संभल : कार्तिकेय महादेव मंदिर के कपाट खुलने के बाद 46 साल बाद मंगलवार शाम यहां महाकाल की महा आरती और जयकारों की गूंज सुनाई दी. महा आरती संभल के क्षेमनाथ मंदिर के महंत बाल योगी दीनानाथ के सानिध्य में हुई. आरती में बड़ी संख्या में साधु, संत, श्रद्धालु और क्षेत्रीय लोग शामिल हुए.
बता दें, संभल के खग्गू सराय मोहल्ले में स्थित कार्तिकेय महादेव मंदिर के कपाट प्रशासन ने 46 साल बाद खुलवा दिए हैं. मंदिर के ताले खुलने के बाद यहां दूर-दराज से रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु पूजा पाठ करने के लिए पहुंच रहे हैं. श्रद्धालु महाकाल के दर्शन करने के साथ ही मनौती मांग रहे हैं. मंदिर में महाकाल के अलावा बजरंगबली की मूर्ति भी स्थापित है. बजरंगबली के उपासक हर्षोल्लास के साथ पूजा अर्चना कर रहे हैं. महा आरती के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया.
महा आरती में पहुंचे महंत मुरली ने बताया कि उन्हें काफी प्रसन्नता हो रही है कि 46 साल बाद कार्तिकेय महादेव मंदिर पर पहली बार महा आरती में शामिल होने और आरती करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. वहीं संभल के क्षेमनाथ मंदिर के महंत बाल योगी दीनानाथ भी महाआरती में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि यह मंदिर सनातन की विजय का प्रतीक है. जो चीज विलुप्त हो गई थी, वह प्रकट हो रही है. यह तो साक्षात ईश्वर की कृपा है. मंदिर की सुरक्षा लिए प्रशासन है और स्वयं बजरंगबली बैठे हुए हैं.