उन्होंने कभी डिप्टी सीएम बनने की सोचा भी नहीं था, लेकिन पार्टी ने उन्हें कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी.
"लोगों ने सोचा की पैसे के बल पर हार्स ट्रेडिंग कराकर भाजपा को सत्ता से रोक देंगे. लेकिन भूल गए वो कि ये भाजपा है, जो दूसरे को सबक सिखाने का काम करती है. ये लोग भाजपा के विधायकों को तोड़ने का प्रयास कर रहे थे, जो इस अपराध में शामिल हैं, एक-एक व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. कोई पैसे के नशे में सत्ता लूट नहीं सकता, हमलोग सत्ता लूटने भी नहीं देंगे."- सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री, बिहार सरकार
लालू ने परिवार को दिया आरक्षण- सम्राट: इस दौरान सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू यादव रातनीति में आए थे और सीएम बनने से पहले करते थे कि रानी राजा को जन्म नहीं देगी. लेकिन सीएम बनते ही सबसे पहला आरक्षण उन्होंने अपनी पत्नी को दिया. जिसके बाद स्टेडियम में पानी ढ़ोने वाले अपने बेटे को उपमुख्यमंत्री बना दिया, और हरे राम हरे कृष्ण करने वाले बेटे को मंत्री. जब रामकृपाल यादव ने उनकी बेटी को सांसद के चुनाव में हरा दिया तो उसे राज्य सभा भेज दिया, यही लालू यादव का लोकतंत्र है.
अधिवक्ता समागम में अधिवक्ताओं को संबोधित: अधिवक्ता समागम में भाजपा से जुड़े तमाम अधिवक्ताओं ने हिस्सा लिया. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अधिवक्ताओं को राष्ट्र निर्माता करार दिया, सम्राट चौधरी ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं को भी सरकार में जगह मिलेगी. अधिवक्ता वर्ग ने देश को अंग्रेजों से मुक्ति दिलाने में बड़ा योगदान दिया है. उस समय अधिकांश नेता वकील और बैरिस्टर थे, जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अपनी भूमिका निभाई और संविधान निर्माण में भी योगदान दिया.
'पीएम के नेतृत्व में बज रहा भारत का डंका': सम्राट चौधरी ने कहा कि जो पहले पीएम अर्थशास्त्री थे, वे रिमोट से चलते थे. लेकिन आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत का डंका बज रहा है. आज पाकिस्तान अगर पटाखा भी भारत की ओर फोड़ दे तो इधर से तोप का गोला जाता है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सत्ता के संघर्ष में हमें पार्टी को भी सींचना है. भाजपा को कमिटमेंट वाली पार्टी बताते हुए कहा कि 70 साल पहले जो कमिटमेंट किया गया था, उसे जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाकर आज यशस्वी प्रधानमंत्री ने पूरा किया.
ये भी पढ़ें
'शिक्षा अमीर बनने का आसान रास्ता, गलत राह पकड़ने वाले जाते हैं जेल', डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी
'2G, 3G और 4G नेताओं ने मिलकर देश को लूटा', सम्राट चौधरी के इस बयान का क्या है मतलब?