ETV Bharat / state

किसका होगा मंगल? उजियारपुर में दांव पर दो दिग्गजों की प्रतिष्ठा, समस्तीपुर में मंत्री के वारिसों का भविष्य होगा तय - VOTE COUNTING

WHO WILL WIN IN SAMASTIPUR: 2024 का लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुका है और अब मतगणना शुरू होने में कुछ ही घंटे बचे है.समस्तीपुर जिले की बात करें तो यहां एक सीट पर बीजेरी के दिग्गज और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री आलोक मेहता की प्रतिष्ठा दांव पर है तो दूसरी सीट पर बिहार सरकार के दो मंत्रियों के वारिसों के भविष्य का फैसला होनेवाला है, ऐसे में सवाल है आखिर किसका होगा मंगल ?

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 3, 2024, 4:03 PM IST

दांव पर प्रतिष्ठा
दांव पर प्रतिष्ठा (ETV BHARAT)

समस्तीपुरः2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजे आने में अब सिर्फ कुछ ही घंटे बचे है. 4 जून, मंगलवार की सुबह 8 बजे ईवीएम में कैद मत बाहर आएंगे और किसी के हिस्से खुशी तो किसी के हिस्से गम दे जाएंगे. समस्तीपुर जिले में भी कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है. अब देखना है कि 4 जून को किसका मंगल होता है ?

किसका होगा मंगल ?
किसका होगा मंगल ? (ETV BHARAT)

उजियारपुर में नित्यानंद और आलोक मेहताः समस्तीपुर जिले की ही एक हॉट सीट उजियारपुर में दो दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नित्यानंद राय जहां जीत की हैट्रिक का दावा कर रहे हैं तो उन्हें इस बार कड़ी चुनौती दे रहे हैं आरजेडी के दिग्गज और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री आलोक मेहता. माना जा रहा है कि इस सीट पर बेहद की कांटे की टक्कर मानी जा रही है और बाजी किसी के पक्ष में भी जा सकती है.

समस्तीपुर में दो मंत्रियों की नाक की लड़ाई: बात समस्तीपुर लोकसभा सीट की करें तो यहां बिहार सरकार में जेडीयू कोटे के दो मंत्रियों की नाक की लड़ाई है. मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी ने जहां NDA समर्थित एलजेपीआर के टिकट पर चुनाव लड़ा है वहीं मंत्री महेश्वर हजारी के बेटे सन्नी चौधरी ने महागठबंधन समर्थित कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा है. अशोक चौधरी ने तो अपनी बेटी के लिए जमकर प्रचार भी किया , लेकिन जेडीयू में होने के कारण महेश्वर चौधरी ऐसा नहीं कर पाए.

किसका होगा मंगल ?
किसका होगा मंगल ? (ETV BHARAT)

वारिसों का भविष्य होगा तय !: बिहार सरकार के दो मंत्रियों के नाक की लड़ाई के साथ-साथ दोनों मंत्रियों के वारिसों का भी भविष्य 4 जून को आनेवाला परिणाम तय करेगा. पिछले लोकसभा चुनाव में समस्तीपुर से NDA ने बाजी मारी थी, लेकिन इस बार मुकाबला बेहद ही दिलचस्प है. अब शांभवी बाजी मारेंगी या फिर सन्नी के सिर पर सजेगा जीत का ताज, वो तो काउंटिग के बाद ही पता चल पाएगा.

कड़ी सुरक्षा के बीच 4 जून को काउंटिंगः बता दें कि समस्तीपुर में मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. 4 जून की सुबह 8 बजे से समस्तीपुर कॉलेज में मतगणना शुरू होगी. मतगणना को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गये हैं. इसके साथ ही कल दोनों सीटों पर खड़े 25 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला हो जाएगा.

ये भी पढ़ेंःसमस्तीपुर में 58.10% प्रतिशत हुआ मतदान, सवाल- सन्नी हजारी या फिर शांभवी चौधरी, आखिर किसका खुलेगा किस्मत का ताला? - Voting In Samastipur

समस्तीपुर में जीते कोई लेकिन दांव पर नीतीश के मंत्री पुत्र-पुत्रियों की प्रतिष्ठा, एक NDA से तो दूसरा महागठबंधन से ठोंक रहा ताल - lok sabha election 2024

उजियारपुर में 56 फीसदी हुई वोटिंग, नित्यानंद राय और आलोक मेहता में टक्कर, 4 जून को खुलेगा EVM का पिटारा - VOTING IN UJIARPUR

समस्तीपुरः2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजे आने में अब सिर्फ कुछ ही घंटे बचे है. 4 जून, मंगलवार की सुबह 8 बजे ईवीएम में कैद मत बाहर आएंगे और किसी के हिस्से खुशी तो किसी के हिस्से गम दे जाएंगे. समस्तीपुर जिले में भी कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है. अब देखना है कि 4 जून को किसका मंगल होता है ?

किसका होगा मंगल ?
किसका होगा मंगल ? (ETV BHARAT)

उजियारपुर में नित्यानंद और आलोक मेहताः समस्तीपुर जिले की ही एक हॉट सीट उजियारपुर में दो दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नित्यानंद राय जहां जीत की हैट्रिक का दावा कर रहे हैं तो उन्हें इस बार कड़ी चुनौती दे रहे हैं आरजेडी के दिग्गज और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री आलोक मेहता. माना जा रहा है कि इस सीट पर बेहद की कांटे की टक्कर मानी जा रही है और बाजी किसी के पक्ष में भी जा सकती है.

समस्तीपुर में दो मंत्रियों की नाक की लड़ाई: बात समस्तीपुर लोकसभा सीट की करें तो यहां बिहार सरकार में जेडीयू कोटे के दो मंत्रियों की नाक की लड़ाई है. मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी ने जहां NDA समर्थित एलजेपीआर के टिकट पर चुनाव लड़ा है वहीं मंत्री महेश्वर हजारी के बेटे सन्नी चौधरी ने महागठबंधन समर्थित कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा है. अशोक चौधरी ने तो अपनी बेटी के लिए जमकर प्रचार भी किया , लेकिन जेडीयू में होने के कारण महेश्वर चौधरी ऐसा नहीं कर पाए.

किसका होगा मंगल ?
किसका होगा मंगल ? (ETV BHARAT)

वारिसों का भविष्य होगा तय !: बिहार सरकार के दो मंत्रियों के नाक की लड़ाई के साथ-साथ दोनों मंत्रियों के वारिसों का भी भविष्य 4 जून को आनेवाला परिणाम तय करेगा. पिछले लोकसभा चुनाव में समस्तीपुर से NDA ने बाजी मारी थी, लेकिन इस बार मुकाबला बेहद ही दिलचस्प है. अब शांभवी बाजी मारेंगी या फिर सन्नी के सिर पर सजेगा जीत का ताज, वो तो काउंटिग के बाद ही पता चल पाएगा.

कड़ी सुरक्षा के बीच 4 जून को काउंटिंगः बता दें कि समस्तीपुर में मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. 4 जून की सुबह 8 बजे से समस्तीपुर कॉलेज में मतगणना शुरू होगी. मतगणना को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गये हैं. इसके साथ ही कल दोनों सीटों पर खड़े 25 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला हो जाएगा.

ये भी पढ़ेंःसमस्तीपुर में 58.10% प्रतिशत हुआ मतदान, सवाल- सन्नी हजारी या फिर शांभवी चौधरी, आखिर किसका खुलेगा किस्मत का ताला? - Voting In Samastipur

समस्तीपुर में जीते कोई लेकिन दांव पर नीतीश के मंत्री पुत्र-पुत्रियों की प्रतिष्ठा, एक NDA से तो दूसरा महागठबंधन से ठोंक रहा ताल - lok sabha election 2024

उजियारपुर में 56 फीसदी हुई वोटिंग, नित्यानंद राय और आलोक मेहता में टक्कर, 4 जून को खुलेगा EVM का पिटारा - VOTING IN UJIARPUR

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.