ETV Bharat / state

संभल डीएम ने बच्चों को क्लासरूम में पढ़ाया भूकंप का पाठ, खूब हो रही चर्चा - Sambhal Education - SAMBHAL EDUCATION

संभल के डीएम डॉ. राजेंद्र पेंसिया (Sambhal DM Dr Rajendra Pensia) अपने अनोखे प्रयोग और अंदाज के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं. इस बार डीएम बच्चों को भूकंप का पाठ पढ़ाकर सुर्खियों में हैं.

संभल डीएम डॉ. राजेंद्र पेंसिया
संभल डीएम डॉ. राजेंद्र पेंसिया. (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 20, 2024, 11:05 PM IST

संभल के गांव आटा के कंपोजिट विद्यालय में बच्चों को पढ़ाते डीएम डॉ. राजेंद्र पेंसिया. (Video Credit : ETV Bharat)

संभल : शिक्षक से आईएस अफ़सर बने संभल जिले के डीएम डॉ. राजेंद्र पेंसिया एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वह किसी और कारण से नहीं, बल्कि फिर से शिक्षक की भूमिका में नज़र आने पर चर्चा में हैं. दरअसल डीएम शनिवार को विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे थे. जहां वह बच्चों को भूकंप का पाठ पढ़ाते नजर आए और अंग्रेजी की कविता को आसान तरीके से समझाया.

बच्चों के साथ बैठ डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया .
बच्चों के साथ बैठ डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया . (Photo Credit: ETV Bharat)



दरअसल आईएएस अफसर बनने से पहले जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया शिक्षक थे. वर्तमान में संभल में जिलाधिकारी हैं. शनिवार को वह जिले के गांव आटा के कंपोजिट विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे. वहां डॉ. राजेंद्र पैंसिया के भीतर का शिक्षक जाग उठा और बच्चों को पढ़ाने लगे. इस दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों को भूकंप आने की वजह बताई और भूकंप के नुकसान से बचाव जैसे आवश्यक पाठ को पढ़ाया. इसके अलावा उन्होंने बच्चों को अंग्रेजी की कविता को आसान तरीके से समझाया. डीएम को शिक्षक की भूमिका में देखकर बच्चे और शिक्षक बेहद खुश नजर आए. इस बीच डीएम ने बच्चों के बीच बैठकर विद्यालय का माहौल काफी खुशनुमा कर दिया.

बच्चों के साथ बैठ डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया .
बच्चों के साथ बैठ डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया . (Photo Credit: ETV Bharat)

बता दें, संभल में डीएम के पद पर आने के बाद डॉ. राजेंद्र पेंसिया का शिक्षा के प्रति लगाव देखा जा रहा है. डीएम के दिशा निर्देश पर संभल के बेसिक शिक्षा के स्कूलों में पुरुष शिक्षक को गुरुजी और महिला शिक्षिका को दीदी या बहनजी कहने की परंपरा शुरू हुई है. विद्यालय में शिक्षकों को नमस्ते या जय हिंद कह कर अभिवादन शुरू हुआ है. डीएम ने क्लास रूम के बाहर जूते चप्पल उतारने की पहल भी की है. जिस पर प्रदेश की राजनीति में खासी चर्चा भी हुई है.

यह भी पढ़ें : दीपावली पर डीएम और एसपी ने फुटपाथ पर दुकानदारों से खरीदे दीये और फुलझड़ी

यह भी पढ़ें : डीएम ने लेखपाल और प्रधान-पति को दी जेल भेजने की धमकी, सरकारी जमीन कब्जा करने का आरोप, VIDEO

संभल के गांव आटा के कंपोजिट विद्यालय में बच्चों को पढ़ाते डीएम डॉ. राजेंद्र पेंसिया. (Video Credit : ETV Bharat)

संभल : शिक्षक से आईएस अफ़सर बने संभल जिले के डीएम डॉ. राजेंद्र पेंसिया एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वह किसी और कारण से नहीं, बल्कि फिर से शिक्षक की भूमिका में नज़र आने पर चर्चा में हैं. दरअसल डीएम शनिवार को विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे थे. जहां वह बच्चों को भूकंप का पाठ पढ़ाते नजर आए और अंग्रेजी की कविता को आसान तरीके से समझाया.

बच्चों के साथ बैठ डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया .
बच्चों के साथ बैठ डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया . (Photo Credit: ETV Bharat)



दरअसल आईएएस अफसर बनने से पहले जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया शिक्षक थे. वर्तमान में संभल में जिलाधिकारी हैं. शनिवार को वह जिले के गांव आटा के कंपोजिट विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे. वहां डॉ. राजेंद्र पैंसिया के भीतर का शिक्षक जाग उठा और बच्चों को पढ़ाने लगे. इस दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों को भूकंप आने की वजह बताई और भूकंप के नुकसान से बचाव जैसे आवश्यक पाठ को पढ़ाया. इसके अलावा उन्होंने बच्चों को अंग्रेजी की कविता को आसान तरीके से समझाया. डीएम को शिक्षक की भूमिका में देखकर बच्चे और शिक्षक बेहद खुश नजर आए. इस बीच डीएम ने बच्चों के बीच बैठकर विद्यालय का माहौल काफी खुशनुमा कर दिया.

बच्चों के साथ बैठ डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया .
बच्चों के साथ बैठ डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया . (Photo Credit: ETV Bharat)

बता दें, संभल में डीएम के पद पर आने के बाद डॉ. राजेंद्र पेंसिया का शिक्षा के प्रति लगाव देखा जा रहा है. डीएम के दिशा निर्देश पर संभल के बेसिक शिक्षा के स्कूलों में पुरुष शिक्षक को गुरुजी और महिला शिक्षिका को दीदी या बहनजी कहने की परंपरा शुरू हुई है. विद्यालय में शिक्षकों को नमस्ते या जय हिंद कह कर अभिवादन शुरू हुआ है. डीएम ने क्लास रूम के बाहर जूते चप्पल उतारने की पहल भी की है. जिस पर प्रदेश की राजनीति में खासी चर्चा भी हुई है.

यह भी पढ़ें : दीपावली पर डीएम और एसपी ने फुटपाथ पर दुकानदारों से खरीदे दीये और फुलझड़ी

यह भी पढ़ें : डीएम ने लेखपाल और प्रधान-पति को दी जेल भेजने की धमकी, सरकारी जमीन कब्जा करने का आरोप, VIDEO

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.