संभल : जिले में महिला एसडीएम के सामने एक युवक हमला करने के लिए कैंची लेकर दौड़ पड़ा. एसडीएम के टोकने पर युवक का कहना था कि वह कटिंग करता है. वह कटिंग के लिए ही जा रहा था. मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है. पुलिस मामले से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है.
पूरा मामला हयात नगर थाना इलाके के गांव हसनपुर मुंजब्ता का है. शनिवार को यहां 2 पक्षों में जमीन के विवाद को लेकर मारपीट हो गई. इसमें एक पक्ष के 4 लोग घायल हो गए. इस मामले में दूसरे पक्ष के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई. इससे पूर्व एसडीएम संभल वंदना मिश्रा जमीन के विवाद की शिकायत पर जांच-पड़ताल के लिए गांव पहुंचीं थीं. आरोप है कि इसी बीच एक पक्ष का युवक एसडीएम के सामने ही दूसरे पक्ष के लोगों पर कैंची लेकर हमलावर हो गया.
इससे मौके पर खलबली मच गई. एसडीएम ने युवक को टोका तो वह कहने लगा कि वह कटिंग करने जा रहा था. एसडीएम के गांव से लौटने के बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. एक पक्ष के फरमान, सलमान, नजर हसन और जमील घायल हो गए. उधर पूरे मामले में हयात नगर थाना प्रभारी चमन सिंह ने बताया कि कैंची लेकर हमलावर होने का वीडियो सामने आया है.मामले में मुकदमा लिखा जा रहा है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : झांसी में 2 स्क्रैप व्यापारी आपस में भिड़े, जमकर मारपीट, एक-दूसरे पर फेंका तेजाब, 6 लोग झुलसे.