ETV Bharat / state

गांधी जयंती पर सपाइयों की नौटंकी; संभल में बापू प्रतिमा को सुनाया देश का दर्द, सौंपा ज्ञापन - Gandhi Jayanti 2024 - GANDHI JAYANTI 2024

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती बुधवार को धूमधाम से मनाई जा रही है. संभल जिले में भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी जयंती पर याद किया गया. सभी सरकारी और अर्ध सरकारी विभागों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनाई गई. वहीं संभल जिले के चंदौसी इलाके में गांधी जयंती को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अनोखे अंदाज में मनाया.

Etv Bharat
संभल में सपा नेता तनवीर अहमद गांधी जी को देश के हालात बताते हुए. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 2, 2024, 4:55 PM IST

Updated : Oct 2, 2024, 5:32 PM IST

संभल: पूरा देश आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी जयंती पर याद कर रहा है मगर, यूपी के संभल जिले में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की अलग ही नौटंकी देखने को मिली. यहां समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के आगे खड़े होकर उन्हें देश में घटित हो रही घटनाओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से भारत सरकार से राष्ट्रपिता के विचारों को देश में लागू कराने की मांग की है.

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती बुधवार को धूमधाम से मनाई जा रही है. संभल जिले में भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी जयंती पर याद किया गया. सभी सरकारी और अर्ध सरकारी विभागों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनाई गई. वहीं संभल जिले के चंदौसी इलाके में गांधी जयंती को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अनोखे अंदाज में मनाया.

संभल में सपा नेता तनवीर अहमद ने गांधी जी को बताए देश के हालात. (Video Credit; ETV Bharat)

सपा कार्यकर्ता चंदौसी स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास पहुंचे और उनको अपना दर्द सुनाया. सपा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को संबोधित ज्ञापन पढ़कर सुनाया. सपा नेता तनवीर अहमद ने बापू से कहा कि देश के हालात बहुत खराब हैं. दलित और अल्पसंख्यक वर्ग पर सबसे अधिक अत्याचार और शोषण हो रहा है. सरकार उनकी सुन नहीं रही. ऐसे में वह जाएं तो कहां जाएं.

कहा कि देश में इस समय मजदूरों की स्थिति बहुत खराब है. कोरोना महामारी के बाद प्रवासी मजदूरों की स्थिति दयनीय हो चली है. किसान कर्ज में डूबे हुए हैं. बेरोजगारी चरम पर है. सपा कार्यकर्ताओं ने इन्हीं समस्याओं को लेकर राष्ट्रपिता से गुहार लगाई कि वह भारत सरकार में आपके विचारों को लागू कराएं.

बता दें कि इससे पहले भी सपा के नेता गांधी जयंती पर नौटंकी कर चुके हैं. साल 2022 में संभल में सपा के जिलाध्यक्ष रहे फिरोज खान गांधी प्रतिमा के सामने फूट-फूटकर रोए थे. उस दौरान भी सपा नेता ने देश की घटनाओं का जिक्र किया था और अपनी बेबसी बताई थी.

ये भी पढ़ेंः यूपी में 108 दिन खादी के सामान पर 25% छूट; सीएम योगी का एलान, गांधी जयंती पर चरखा चलाया, झाड़ू भी लगाई

संभल: पूरा देश आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी जयंती पर याद कर रहा है मगर, यूपी के संभल जिले में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की अलग ही नौटंकी देखने को मिली. यहां समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के आगे खड़े होकर उन्हें देश में घटित हो रही घटनाओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से भारत सरकार से राष्ट्रपिता के विचारों को देश में लागू कराने की मांग की है.

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती बुधवार को धूमधाम से मनाई जा रही है. संभल जिले में भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी जयंती पर याद किया गया. सभी सरकारी और अर्ध सरकारी विभागों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनाई गई. वहीं संभल जिले के चंदौसी इलाके में गांधी जयंती को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अनोखे अंदाज में मनाया.

संभल में सपा नेता तनवीर अहमद ने गांधी जी को बताए देश के हालात. (Video Credit; ETV Bharat)

सपा कार्यकर्ता चंदौसी स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास पहुंचे और उनको अपना दर्द सुनाया. सपा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को संबोधित ज्ञापन पढ़कर सुनाया. सपा नेता तनवीर अहमद ने बापू से कहा कि देश के हालात बहुत खराब हैं. दलित और अल्पसंख्यक वर्ग पर सबसे अधिक अत्याचार और शोषण हो रहा है. सरकार उनकी सुन नहीं रही. ऐसे में वह जाएं तो कहां जाएं.

कहा कि देश में इस समय मजदूरों की स्थिति बहुत खराब है. कोरोना महामारी के बाद प्रवासी मजदूरों की स्थिति दयनीय हो चली है. किसान कर्ज में डूबे हुए हैं. बेरोजगारी चरम पर है. सपा कार्यकर्ताओं ने इन्हीं समस्याओं को लेकर राष्ट्रपिता से गुहार लगाई कि वह भारत सरकार में आपके विचारों को लागू कराएं.

बता दें कि इससे पहले भी सपा के नेता गांधी जयंती पर नौटंकी कर चुके हैं. साल 2022 में संभल में सपा के जिलाध्यक्ष रहे फिरोज खान गांधी प्रतिमा के सामने फूट-फूटकर रोए थे. उस दौरान भी सपा नेता ने देश की घटनाओं का जिक्र किया था और अपनी बेबसी बताई थी.

ये भी पढ़ेंः यूपी में 108 दिन खादी के सामान पर 25% छूट; सीएम योगी का एलान, गांधी जयंती पर चरखा चलाया, झाड़ू भी लगाई

Last Updated : Oct 2, 2024, 5:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.