ETV Bharat / state

NIA Action ; आतंकी गतिविधियों की सूचना पर संभल पहुंची टीम, कुछ लोगों से हुई पूछताछ - NIA action in Sambhal - NIA ACTION IN SAMBHAL

नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (NIA Action in Sambhal) की टीम ने मंगलवार रात संभल में कई स्थानों पर छापेमारी की. इस दौरान टीम ने आतंकी गतिविधियों से जुड़े होने की आशंका में कुछ लोगों से पूछताछ की.

संभल पहुंची नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी.
संभल पहुंची नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी. (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 25, 2024, 1:51 PM IST

संभल : नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) की टीम मंगलवार रात संभल में पहुंची. इस दौरान टीम ने आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े कुछ लोगों से पूछताछ की, लेकिन क्या हुई और किससे हुई इसकी जानकारी साझा नहीं की गई है. संभल एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई के अनुसार एनआईए टीम आई थी, लेकिन पूछताछ आदि की विस्तृत जानकारी उनके पास नहीं है.

बता दें, नवंबर 2023 में ISIS से कनेक्शन के चलते संभल के दो युवाओं को गिरफ्तार किया गया था जो अभी जेल में है. इससे पहले वर्ष 2019 में मौलाना आसिम उमर उर्फ सन्नू को अमेरिका एवं अफगानिस्तान की सेना के संयुक्त ऑपरेशन में मार दिया गया था. अमेरिकी हवाई हमले में मारा गया अलकायदा का कमांडर मौलाना आसिम उमर उर्फ सन्नू संभल का रहने वाला था. बताया जा रहा कि आतंकवादी गतिविधियों में संभल से कुछ इनपुट मिला था. इसी के चलते नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी मंगलवार रात सदर कोतवाली पहुंची और वहां से पुलिस लेकर सदर कोतवाली इलाके के मोहल्ला मियां सराय के दो लोगों से पूछताछ की गई.


बता दें, 1990 के आखिरी दशक में संभल का रहने वाला आसिम उमर पाकिस्तान चला गया था. पाकिस्तान से दीनी और असकारी ट्रेनिंग के बाद आतंकी संगठन हरकत उल मुजाहिदीन का हिस्सा बना और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान से जुड़ गया. जवाहिरी ने आसिम उमर को भारत में आतंकवाद फैलाने के लिए कमांडर के तौर पर चुना था और उसे कमांडर बनाकर आतंकवाद फैलाने की बड़ी जिम्मेदारी दी थी. हालांकि अफगानिस्तान में हुई अमेरिकी एयर स्ट्राइक में आसिम उमर मारा गया.

संभल : नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) की टीम मंगलवार रात संभल में पहुंची. इस दौरान टीम ने आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े कुछ लोगों से पूछताछ की, लेकिन क्या हुई और किससे हुई इसकी जानकारी साझा नहीं की गई है. संभल एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई के अनुसार एनआईए टीम आई थी, लेकिन पूछताछ आदि की विस्तृत जानकारी उनके पास नहीं है.

बता दें, नवंबर 2023 में ISIS से कनेक्शन के चलते संभल के दो युवाओं को गिरफ्तार किया गया था जो अभी जेल में है. इससे पहले वर्ष 2019 में मौलाना आसिम उमर उर्फ सन्नू को अमेरिका एवं अफगानिस्तान की सेना के संयुक्त ऑपरेशन में मार दिया गया था. अमेरिकी हवाई हमले में मारा गया अलकायदा का कमांडर मौलाना आसिम उमर उर्फ सन्नू संभल का रहने वाला था. बताया जा रहा कि आतंकवादी गतिविधियों में संभल से कुछ इनपुट मिला था. इसी के चलते नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी मंगलवार रात सदर कोतवाली पहुंची और वहां से पुलिस लेकर सदर कोतवाली इलाके के मोहल्ला मियां सराय के दो लोगों से पूछताछ की गई.


बता दें, 1990 के आखिरी दशक में संभल का रहने वाला आसिम उमर पाकिस्तान चला गया था. पाकिस्तान से दीनी और असकारी ट्रेनिंग के बाद आतंकी संगठन हरकत उल मुजाहिदीन का हिस्सा बना और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान से जुड़ गया. जवाहिरी ने आसिम उमर को भारत में आतंकवाद फैलाने के लिए कमांडर के तौर पर चुना था और उसे कमांडर बनाकर आतंकवाद फैलाने की बड़ी जिम्मेदारी दी थी. हालांकि अफगानिस्तान में हुई अमेरिकी एयर स्ट्राइक में आसिम उमर मारा गया.

यह भी पढ़ें : आतंकवाद के खिलाफ NIA का बड़ा एक्शन, कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी की अचल संपत्तियां कुर्क - NIA seized Properties of terrorist

यह भी पढ़ें : रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामला: NIA ने कोलकाता से 2 प्रमुख संदिग्धों को गिरफ्तार किया, तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड मिली - Rameswaram Cafe blast case

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.